अपनी जांघो को गोरा बनाने के लिए अपनाये यह घरेलु नुस्खे

अपनी जांघो को गोरा बनाने के लिए अपनाये यह घरेलु नुस्खे

गोरी और मुलायम त्वचा की चाहत हर किसी की होती है। हर कोई चाहता है की उसकी सर से लेकर कर के पैर तक की त्वचा सुन्दर हो| लेकिन अक्सर देखा गया है की लोगो के चेहरे और हाथो की त्वचा तो बहुत अच्छी होती है, लेकिन जब उनके जांघो की बात की जाये तो वो बहुत ही काली होती है|

दरहसल इसके पीछे का कारण यह है की चेहरे को गोरा बनाने के लिए लोग बहुत से तरीके अपनाते है, जैसे चेहरे पर उबटन लगाना या स्किन केयर क्रीम लगाना आदि| चेहरे की सुंदरता पर ज्यादा ध्यान देने के कारण, इसका रंग बाकि अंगो की अपेक्षा बहुत गोरा होता है। वही इसके बिलकुल विपरीत उनके जांघो और अन्य हिस्सों का रंग काला दिखाई देता है।

ऐसे में जब छोटे मॉडर्न ड्रेस पहनने की जरुरत पढ़ती है तो उन्हें बहुत ही शर्म महसूस होती है| ऐसे में वे लोग बाजार में मिलने वाली कई प्रकार की क्रीम्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन इन क्रिमो में कई प्रकार के केमिकल मिले होते है जो की जांघो की नाजुक त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। इसके अलावा कुछ लोग मोटापे के कारण भी इस समस्या से परेशान हो जाते है| उनके पैरो और जांघो के बीच घर्षण होने के वजह से उनकी त्वचा काली पड़ जाती है|

लेकिन इस समस्या से निजाद पाने का तरीका है| यहाँ जानिए Home Remedies for Dark Inner Thighs, जांघो और अंदरुनी हिस्सों को गोरा बनाने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे। यह घरेलु नुस्खे त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है और इनका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है|
 

Home Remedies for Dark Inner Thighs: जांघो की त्वचा को गोरा बनाये

 

Home Remedies for Dark Inner Thighs

 

एलोवेरा और बादाम का तेल

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है| इससे ना केवल त्वचा का कालापन दूर होता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से त्वचा पर रौनक भी आती है। एलोवेरा का उपयोग मृत त्वचा को बाहर निकालने में किया जाता है। इसके अलावा बादाम भी त्वचा को चमकदार बनाता है| इन् दोनों का इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा के जेल मैं दो बूँद बादाम का तेल मिलाये और और इसको जांघो की त्वचा पर लगाये, आपको जल्द ही त्वचा मैं फरक नज़र आएगा।  

फायदेमंद नींबू

क्या आप जानते है की नींबू जितना आपके स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होता है उतना ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद Home Remedy है। यह मृत त्वचा को बहार निकालने मैं मदद करता है। अपनी जांघो को काला होने से बचाने के लिए पानी में कुछ बुँदे नींबू के रस की मिलाकर अपनी जांघो पर लगाये इससे कुछ दिनों बाद ही त्वचा गोरी और चमकदार दिखाई देने लगेगी|  

बेसन और दही का मिश्रण

बेसन का उपयोग न केवल खाने में किया जाता है बल्कि त्वचा को गोरा और मुलायम बनाने में भी यह बेहद फायदेमंद है। इसके साथ दही से भी त्वचा में निखार आता है। अपनी जाँझो को गोरा बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन ले और उसमे आवश्यकता अनुसार दही को मिलाकर जाँझो पर लगा ले। कुछ समय के बाद जब मिश्रण सूखने लगे तो उसे ठन्डे पानी से धो ले।  
आप यह भी पढ़ सकते है:- जानिये बंद नाक खोलने के लिए प्रभावकारी घरेलू उपाय
 

शहद और संतरे का छिलका

संतरे के छिलके और शहद भी त्वचा के लिए लाभकारी है। इसलिए खाने के बाद संतरे के छिलके को फेंकने के बजाये इसे इस्तेमाल में लेना चाहिए। Dark Inner Thighs को गोरा बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके को धुप मैं सुखा ले, फिर इसमें शहद डालकर पेस्ट बनाये, हालाँकि थोड़ा चिप-चिपा पन महसूस होगा, लेकिन पंद्रह मिनट रखने के बाद इसको धो लेने से त्वचा एक दम चमकने लग जाएगी।  

जैतून का तेल और अंडे की जर्दी

यह बात तो सभी जानते है की घरेलु नुस्खे अपनाने से त्वचा में कोई भी घातक प्रभाव नहीं पड़ते है। जांघो की त्वचा को गोरा बनाने के लिए नींबू का रस, गुलाब जल, जैतून का तेल और अंडे की जर्दी इन सभी को मिलकर एक पेस्ट बना ले, फिर इससे अपनी जांघो की मृत त्वचा पर हल्के हाथो से लगा ले, यह न केवल आपकी त्वचा के लिए मददगार साबित होगा बल्कि इससे आपकी त्वचा गोरी और मुलायम भी हो जाएगी।  

लाभकारी खीरा

खीरे के जितने फायदे हम आपको बताये उतने ही कम हैं। यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। इसका सेवन तो आपकी त्वचा को फायदा देता ही है| बल्कि ऊपरी और से भी इसे लगाने के कई फायदे है। अपने पैर के ऊपरी भाग की त्वचा को गोरा बनाने ले लिए एक खीरे को लेले और उसे पीसले, पीसने के बाद इसे त्वचा की उस जगह पर लगाये जहा का हिस्सा काला हो, 15-20 मिनट तक लगाये रखे और फिर हलके गरम पानी से उसे धोले, इसका प्रयोग हर दिन करने से आपकी त्वचा मुलायम, साफ़ और सुन्दर लगने लगेगी।  

आलू भी फायदेमंद

आलू भी त्वचा का कालापन दूर करने के और त्वचा से मृत कोशिकाओ को हटाने में मदद करता है|  जांघ हो या शरीर का कोई भी भाग हो यह काफी असरदार माना गया हैं| इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को निखार सकते हैं।
Subscribe to