Color Eye Liner: हर फंक्शन के लिए परफेक्ट और लगाना भी आसान

Color Eye Liner: हर फंक्शन के लिए परफेक्ट और लगाना भी आसान

आजकल फैशन की दुनिया में आईलाइनर का क्रेज बहुत बढ़ गया है। पहले अधिकतर महिलाएं काले रंग का ही आईलाइनर ज्यादा उपयोग करती है। क्योंकि उन्हें लगता है की यह सब ड्रेसेस पर सूट करेगा और फेस का लुक भी अच्छा रहेगा।

आपको बता दे की अब काले रंग के आईलाइनर के मुकाबले लड़किया कलर वाले लाइनर ज्यादा पसंद कर रही है। युवाओं में इनका चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है, खासकर कॉलेजों में।

आजकल बाजार में कई कलर्स के आईलाइनर उपलब्ध है। जिसे आप अपने आँखों के अनुसार भी उपयोग कर सकती है। पार्टी हो या कॉलेज में कोई फंक्शन हो, कलर आईलाइनर आपको फंकी और आकर्षक लुक देगा।

कलर आईलाइनर आपकी आँखों को किस तरह आकर्षक बना सकता है उसके लिए जानते है Color Eye Liner और इसे लगाने के तरीके के बारे में।

Color Eye Liner: इसका चुनाव कैसे करे और लगाने का तरीका

How-to-Apply-Color-Eye-Line

कैसे लगाए कलर आईलाइनर?

  1. कलर आईलाइनर को लगाने के लिए इसकी शुरुआत पलकों के कोने से करे।
  2. ऐसा इसलिए यदि आप अंदर के कोने से इसे लगाना शुरू करेंगे तो लाइन मोटी भी बन सकती है। जिससे अच्छा लुक नहीं आएगा।
  3. लाइनर को कोने से ही शुरू करे और फिर एक बैलेंस्ड लुक लाने के लिए अंदर की ओर की रेखा को पतली ही रखे।

कलर आईलाइनर से जुड़ीं अन्य जानकारी

  • यदि आपको आईलाइनर लगाने में थोड़ी कठिनाई आती है तो पेन्सिल कलर लाइनर का भी उपयोग कर सकती है। यह लिक्विड आईलाइनर की तुलना में आसानी से लग जाती है।
  • ध्यान रहे की जब भी आप कलर आईलाइनर लगाती है तो उसे या तो पलकों के ऊपरी हिस्से पर लगाए या फिर निचले हिस्से पर।
  • इसे पलकों के दोनों तरफ न लगाए क्योंकि कलर आईलाइनर ज्यादा अट्रेक्टिव होते है इसलिए इसको कम मात्रा में ही लगाना चाहिए।
  • आप चाहे तो हलके रंग के ग्लिटर वाले आईलाइनर का भी उपयोग कर सकती है।
  • जब भी आप कलर आईलाइनर का चुनाव करे तो अपने स्किन टोन के मुताबिक ही कलर चुने। साथ ही आप अपनी ड्रेस के अनुसार भी कलर चुन सकती है।

आँखों के मुताबिक चुन सकती है कलर आईलाइनर

आँखों का रंग ग्रे

  • ग्रे कलर की आँखों के लिए रेडिश ब्राउन आईलाइनर का उपयोग करना अच्छा रहेगा।
  • इसे लगाने के बाद आँखों को एक अलग लुक मिलेगा।

ब्राउन आँखों के लिए

  • ब्लू कलर के आईलाइनर का उपयोग इस तरह की आँखों के लिए अच्छा होता है।
  • ये कलर सभी को आपकी ओर आकर्षित करेगा।

हेजल वाली आँखों के लिए

  • ऐसी आँखों के लिए आप या तो काले रंग का आईलाइनर या फिर मैटेलिक गोल्ड आईलाइनर का उपयोग कर सकती है।
  • पार्टी के लिए गोल्डन कलर का आईलाइनर भी प्रयोग कर सकती है।
Subscribe to