Heart Blockage Ka Desi Ilaj: अचूक घरेलु उपायों के मदद से रखे अपने हृदय को स्वस्थ
आज हम आपको बतायेंगे किस तरह आप घरेलू इलाज से भी Heart Block को खत्म कर सकते है। दोस्तों ऐसे कई सारे देसी इलाज होते है जो आपकी बीमारी को खत्म कर देते है ऐसे ही हार्ट ब्लोकेज के लिए भी आपको हमेशा एलोपेथिक मेडिसिन लेने की आवश्यकता नही है आप कुछ ऐसे देसी इलाज भी अपना सकते है जिससे आपकी हार्ट ब्लोकेज की परेशानी खत्म हो सकती है।
आज कल हर आयु वर्ग के लोगो में आपको हार्ट ब्लोकेज की बीमारी देखने को मिल जाती है। यहाँ तक की युवा वर्ग में भी हार्ट ब्लॉकेज बढकर सामने आने लग गया है। ऐसे में इससे बचाव की जरूरत पड़ती है।
आइये पहले हम ये जान लेते है की ये हार्ट ब्लोकेज होता क्या है? जब हमारे रक्त में एसिडिटी बढने लग जाती है तो हमारे दिल की नलियों में ब्लोकेज होना चालू हो जाता है। हृदय की नालियां ब्लॉक होने के कारण ही हार्ट अटैक होता है और नालियों के ब्लॉक होने में एसिडिटी की भूमिका सबसे ज्यादा होती है।
सामान्यत एसिडिटी दो प्रकार की होती है एक तो पेट की एसिडिटी जो आमतौर पर आपको गलत खानपान से हो जाती है पर जब यही एसिडिटी बढकर रक्त तक आ जाती है तो इसे रक्त एसिडिटी कहते है जिसके कारण हृदय की नलिया ब्लॉक होने लग जाती है और जब ये रक्त एसिडिटी हृदय की नलियों से निकल नही पाती है, वही ब्लॉक हो जाती है तो इसी के कारण हार्ट फेल हो जाता है। यही कारण होता है हार्ट ब्लोकेज का और इसी के कारण किसी को भी हार्ट अटैक कभी भी आ जाता है। जानते है Heart Blockage Ka Desi Ilaj.
Heart Blockage Ka Desi Ilaj: जाने इसके लक्षण और असरकारी उपचार के बारे में
हार्ट ब्लोकेज के लक्षण:
- जब भी पहले लेवल पर आपको हार्ट ब्लोकेज होता है तो इसके आपको कुछ खास लक्षण नही दिखाई देते है।
- वही जब दूसरे और तीसरे लेवल पर हार्ट ब्लोकेज होता है तो आपके दिल की धड़कन निश्चित समय अन्तराल पर न होकर रुक रुक कर होती है। साथ ही आपको कभी कभी चक्कर आना, अचानक बेहोश हो जाना, सीने में अचानक जोर से दर्द होना ये लक्षण देखने को मिल सकते है।
- पहले और दूसरे लेवल में हार्ट ब्लोकेज आसानी से रिकवर किया जा सकता है परन्तु तीसरे लेवल के हार्ट ब्लोकेज में मरीज़ को तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है क्योंकि तीसरा हार्ट ब्लोकेज बहुत ही ज्यादा घातक और रिस्की होता है।
Heart Block Treatment: हार्ट ब्लोकेज के देसी इलाज
पीपल के पत्ते
पीपल के पत्ते हार्ट ब्लोकेज को दूर करने में बहुत ही कारगर होते है।
उपयोग विधि
- आप 15 से 20 पीपल के पत्ते ले लीजिये।
- पत्ते ऐसे होना चाहिए जो हरे, कोमल और पूरे पत्ते हो कटे-फटे न हो और न ही पीले पत्ते हो।
- अच्छे पत्ते लेकर सभी पत्तों के ऊपर और नीचे का थोड़ा भाग कैंची की मदद से काट लीजिये।
- सभी पत्तों के बचे हुए भाग को पानी में अच्छे से धो ले और इन पत्तों को एक गिलास पानी डालकर बर्तन में उबलने के लिए रख दे
- जब पानी एक तिहाई बच जाये तब गैस बंद कर दे और पानी को ठंडा कर के छलनी से छान ले।
- अब एक दिन में कम से कम 3 बार इसका सेवन करे।
- खाली पेट सेवन न करे कुछ भी हल्का फुल्का खा कर ही इस काढ़े को ले। ये एक बहुत ही असरदार काढ़ा होता है जो हार्ट ब्लोकेज को दूर कर देता है।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर भी हार्ट ब्लॉकेज को दूर करने के लिए लाभकारी होता है।
उपयोग विधि
