Contraceptive Pill for Men: अब आएगी पुरुषों के लिए गरभनिरोधक दवाएं

Contraceptive Pill for Men: अब आएगी पुरुषों के लिए गरभनिरोधक दवाएं

जब भी हम फैमली प्लानिंग या गरभनिरोध की बात करते हैं तो इसके लिए महिलाओं की तरफ देखते हैं। अलग अलग तरह की गर्भनिरोधक गोलियां (Pregnancy Pills) सिर्फ महिलाओं के सेवन के लिए हीं क्‍यों बनती है जबकि परिवार नियोजन तो एक तरह से स्‍त्री-पुरुष दोनों की हीं साझा जिम्‍मेदारी होती है।

इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर अब मार्केट में पुरुषों के सेवन के लिए भी हर प्रकार से सुरक्षित और बिना किसी साइड इफेक्ट के Male Birth Control Pill आ गई हैं। इन दवाइयों को कई अलग अलग देशों के वै‍ज्ञानिकों ने शोध कर के बनाया।

परिवार नियोजन में पुरुष को भी महिलाओं की तरह हीं बराबर भूमिका निभानी चाहिए और इसी सोच को आगे बढाने के लिए इन दवाइयों का निर्माण किया गया है। और मार्केट में पुरुषों के लिए बनाई गई ये कॉन्ट्रासेप्टिव पिल मिलने लगी।

विश्व के अलग अलग देशों में ऐसी पुरुष गर्भनिरोधक गोलियों पर शोध जारी है और जल्द हीं ये दवाये मार्केट में भी उपलब्ध हो जायेंगी। आज के इस लेख में हम जानेंगे ऐसे हीं कुछ दवाइयों के बारे में जिसका सेवन पुरुष करते है परिवार नियोजन के लिए। पढ़ें Contraceptive Pill for Men.

Contraceptive Pill for Men: पुरुषों के लिए भी आने वाले हैं गरभनिरोधक दवाएं

Contraceptive-Pill-for-Men-in-Hindi

क्या कहता है पुरुषों के गर्भनिरोधक गोली पर किया गया नया शोध

  • औरतों के लिए मार्केट में उपलब्ध गर्भनिरोधक गोली के जैसे अब पुरुषों के लिए भी ऐसी नई गोलिया जल्द उपलब्ध होने वाली हैं।
  • बता दें की कुछ शोधकर्ताओं ने नए यौगिक की खोज की है, यह यौगिक शुक्राणुओं के फ्लो पर कंट्रोल रख सकता है। इसके माध्यम से निषेचन की क्षमता को घटाया जा सकता है।
  • इसी यौगिक का उपयोग करके अब पुरुषों के लिए भी परिवार नियोजन की गोली तैयार की जा रही है जिससे आबादी को नियंत्रण में रखने के लिए मदद मिल सकती है।
  • शुक्राणुओं के फ्लो को कम कर देने वाले इस ईपी055 नामक यौगिक के सेवन से हार्मोन पर किसी प्रकार का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • जर्नल पीएलओएस वन में छपी इस नए शोध में ऐसा दावा किया गया है कि इस यौगिक से पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली बनाई जा सकती है जिससे जन्म दर को कंट्रोल किया जा सकता है और इसका किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है।
  • जहाँ तक बात वर्तमान की करें तो पुरुषों के लिए कंडोम और नसबंदी करवा लेने जैसे उपाय पहले से उपलब्ध हैं।
  • परीक्षण के तौर पर इस नए यौगिक का उपयोग नर बंदरों पर किया जा चुका है और इस परिक्षण में किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।

