सेक्स लाइफ को एन्जॉय करने और साथी को खुश रखने के आसान उपाय

सेक्स लाइफ को एन्जॉय करने और साथी को खुश रखने के आसान उपाय

सेक्स मनुष्य जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह वो खास लम्हा होता है, जिसके दौरान इंसान मानो अपनी सारी परेशानी को भुलाकर, एक दूसरी ही दुनिया में चला जाता है। यह केवल अपनी वासना को कम करने का तरीका नहीं है बल्कि यह भी एक साधना है और साधाना कैसी भी हो यदि वो बीच में भंग न हो तभी बेहतर है।

सेक्स के दौरान दो इंसान के बीच सहयोग और शांत वातावरण होना बहुत ही आवश्यक है। लेकिन ऐसा कई बार देखा जाता है, कि सेक्स के दौरान किसी वजह से आपके साथी का ध्यान भटक जाता है और वो सेक्स से मूंह मोड़ लेता है। ऐसा होना न केवल आपके साथी के लिए परेशानी का सबब है, बल्कि इसका बुरा असर आपकी सेक्स लाईफ पर भी सीधा पड़ता है और इससे आपका मन भी विचिलित हो जाता है।

लेकिन घबराने और परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन उपाय लेकर आयें हैं। जिनका उपयोग कर आप अपनी सेक्स लाईफ को ओर भी शानदार बना सकतें हैं। यानि की अब जब भी आप सेक्स करने जायें तो इन टिप्सों का इस्तेमाल कर खुद को पहले ही तैयार कर लें और अपनी सेक्स लाइफ को एन्जॉय कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे Sex Tips in Hindi. जिन्हें जानकर और समझकर आप अपने रिलेशन को ओर भी मजबूत तथा बेहतर बना सकते है।

 

Sex Tips in Hindi: जानिए अपनी सेक्स लाइफ को कैसे बनाये बेहतर

  sex-tips-in-hindi  

अगर आप पहली बार सेक्स करने जा रहे है और दिल में कुछ घबराहट सी है तो टेंशन ना लें। आज हम आपको बताने जा रहे है Sambhog Kaise Kare. जिससे आप अपने पार्टनर को खुश कर पाएं और अपनी सेक्स लाइफ पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें।

 

अच्छी जगह का करें चुनाव

सेक्स करने के लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव करे जहाँ आप और आपका साथी सेफ फील करे और जहाँ आपको कोई डिस्टर्ब ना कर सके। आपने जिस जगह को चुना है वहां आप स्लो म्यूजिक, डेकोरेशन और कैंडल्स सजाकर ऐसा माहौल बनाये की आपका साथी माहौल में अच्छा फील करे और सेक्स का भरपूर आनंद ले सकें, क्योंकि सेक्स करते समय इन सब चीज़ों का और जगह का बहुत फर्क पड़ता है।

 

किस से करें शुरुआत

रिलेशन बनाने से पहले इसकी शुरुआत आप किस करके करें और अपने पार्टनर को खुलकर किस करें। पुरुषों को उत्तेजित करने की यह बेहतरीन चाबी है। इससे आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को बेहतर तरीके से समझ पाएगा।

 

सेक्स से पहले अल्कोहल ना ले

आमतौर पर हर इंसान कभी-ना-कभी अल्कोहल लेकर सेक्स करता है लेकिन उसका सीधा असर उनके साथी पर होता है, क्योंकि ज़्यादातर गलत फैसले अक्सर लोग शराब के नशे में आकर करते है। इसलिए आप सेक्स के समय या सेक्स के दौरान अल्कोहल का सेवन बिलकुल ना करें। ऐसा करने से आप और आपका साथी सम्भोग का बिना किसी रूकावट के पूरा कर पाएंगे।

 

नींद पर्याप्त लें

विशेषज्ञओ के अनुसार जो पुरूष सात से आठ घंटा नहीं सोते हैं, उनमें टेस्टास्टरोन का स्तर घट जाता है। इसलिए सेक्स का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में सोना भी ज़रूरी होता है।

 

केले का सेवन करें

सेक्स करने से पहले केला खाने से आप सेक्स का आनंद ज़्यादा देर तक उठा सकते है क्योंकि केले में जो पोटेशियम और ग्लूकोज़ होता है, वह सेक्स का पूरा आनंद उठाने में आपकी मदद करता है।

 

आप यह भी पढ़ सकते है:- शादी की पहली रात को यादगार बनाने के तरीके

 

सेफ सेक्स करें - कंडोम अपनाएं

प्यार और सेक्स का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जो की समय के साथ-साथ और गहरा होता जाता है। कुछ रिश्ते शुरू होते और खत्म हो जाते है, परन्तु सेक्स और प्यार के रिश्ते में एक ऐसा अट्रैक्शन  पैदा हो जाता है। जिससे लोग एक दूसरे से आपस में बंध जाते है। ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है क्योंकि जब बात सेक्स की हो तो आप सुरक्षा को नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते।

कंडोम का प्रयोग करना बहुत ज़रूरी होता है, फिर आप चाहे पहली बार सेक्स करने जा रहे हो या दूसरी बार। यह आपकी और आपके साथी की सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी होता है। यह सिर्फ आपको अनचाहे गर्भ से ही नहीं बचाता बल्कि यह एचआईवी/एड्स व् अन्य रोगों से आपकी रक्षा करता है। इसलिए सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें।

 

साथी के प्रति वफ़ादारी रहें

आप अपने साथी के प्रति वफादार रहकर भी सेक्स रोगों के खतरों को कम कर सकते है। यदि जब आप किसी दूसरे साथी के साथ सेक्स करते है, तो कहीं ना कहीं उनके साथ आपका जुड़ाव हो ही जाता है। इसलिए बेहतर है कि आप अपने पार्टनर के साथ बेवफाई न करें।

 

आज हमने आपको बताये है Sex Tips in Hindi. आप भी अपनी पर्सनल लाइफ में इन टिप्स का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी सेक्स लाइफ की उम्र और बढ़ जाये तथा आप अपनी सम्भोग की प्रक्रिया का सम्पूर्ण आनंद ले सकें। साथ ही इन् तरीकों को फॉलो कर आप अपने साथी को खुश कर सकते है।

Subscribe to