महिलाओ की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आसान ब्यूटी टिप्स

महिलाओ की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आसान ब्यूटी टिप्स

खूबसूरत दिखना आज के वक्त में हर किसी की प्राथमिकता हो गयी है, खासकर महिलाओ की| लेकिन खुबसूरत दिखना किसी एक चीज़ पर नहीं टिका है, इसके लिए आपका चेहरा, आपके बाल, आपकी आँखे सभी कुछ मायने रखता है|

जैसे की यदि आपका रंग तो गोरा है किन्तु यदि आपके चेहरे पर बहुत सारे मुहासे है तो यह आपके पूरे रूप को खराब कर देते है|

साथ ही यदि आपके नेन, नक़्शे आदि अच्छे है, बाल अच्छे है किन्तु यदि आपकी कमर पर बहुत चर्बी जम रही है तो आपकी पेर्सोनालिटी बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती| छोटी छोटी चीज़े भी हमारे सौंदर्य पर ग्रहण लगा देती हैं। इसलिए आज हम आपको छोटी-छोटी किन्तु महत्वपूर्ण बातें बता रहे है| आइये जानते है Beauty Tips for Women in Hindi, जिन्हें अपनाकर आप हमेशा स्मार्ट और सुंदर दिख सकती हैं।

यदि अब आप सोच रही होंगी की हम आपको महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने का बोलेंगे तो ऐसा कुछ नहीं है, आज हम आपको प्राकृतिक तरीको का इस्तेमाल बताएँगे, जिससे ना आपके बजट पर असर होगा और ना ही आपको किसी तरह के साइड इफेक्ट्स का टेंशन रहेगा|
 

Beauty Tips for Women in Hindi: प्राकृतिक तरीकों से खूबसूरती निखारें 

  Beauty Tips for Women in Hindi  

दांतों की खूबसूरती के लिए बेकिंग सोडा

आपने हमेशा देखा होगा की मुस्कुराते लोग सभी को पसंद आते है| क्योकि मुस्‍कुराहट चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है| लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब आपके दांत भी खूबसूरत हो| दांतों की खूबसूरती को बढाने में बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है|

प्रयोग के लिए अपने टूथ ब्रश पर नमक और बेकिंग सोडा लगाकर इससे अपने दांतों पर ब्रश करे और कुल्‍ला कर लें। कुछ दिनों में आपके दांतों का पीलापन दूर हो जायेगा और आपके दांत सफ़ेद चमकने लगेंगे|
 

टैनिंग के लिए हल्दी और निम्बू

हमारी त्वचा के धुप के संपर्क में आने से वो काली पड़ने लगती है| जिसे सन टैनिंग कहा जाता है| इससे निजात पाने के लिए आप हल्दी और निम्बू का इस्तेमाल कर सकती है|

प्रयोग के लिए एक कटोरी में चुटकी भर हल्दी पाउडर तथा निम्बू के रस के चार चम्मच डालें और हिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित हिस्सों पर लगाएँ और आधा घंटा लगा रहने दे| इससे आपकी त्वचा की सारी टैनिंग हट जाएगी| साथ ही यदि आपको टैनिंग नहीं भी है तब भी आप इसके पेस्ट को लगा सकते है, इससे आपकी त्वचा का रंग निखरेगा क्योकि निम्बू में त्वचा की रंगत निखारने के गुण होते है|
 

आप यह भी पड़ सकते है:- आकर्षक आँखों के लिए स्मोकी आई मेकअप टिप्स

 

सुन्दर आँखों के लिए ककड़ी का आई पैक

आँखे आपके चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। लेकिन दिन भर टीवी देखना, कंप्यूटर स्क्रीन पर ज्यादा समय काम करना आदि से आपकी आँखों का तेज कम हो जाता है, साथ ही आँखे थकी थकी दिखती है| ऐसे में ककड़ी से बना आई पैक आँखों को ठंडक तथा राहत देता है|

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस ककड़ी के दो स्लाइस काटकर आँखे बंद करके आँखों पर कुछ देर रखे और बाद में ठन्डे पानी से आँखे धो ले| और ककड़ी को इस्तेमाल से पहले फ्रीज में रखे, ठंडी ककड़ी के इस्तेमाल से आपकी आँखों को ठंडक मिलेगी|
 

खुबसूरत लहराते बालो के लिए नारियल तेल

सुन्दर, मुलायम, चमकदार बाल सभी को आकर्षक बनाते हैं। बालों की चमक को बरकरार रखने के लिए बालों की अच्छी देखभाल जरुरी है| जिसके लिए नारियल तेल से किफायती कुछ भी नहीं है। Benefits of Coconut Oil for Hair लाजवाब है| इसके लिए शैंपू करने से 1 दिन पहले रात को गुनगुने नारियल तेल से चम्पी करे| नारियल तेल से आपके बाल मजबूत और सिल्की होते है| इससे बालो में चमक भी आती है|  

झुर्रिया हटाने के लिए फेस पैक

उम्र के बढ़ने पर झुर्रिया आना आम बात है, लेकिन आजकल बेहद ही कम उम्र में लोगो को झुर्रिया आने लग जाती है, जो उन्हें उम्र से ज्यादा का दिखाती है| चेहरे से झुर्रिया हटाने ले लिए एंटी एजिंग फेस पैक लगाना चाहिए| इनसे आपकी त्वचा में लचीलापन बढ़ता है और कसावट आती है|  

ब्लैकहैड से निजात दिलाये टमाटर

आजकल के अधिकतर युवाओ में ब्लैकहैड की समस्या देखने को मिलती है| इस समस्या से निजात पाने के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद है| दरहसल टमाटर में मौजूद विटामिन सी और पोटैशियम, स्किन के पोर्स पर जमी गंदगी हटा देते है| प्रयोग के लिए पके टमाटर को मैश कर लें और इसमें ओटमील और दही मिक्स करें| 5-7 मिनट इसे चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से धो लें| 1-2 हफ्ते में ही आपको फरक महसूस होने लगेगा|   ऊपर आपने जाना Beauty Tips for Women in Hindi. आप भी ऊपर दिए गए तरीको को अपनाकर खुद का सोंदर्य बढ़ा सकती है| साथ ही साथ आपके शरीर का छरहरा होना भी आपके सौन्दर्य को बढ़ाने में सबसे मुख्य स्थान रखता है| इसके लिए व्यायाम अत्यंत आवश्यक है|
Subscribe to