तेलीय त्वचा है तो ऐसे करे मेकअप

तेलीय त्वचा है तो ऐसे करे मेकअप

किसी को भी तेलीय त्वचा अच्छी नहीं लगती है। और जिन लड़कियों की त्वचा तेलीय होती है वो तो इस बात से बेहद परेशान रहती है। यहाँ तक की वह मेकअप करने से भी कतराती हैं। जाहिर सी बात है कि अगर वह मेकअप करेगीं तो उनकी त्‍वचा ऑइली हो जाएगी और सारा मेकअप इधर-उधर हो जाएगा।तेलीय मेकअप को ज्‍यादा समय तक के लिये टिका कर रखना बहुत मुश्‍किल होता है। पर इसका भी एक बहुत ही सरल उपाय है। आपको यह पता होना चाहिये कि मेकअप लगाया कैसे जाए, जिससे कि वह पूरे दिन आसानी से टिका रह सके।

जिन औरतो को मेकअप लगाना बहुत अच्‍छा लगता है, उन्‍हें यहाँ दिये गए टिप्‍स जरुर आजमाने चाहिये। इन उपायों को आजमाने के बाद आपको यह चिंता नहीं रहेगी कि चेहरे से आपका फाउंडेशन बह रहा है या फिर चेहरे पर मस्‍कारा आई लाइनर की जगह पर आ चुका है। इन् तरीको को अपना कर आप बिना किसी परेशानी के पार्टी और शादी में में खूबसूरत दिख सकते है। तो आइये जानते हैं ऑइली त्‍वचा के लिए मेकअप के टिप्‍स Makeup Tips for Oily Skin in Hindi.

तेलीय त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स


Makeup Tips for Oily Skin in Hindi

मॉइस्‍चराइजर लगाये

कुछ लोगो को भ्रम होता है की सिर्फ रूखी स्किन वालो को  मॉइस्‍चराइजर लगाना चाहिये| लेकिन यह बात बिलकुल गलत है तेलीय त्वचा वालो को भी मेकअप से पहले मॉइस्‍चराइजर लगाना चाहिये| लेकिन एक बात का ख्याल रहे की आपको ऑइल फ्री मॉइस्‍चराइजर लगाना है | ऑइल फ्री मॉइस्‍चराइजर चेहरे पर टिकेगा नहीं, जिससे चेहरा ऑइली नहीं दिखेगा।

ब्‍लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करे

आप जरुरत पढ़ने पर ब्‍लोटिंग पेपर का प्रयोग भी कर सकते है। इससे चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और आप फ्रेश भी दिखने लगेंगी|

शिमर लगाने से बचे

तेलीय लोगो की त्वचा पहले ही चमकती रहती है इसलिए जितना हो सके शिमर लगाने से बचें। इससे चेहरा हल्‍का दिखेगा।

लाइट आई शैडो का इस्तेमाल करे

लाइट आई शैडो स्‍मोकि आई के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर है। स्मोकी आई शैडो तेलीय त्वचा के फेस को और डल दिखाता है। इसके लिए ऐसा शेड सलेक्‍ट करें जो आपकी स्‍किन टोन से मैच खाता हो। आप यह भी पढ़ सकते है:- Eye Makeup Tips In Hindi: आँखों के आकार के अनुरूप करे मेकअप

फाउंडेशन

कई बार त्वचा तेलीय होेने की वजह से महिलाएं मेकअप बेस नहीं बनातीं| लेकिन यह गलत है| फाउंडेशन के इस्तेमाल से त्वचा को स्मूथ बेस मिलता है| साथ ही इस से स्किन टोन भी एक जैसा हो जाता है| यहां एक बात पर ध्यान देना जरूरी है| तेलीय त्वचा वालो को वाटरप्रूफ फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि यदि वे गलत फाउंडेशन का चुनाव करेंगी, तो उन का चेहरा चिपचिपा दिखने लगेगा| खासतौर पर रोशनी में गलत फाउंडेशन का असर ज्यादा दिखाई देता है। इसलिए फाउंडेशन का चुनाव सही तरीके से करे।

वॉटरप्रूफ मस्‍कारा

वॉटरप्रूफ मस्‍कारा लगाने से ऑइली स्‍किन बची रहती है और मस्‍कारा पूरे दिन आखों पर टिका रहता है

ब्लशर का इस्तेमाल कभी कभी

तेलीय त्वचा वाली महिलाओं को हमेशा चेहरे पर ब्लशर नहीं लगाना चाहिए|  हां लेकिन आपको जब थोड़े देर के लिए पार्टी में जाना हो तो आप इस का प्रयोग कर के एक सुंदर सा लुक पा सकती हैं| चेहरे को ब्लश करने के लिए डीप औरेंज, वाइन या कोरल रंगों का प्रयोग करें।

लिपस्टिक का प्रयोग

तेलीय त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक का चुनाव भी थोड़ा संभल के ही करना चाहिए| उन्हें पेल कलर्स यानी हलके रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए|  अगर आप को लिपस्टिक लगाना पसंद है तो आप डार्क कलर की ही लिपस्टिक लगाएं, जैसे वाइन, रैड, प्लम और ब्राउन आदि रंग आप की सुंदरता निखारेंगे| इसके अलावा चमक वाली लिपस्टिक लगाने से बचे|

ऊपर दी गयी मेकअप टिप्स से आप जरूर सुन्दर लगेंगी| लेकिन हर वक्त मेकअप पे रहना पॉसिबल नहीं है इसलिए हम यहाँ आपको तेलीय त्वचा के देखबाल के बारे में भी बता रहे है।

ऑइली स्किन की देखभाल के लिये टिप्स 

क्लींजिंग - चेहरे के पोर्स से तेल और गंदगी को साफ करने के लिये क्लींजर का प्रयोग करें। उसके बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। तेलीय त्वचा वालो को दिन में दो से तीन बार चेहरा धोना चाहिए| इसके लिए हफ्ते में दो बार फेस स्क्रब करें। इससे चेहरे की स्किन को सांस लेने में मदद मिलेगी और चेहरे पर ब्लैकहेड्स भी नहीं होंगे।

टोनिंग - चेहरे की टोनिंग करना भी बेहद जरुरी है। चेहरे पर टोनर लगाइये जिससे स्किन के पोर्स बंद हो जाएं, नहीं तो खुले पोर्स में गंदगी फिर से जम सकती है। टोनर के रूप में गुलाब जल भी लगाया जा सकता है।

मॉइश्चराइजर - अगर आपकी त्वचा तेलीय है इसका यह मतलब नहीं कि आप उस पर मॉइश्चराइजर ना लगाएं। आपको वॉटर बेस वाला मॉश्चराइजर लगाना चाहिए।

फेस मास्क - फेस मास्क लगाने से चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है और चेहरा खिल जाता है। बाजार से फेस मास्क खरीदने से बेहतर है कि आप घरेलू चीजों जैसे नींबू, ओट्स, अंडा(Egg), दूध, पपीता आदि से फेस मास्क तैयार करें।

सेहतमंद आहार खाएं - ऑइली फूड और बहुत ज्यादा फैट वाला आहार ना खाएं। आपको खूब फल और सब्जियां खानी चाहिए और लिक्विड डाइट में ग्रीन टी, जूस और पानी लेना चाहिए।

Subscribe to