- एक कप एप्पल साइडर विनेगर, एक कप अदरक का रस, एक कप लहसुन का रस और एक कप निम्बू का रस इन सभी को मिलाकर गैस पर उबलने के लिए रख दे।
- इसे तब तक उबलने दे जब तक ये तीन कप न बचे उसके बाद अब इसे ठंडा होने के लिए रख दे।
- जब ये मिश्रण पूरी तरह से ठंडा हो जाये तो इसमें तीन कप नेचुरल शहद मिला दीजिये।
- अब इस मिश्रण को हर दिन एक गिलास गरम पानी के साथ एक चम्मच सेवन करे। ये मिश्रण हार्ट ब्लोकेज का रामबाण इलाज है।
- इसके नियमित सेवन से आपको हार्ट अटैक की कभी भी समस्या नही रहेगी।
अर्जुन की छाल
अर्जुन की छाल भी हार्ट ब्लॉकेज को दूर करने में उपयोगी होती है।
उपयोग विधि
- अर्जुन की छाल को एक गिलास पानी में अच्छे से डालकर उबालिए।
- जब पानी आधा रह जाये तब गैस बंद कर दे और इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिये।
- अब इसे सुबह और शाम को खाली पेट पियें।
- ये बहुत ही लाभकारी होता है हार्ट ब्लोकेज की समस्या में।
लहसुन
लहसुन घरो में आसानी से मिल जाती है और यह हार्ट की समस्या को दूर करने के लिए फ़ायदेमंद भी होती है।
उपयोग विधि
- 4-5 कलियाँ लहसुन की हर रोज़ सुबह सेवन करे।
- ये हार्ट के लिए बहुत उपयोगी होती है।
- लहुसन में एंटी फंगल, एंटी वायरल व एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो हमारे हार्ट में ब्लोकेज नही होने देते है।
तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्ते का सेवन करना वैसे तो हर बीमारी में बहुत अच्छा रहता है।
उपयोग विधि
- आप 20-25 तुलसी के पत्ते लेकर उसका रस निकाल ले और उसमे एक निम्बू का रस निकाल कर मिला ले।
- साथ ही थोड़ी सो शहद मिलाकर इनका सेवन करे तो ये बहुत फ़ायदेमंद रहता है हार्ट ब्लोकेज को दूर करने के लिए।
Heart Blockage Treatment Without Surgery के अन्य उपाय
लौकी का जूस:
- लौकी का जूस सेहत से जुड़ी सभी बिमारियों के लिए बहुत अच्छा होता है।
- इसलिए सिर्फ हार्ट के मरीज को ही नही बल्कि सभी को स्वस्थ्य रहने के लिए लौकी का जूस का सेवन ज़रुर करना चाहिए।
सफेद मिर्च:
- खाने में सफेद मिर्च का सेवन करना भी लाभकारी रहता है इससे हार्ट ब्लोकेज की समस्या धीरे धीरे खत्म होती है।
दाल चीनी:
- दालचीनी को पीसकर पानी में मिलाकर इसका रस पीये। दाल चीनी में मौजूद ओक्सीडाइजिंग गुण हार्ट ब्लोकेज की समस्या को खत्म करने में बहुत सहायक होता है।
पैदल चलना:
- रोजाना सुबह शाम पैदल चलना बहुत अच्छा होता है सभी के लिए खासकर हार्ट के मरीज के लिए प्रतिदिन पैदल चलना बहुत लाभकारी रहेगा।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल:
- अगर आप हार्ट ब्लोकेज से बचे रहना चाहते है तो अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखे।
- अचानक ब्लड प्रेशर का बहुत ज्यादा बढना या कम होना नुकसानदायक हो जाता है।
वजन:
- वजन का नियंत्रण में रहना बहुत लाभकारी होता है। हार्ट ब्लोकेज में हार्ट के मरीज को अपने वजन को बहुत ज्यादा बढने नही देना चाहिए।
- वैसे स्वस्थ्य जीवन के लिए सभी को अपने वजन को नियंत्रण में रखना अत्यंत आवश्यक है।
तनाव से दूर रहे:
- हार्ट ब्लोकेज से बचे रहने के लिए तनाव को कभी भी बहुत ज्यादा हावी न होने दे।
- किसी भी परिस्थिति में बहुत ज्यादा तनाव में न आये। हार्ट को स्वस्थ्य रखने के लिए तनाव को दूर रखना बहुत आवश्यक होता है।
आज के लेक में आपने हार्ट ब्लॉकेज के समस्या से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते जानी। अगर आप इस समस्या से ग्रसित हैं तो लेख में बताएं उपायों का सेवन ज़रूर करें।