Deepika Padukone Hairstyle: जानिये दीपिका पादुकोण के हेयर स्टाइल के राज

Deepika Padukone Hairstyle: जानिये दीपिका पादुकोण के हेयर स्टाइल के राज

दीपिका पादुकोण आज न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा प्रसिद्द हो चुकी हैं। बॉलीवुड में तो उन्होंने अपना लोहा मनवाया हीं है पर अब वो हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर रही हैं।

दीपिका खूबसूरत होने के साथ साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं। पिछले करीब दस साल से फिल्मों में काम कर रहीं दीपिका की स्टाइल स्टेटमेंट हर तरफ छाई रहती है।

दीपिका की स्टाइल को उनका मेकअप और स्टाइलिश कपडे तो बनाते हीं हैं पर सबसे ज्यादा चर्चा में उनका हेयर स्टाइल रहता है। Deepika Hairstyle लडको को तो पसंद आते हीं है साथ हीं साथ लड़कियां भी ये बहुत पसंद करती है और वो भी अपने बालों को दीपिका की तरह स्टाइल करती है।

आज के इस लेख में हम दीपिका द्वारा अपनाए गए कुछ अच्छे हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़ कर आप भी अपने बालों को दीपिका की तरह स्टाइल कर सकती हैं। पढ़ें Deepika Padukone Hairstyle.

Deepika Padukone Hairstyle: दीपिका पादुकोन के स्टाइलिश हेयरस्टाइल

Deepika-Padukone-Hairstyle-in-Hindi

आपको जब कहीं बाहर जाना होता है या फिर किसी फंक्शन पार्टी में जाना होता है तो आप अपने कपड़ों का तो ख्याल रखते हीं हैं पर सबसे पहले आप अपने हेयरस्टाइल के बारे में सोचने लगते हैं। इस बात का भी ख्याल रखना होता है कि आपका लुक उस फंक्शन या पार्टी के माहौल के हिसाब से हीं हों। ऐसे में नये नए हेयरस्टाइल को कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आपकी इसी मुश्किल को दीपिका पादुकोण खत्म कर सकती हैं। आइये जानते हैं दीपिका पादुकोण के कुछ आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के बारे में जिन्हे कैरी करना काफी आसान भी होता हैं।

वाटरफॉल हेयरस्टाइल

  • यह हेयरस्टाइल आपके आफिस जाने वाली और कॉलेज गर्ल्स दोनों हीं के लिए एक परफेक्ट हेयरस्टाइल माना जाता है।
  • आपका फेस लुक भारतीय हो या पाश्चात यह हेयरस्टाइल आपको ओपन बालों के संग एक एलीगेट और बहुत हीं स्टाइलिश लुक प्रदान करेगा। आप इस वाटरफॉल लुक को भी कैरी कर सकती है।
  • Deepika Padukone Haircut के साथ ये स्टाइल आपको जबरदस्त लुक देग।

फ्रंट पफ के साथ हाई पोनी टेल

  • दीपिका पादुकोण की यह हेयरस्टाइल एक कैजुअल हेयरस्टाइल है जो काभी स्टाइलिश भी है।
  • अगर आप किसी सेमी-फार्मल पार्टी के जा रहे हों तो यह आपके लिए एक बेहतर आप्शन हो सकता है।
  • यह वेस्टर्न और इंडियन ड्रेसेज दोनो के साथ एकदम परफेक्ट लगेगा। मतलब ये Deepika Padukone Hairstyle in Saree और साथ भी वेस्टर्न लुक में भी फवेगा।

पाटिंग के साथ सॉफ्ट कर्ल लुक

  • अगर आपके पास ज्यादा वक़्त नहीं है अपने हेयर को स्टाइल करने के लिए तो आप थोड़े समय और बहुत कम मेहनत में भी गलैमरस और सेक्सी लुक पा सकती है।
  • इसके लिए दीपिका पादुकोण की यह हेयरस्टाइल बिल्कुल सही रहेगी आपके लिए।
  • कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी ड्रेस कैसी भी हो मैसी हो या फिर शर्ट ड्रेस हो दीपिका का साइड मांग के साथ यह सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल आपको एक गलैमरस और सेक्सी लुक देगा।
  • इसके अलावा आप इस कर्ली लुक के लिए मीडिल या फिर साइड पाट्रिग के साथ वाली कर्ली लुक को भी ट्राय कर सकती हैं।

