Home Facial Tips in Hindi - अब घर पर ही करें फेशियल

Home Facial Tips in Hindi - अब घर पर ही करें फेशियल

आज के वक्त में हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिये वह फेशियल करवाती है| फेशियल आपकी त्वचा को साफ और मुलायम बनाने के साथ-साथ आपके चेहरे की मृत त्वचा को हटाकर उसमे नमी प्रदान करता है, जिससे आपका चेहरा दमकता हुआ दिखाई देता है।

इसलिए लड़कियाँ फेशियल करवाने के लिये पार्लर जरुर जाती है। लेकिन पार्लर में इस्तेमाल किए जाने वाले फेशियल बहुत महंगे होते हैं और इसके अलावा घर से बाहर निकलते ही हमें धूल-मिट्टी और प्रदूषण का सामना भी करना पड़ जाता है। जिसके चलते चेहरा अच्‍छा होने के बजाए और ज्‍यादा खराब होता चला जाता है।

इसलिए बेहतर होगा की आप घर ही फेशियल कर ले। तो आइये जानते है Home Facial Tips in Hindi. यहाँ  दिए गए कुछ सरल चरणों को अपनाकर आप घर पर अपने आप फेशियल कर सकते हैं|

जानिए फेशियल करने के तरीके


Home Facial Tips in Hindi

क्लीनिंग

किसी भी फेशियल को स्टार्ट करने से पहले चेहरे को क्लीन करना बेहद जरुरी है| ताकि चहरे पर मौजूद गंदगी हट जाये। इसके लिये ठंडा दूध प्रयोग करें और फिर कपड़े से साफ करें। कई लोगों की स्‍किन काफी संवेदनशील होती है, इसलिये उस पर कोई चीज काम नहीं करती। ऐसे में क्‍लींजर बनाने के लिये आपको ऑलिव ऑयल, जोजोबा ऑयल या फिर कैस्‍टर ऑयल का प्रयोग करना चाहिये।

स्‍क्रबिंग

फेशियल के दूसरे चरण में चेहरे पर स्‍क्रबिंग करते है इससे चेहरे पर मौजूद डेड सेल्‍स खत्म हो जाते हैं। स्‍क्रब बनाने के लिये बादाम को पीस लें और उसमें दूध डालें। अब अपने हाथों से गोलाई में स्‍क्रब करें। फिर गीली रुई से चेहरा साफ़ कर ले। स्‍क्रब बनाने के लिये ओटमील और दही भी प्रयोग की जा सकती है। आप यह भी पढ़ सकते है:– दही फेस पैक से चेहरा बनाये चमकदार और स्वस्थ

भाप ले

हमारे चेहरे को साफ़ करने के लिए उस पर से ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स हटाना भी जरुरी है| इसे हटाने के लिये चेहरे पर गरम पानी का भाप लें। इस के बाद ब्‍लैकहेड्स निकालने वाले टूल का इस्‍तमाल करें। आप भाप लेते वक्त उसमे निम्बू की कुछ बुँदे भी दाल सकती है।

ब्लीचिंग

अपने चेहरे पर शहद रगडे़। शहद एक ब्‍लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और इसे 10 मिनट लगाए रखें। इससे त्‍वचा साफ हो जाती है। आप इसके लिए पापाया का इस्तेमाल भी कर सकते है।

फ्रूट फेशियल

फ्रूट फेशियल करने के लिए एक पका केला लेकर उसे मसल लें, उसमे नींबू का रस और 1 चम्‍मच शहद मिक्‍स करें। इसे मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। केला मौजूद न होने पर आप टमाटर का इस्तेमाल भी कर सकते है।

मास्‍क लगाएं:-


चंदन और बादाम

मास्क बनाने के लिए हल्दी, चंदन और बादाम ले। एक कप आटे में दो चम्मच हल्दी, दो चम्मच चंदन, दो चम्मच बादाम का तेल और थोड़ा पानी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें। इसे उतारते समय चेहरे की मसाज करें। ये पैक उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक हैं जिन्हें पिंपल की शिकायत रहती है।

बेसन

आप बेसन के आटे में कच्चा दूध मिलाकर उसका भी पैक लगा सकती हैं| दूध की जगह गुलाबजल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

गाजर

गाजर को कस के उसमे दो चम्मच पाउडर का दूध मिलाएं। इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे त्वचा निखरी और खिली-खिली दिखती है। चेहरा धोने के बाद मॉश्चराइजर जरूर लगाएं।

अंडा और शहद

एक अंडे के पीले भाग को एक चम्मच शहद(Honey) के साथ मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। ये झुर्रियों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। इससे रुखी त्वचा मुलायम हो जाती है।

मॉइस्‍चराइजर

पैक लगाने के बाद चेहरे की त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिए चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगाना जरुरी है। इसके लिए आप एक  खीरा ले कर उसे घिस लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। फिर 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। अब अपने चेहरे को हाथों की थपकी मार कर पोंछ लें।

इस बात का ध्यान दे की फेशियल की इस प्रोसेस के बाद आप साबुन का इस्तेमाल ना करे|

Subscribe to