आज हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की। लेकिन हमारा चेहरा तभी खूबसूरत दिखाई देता है| जब हमारी त्वचा बेदाग हो, बाल घने हो, होंठ गुलाबी हो| दरहसल हमारी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होंठो का बहुत योगदान होता है| यदि हमारे होंठ फटे हुए हो, तो चेहरे की सुंदरता फीकी पड़ जाती है| वही इसके बिलकुल विपरीत यदि होंठ गुलाबी हो तो चेहरे की सुंदरता दोगुनी हो जाती है|
ऐसे बहुत से लोग होते है जिनके होंठ गुलाबी होते है| लेकिन वे खुद ही अपने होंठो की खूबसूरती को ख़राब कर लेते है। जिसके पीछे का मुख्य कारण हलकी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना, एक्सपायरी डेट वाले लिप बाम लगाना आदि होता है। और लड़को की बात करे तो तम्बाकू, अधिक सिगरेट का सेवन या फिर ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करने से उनके होठो में कालापन आ जाता है।
बहुत सी लड़कियाँ और औरते अपने होंठो के कालेपन को छुपाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है| लेकिन हम आपको बताना चाहते है की इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से उल्टा आपके होंठो का रंग और बदल जाता है| अपने होंठो की उचित देखबाल के लिए जितना हो सके सिर्फ जरुरी ओकेशन्स पर ही लिपस्टिक लगाये।
यदि आपके होंठ काले हो भी चुके है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है| हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपचार बताएँगे जिससे आपको फटे होंठो से छुटकारा मिल जायेगा, और आपके होंठ भी गुलाबी हो जायेंगे| तो आइये जाने Home Remedies for Pink Lips.
Home Remedies for Pink Lips: होंठो को गुलाबी बनाने के लिए उपाय
गुलाब से पाये गुलाबी होंठ
होंठो की सुंदरता को बढ़ाने के लिए गुलाब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है| गुलाब को हम कई तरीको से इस्तेमाल कर सकते है, पहला की गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसका लेप बनाके रात को लगाने से भी सुबह आपको आपके होठो में गुलाबीपन दिखने लगेगा, और इसके अतिरिक्त गुलाब जल की कुछ बूंदो को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से भी फायदा होता है।निम्बू भी लाभकारी
होंठो को कालापन कम करना वैसे तो इतना आसन नहीं है, लेकिन नींबू में पाये जाने वाले तत्व कालापन दूर करने में मददगार होते है| गुलाबी और मुलायम होंठो के लिए निम्बू के रस को रात में सोते समय लगाये| कुछ दिन में ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा|जैतून का तेल
कई बार ऐसा होता है की होंठ गुलाबी तो होते है, लेकिन रूखेपन के लिए काले दिखाई देते है| होंठो को गुलाबी बनाने के लिए पहले इसे फटने से रोके| Lip Care के लिए आपको कोई मेहेंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना है, बस जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर लगाने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखने लगेंगे|ताज़ी मलाई
होंठों का कालापन दूर करने के लिए दूध की मलाई सबसे उत्तम उपाए है| दूध की मलाई को रात को सोते समय होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी हो जायेंगे और उनका रूखापन कम होने लगेगा।लाभकारी केसर
गुलाबी और लाल होंठो के लिए केसर भी एक असरदार घरेलु उपाय है| केसर को कच्चे दूध में पीसकर होंठो पर मलने से होठ आकर्षक और गुलाबी होने लगते है। इससे होंठो का कालापन भी दूर होता है।चुकुंदर और अनार
आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन रोजाना चुकुंदर या फिर अनार के टुकड़े करके उन्हें अपने होठो पर घिसने या कुछ देर तक रखने से भी होंठो का कालापन कम होता है|आप यह भी पढ़ सकते है:- प्राकृतिक तरीको से चेहरे को दमकाने के लिए अपनाइये ये ब्यूटी टिप्स
अन्य तरीके इन्हे भी पढ़िए और अपनाये:-
- होंठों का कालापन कम करने के लिए शहद में निम्बू का रस मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है|
- संतरे के छिलके को पीसकर उसके पाउडर में शहद मिलाकर होंठों पर लगाने से भी चमक आती है।
- गुलाब की पंखुड़िया का लेप बनाकर लगाने से भी होंठो का रंग गुलाबी होने लगता है|
- हल्दी पाउडर और दूध का पेस्ट बनाकर होंठों पर लगाने से भी होठ गुलाबी हो जाते है।
- नारियल का तेल लगाने से भी होठ मुलायम और शाइनी हो जाते है।
- रात को सोते समय सरसो का तेल नाभि पर लगाने से भी होंठ कभी नहीं फटते है।
- जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर दिन में 2-3 बार लगाने से फायदा मिलता है|
- फटे होठों के लिए दही व मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर हलके हाथो से लगाये।
- दो बड़े चम्मच कोको बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स होठों पर लगाइए।
- होंठो का कालापन दूर करने और उन्हें मुलायम बनाने में टमाटर का रस भी फायदेमंद Natural Remedy for Pink Lips है|
- होठों का रूखापन दूर करने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी डालकर धीरे-धीरे होठों पर मालिश करे। इससे होंठ नहीं फटेंगे और मुलायम रहेगें।
- होंठों को गुलाबी बनाये रखने के लिए आइस क्यूब का उपयोग करे, इससे होठो पर मालिश करने से नमी बनी रहती है।
- होंठों के लिए विटामिन इ वाली क्रीम या जेली लगाने से भी होठो का फटना बंद हो जाता है|
- गुलाबी होंठों के लिए शहद, बादाम का तेल और चीनी के मिश्रण को लगाने से भी होठो का रंग गुलाबी हो जाता है।