ट्रेडिशनल बन हेयर स्टाइल

  • अगर अपने एक डिसेन्ट और बड़ी हीं क्लासी लुक के साथ आस पास के सभी लोगों के नजरो में छा जाना चाहती है तो यह हेयरस्टाइल आपको एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए।
  • किसी शादी का उत्सव हो या फिर कोई और आकेजन हो इन पर साड़ी के साथ पारम्परिक बन स्टाइल आपको एक एलीगेंट लुक दे सकता है आपको यह जरूर ट्राय करना चाहिए हैं।

फिशटेल

  • फिशटेल हेयर स्टाइल भी दीपिका अक्सर अपनाती रहती है जो उनको स्टाइलिश लुक दे देता है।
  • आप भी चाहें तो फिशटेल के साथ एक सिंपल और स्टाइलिश लुक को अपना सकती हैं ।
  • इसे हेयर स्टाइल को आप इंडियन तथा वेस्टर्न वेयर दोनों के साथ कैरी कर सकती है।
  • यह हेयरस्टाइल आपके अंदर को स्वैग को बाहर निखार कर लाता है और भीड़ में अलग पहचान दिलवाता है।
  • दोस्तो के साथ मस्ती करनी हो या फिर कैजुअल आउटिंग हो यह हेयरस्टाइल दोनो हीं जगह पर एकदम फिट होता है।

हाफ अप हाफ डाउन

  • इस स्टाइलिश हेयरस्टाइल को आप मीडिल पाटिंग, फ्रंट बैग्स या फिर पफ के साथ भी आराम से कैरी कर सकती है।
  • यह Deepika Padukone Hair Bun है, दीपिका और भी कई तरीके से हेयर बन बनती है पर ये उन्हें ज्यादा पसंद है।
  • इस हेयर स्टाइल को एक सामान्य लेकिन बड़ा हीं स्टाइलिश हेयरस्टाइल माना जाता है। इसे आप कॉलेज, पार्टी या फिर office आदि जाते समय भी कैरी कर सकती हैं।

टॉप नाट बन

  • इस हेयरस्टाइल के साथ आप एक क्लासी तथा ग्लैमरस लुक को अडॉप्ट कर सकती है।
  • अगर इसके लिए अपने बालों को खुला नहीं रखना चाहती है तो आप टॉप नाट बन का स्टाइल कैरी कर के रह सकती है यह आपके लिए बेहतर होगा।

मैसी हेयरस्टाइल

  • मैसी हेयरस्टाइल सिर्फ दीपिका हीं नहीं बल्कि बहुत सारी अभिनेत्रियाँ कैरी करती है, यह आपको स्टाइलिश के साथ साथ क्यूट लुक देगा।
  • इस आपको थोडा अलग अलग तरीके से कैरी करन चाहिए।
  • किसी भी पार्टी तथा फंक्शन के लिए इस हेयर स्टाइल को एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है।

रेट्रो लुक हेयस्टाइल

  • रेट्रो लुक पुराने जमाने में इस्तेमाल किये जाने वाले हेयर स्टाइल होते हैं, दीपिका ने कई मौके पर इस हेयर स्टाइल को कैरी किया है और वो इसमें बहुत खूबसूरत भी लगी हैं।
  • अगर आप भी अपनी हेयरस्टाइल के साथ कुछ नया और बिलकुल अलग ट्राय करना चाहती है तो आप भी रेट्रो लुक को अपना सकती है।
  • यह आपको पुराने जमाने की अभिनेत्रियों का क्लासिक लुक प्रदान करेगा।

आज के इस लेख में हमने आपके बॉलीवुड की स्टाइल डीवा Deepika Padukone Hair Care के बारे में बताया। हमने इस लेख में ऐसे कई हेयर स्टाइल के बारे में बताया जिसे दीपिका ने कैरी किया था। अगर आप भी अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहती हैं तो आप इन हेयर स्टाइल को भी एक बार ट्राय कर के जरूर देखें। ये हेयर स्टाइल आपको बिलकुल अलग और एलीगेंट लुक देंगे और आपको भीड़ से अलग पहचान देंगे।

Subscribe to