पहले भी हुए हैं शोध

  • आने वाली है। नए शोध के पहले भी इस विषय पर कई शोध हो चुके हैं। एक ऐसा हीं शोध इस्राइली वैज्ञानिकों के एक समूह भी किया था।
  • इस्राइली वैज्ञानिकों ने एक कॉन्ट्रासेप्टिव पिल तैयार कर लेने का दावा किया था, उनके अनुसार इस पिल की मुख्य बात यह थी की जहां बाकी दवाइयां हर रोज लेनी पड़ती हैं, वहीं इस दवा के बारे में कहा गया की इसे तीन महीने में सिर्फ एक बार ही लेना पड़ेगा।
  • इस दवा की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है और यह गर्भ को रोकने में भी सौ फीसदी उपयुक्त साबित हुई। दरअसल, यह पिल केमिकल तरीके से स्पर्म को कुछ महीने के लिए नकारा बना देती है।

अमेरिका में हुआ एक और शोध

  • अनचाहे गर्भ से बचे रहने के लिए पुरुषों के उपयोग करने वाले दवा पर कुछ और परियोजनाओं पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।
  • इन्हीं में से एक हैं एच2-गैमेनडैजोल जो पुरुषों के स्पर्म को अच्छे से ग्रो नहीं करने देता है।
  • आमतौर पर अपरिपक्व शुक्राणु टेस्टिस में इंटर करने के बाद अपना पूरा रूप लेते हैं, लेकिन एच2-गैमेनडैजोल इन्हें पूरी तरह विकसित हीं नहीं होने देता है और वैसे हीं रोक देता है।
  • अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर में प्रसिद्द वैज्ञानिक जोसफ ताश कहते हैं, "यदि शुक्राणु ना हो तो अंडाणु कभी भी उर्वर नहीं हो सकता।"
  • वैज्ञानिक ताश इस प्रोजेक्ट पर साल 2001 से काम कर रहे हैं।
  • इसके अलावा दूसरा संभावित कंपाउंड जेक्यू1 है जो पुरुशोने के शरीर को हीं शुक्राणु निर्मित करने की दशा में जाने से पहले हीं रोक देगा।
  • अनुसंधानकर्ताओं को अभी हालांकि इस जेक्यू1 मॉलिक्यूल की उस स्पेशल किस्म का पता लगाना बाकी है जिससे टेस्टिकल प्रोटीन पर बिना किसी दुष्प्रभाव के काम किया जा सकेगा।
  • वैसे इस दवा को फिलहाल बाजार में उपलब्ध होने में अभी बहुत साल और लग सकते हैं।

कुछ शोध नाकामयाब भी हुए

  • मेल कॉन्ट्रासेप्टिव को तैयार करने की इन कोशिशों में ज्यादातर को अब तक कोई खास कामयाबी नहीं मिली है। इन शोध में बहुत सारे Birth Control Side Effects देखने को मिले।
  • कुछ शोधकर्ता वैज्ञानिक हार्मोस के साथ इसका टेस्ट कर रहे हैं, लेकिन इसका अनुभव करने वाले लोगों ने तनाव और सेक्स की इच्छा की कमी जैसे कुछ साइड इफेक्ट्स की शिकायत भी आई है।
  • ऐसे में इजराइली वैज्ञानिक द्वारा बनाई गई तिमाही पिल और ईपी055 नामक यौगिक का निर्माण एक बडी कामयाबी मानी जा रही है।
  • हाल हीं में हुए एक सर्वे के अनुसार अगर ऐसी पिल हर रोज लेनी पडे तो महिलाएं गर्भनिरोध का काम पुरुषों पर छोडना जरा भी पसंद नहीं करेंगी।

आज के इस लेख में हमने जाना पुरुषों के लिए आने वाले कुछ कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के बारे में जिसका अलग अलग शोधकर्ताओं ने निर्माण किया है। हालांकि ये सब कुछ अभी शुरूआती स्तर पर है पर जब ये बाजार में उपलब्ध होगा तब ये एक क्रांतिकारी बदलाव होगा और पुरुष भी इनका सेवन कर के परिवार नियोजन का भार उठा सकेंगे और सिर्फ महिलाओं पर छोड़ना बंद कर देंगे।

Subscribe to