क्या आप बिस्तर पर नहीं कर पाते खुलकर परफॉर्म? जानिए इसके कारण

क्या आप बिस्तर पर नहीं कर पाते खुलकर परफॉर्म? जानिए इसके कारण

आज की युवा पीढ़ी का केवल एक ही उद्देश्य नजर आता है। वो है सिर्फ और सिर्फ पैसा कामना और इस जिद ने सबकुछ बिगाड़ कर रख दिया है। पुरुष अपनी जीवन शैली को बदलने और आगे बढ़ने के चक्कर में अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। हो सकता है कि आपको यह बात मजाक लग रही होगी। लेकिन यह बात हम आपको प्रूफ करके दिखा सकते है।

अगर आपका कोई बिज़नेस है या आप जॉब करते है, तो आप कम से कम 9 से 10 घंटे अपने काम के लिए देते है। बिज़नेस में तो समय की कोई लिमिट ही नहीं है। काम के समय के अलावा देर रात तक जागना, खानपान के प्रति लापरवाही, मादक पदार्थो जैसे शराब या सिगरेट का सेवन आदि ऐसे कारण है। जिनका असर कही न कही आपके स्वास्थ पर पड़ता है और ऐसे में पुरुष अपनी सेक्स लाइफ बर्बाद कर रहे है।

दरअसल काम और पैसा कमाने की भागदौड़ में होने वाले मानसिक तनाव और स्ट्रेस की वजह से आप अपने पार्टनर को संतुष्ट रखने में नाकामयाब हो रहे है। मर्द अक्सर बिस्तर पर अपने प्रदर्शन को बड़ा चढ़ाकर बताते है, लेकिन असल बात यह है कि उन्हें पता ही नहीं होता की उनकी पार्टनर चाहती क्या है।

वैसे तो इन समस्याओं से लड़ने और बचने के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं मौजूद है लेकिन कब तक आप इन पर निर्भर रह सकते है। आज हम आपको इसी विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे है। जो आपकी और आपके पार्टनर की सेक्स लाइफ को जबरदस्त बना देंगे और आपको बिस्तर पर शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा। तो आइये जानते है Men Sex Performance in Hindi.

 

Men Sex Performance in Hindi: सेक्स परफॉर्मेंस वीक होने के कारण

  men-sex-performance-in-hindi  

अधिक पाने की लालसा

आज की पीढ़ी के सपने बहुत बड़े है। इसके लिए वो अच्छी शिक्षा और अपने कैरियर को अधिक महत्त्व देते है। यह बहुत अच्छी बात है कि युवा ऐसा सोचते है, लेकिन परेशानी तक उत्पन्न हो जाती है। जब वो इन चक्करों में पड़कर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना बंद कर देते है और अधिक पाने की इस लालसा के कारण भविष्य में उन्हें इसका खामियाजा भुगतान पड़ता है। स्वास्थ पर धयान न देने से शारीरिक कमजोरी आती है और कमजोरी के कारण पुरुष बिस्तर ज्यादा समय तक टिक नहीं पते है। जो उनके वैवाहिक जीवन पर असर डालती है।

 

खानपान में लापरवाही

आज बच्चे हो या बड़े सभी के खानपान में बहुत अंतर आ गया है। एक समय था जब लोगों की डाइट बहुत अच्छी हुआ करती थी, लेकिन आज तो किसी पास पेट भर कर खाना खाने का समय ही नहीं है। आगे बढ़ने की रेस में लोगों के खाने पिने का ढंग गिरता जा रहा है और वो केवल फ़ास्ट फ़ूड तथा जंक फ़ूड पर ही निर्भर है। पोश्तीष्क आहार को छोड़ आज लोग अधिक तला, मसालेदार, चटपटा खाना पसंद करते है। जिसका असर कही न कही उनके स्वास्थ पर पड़ता है। जिस कारण सेक्स की क्षमता प्रभावित होती है और वीर्य स्त्राव में समस्या होने लगती है।

 

तनाव

आज के समय में ऐसे लोग मिलना बहुत मुश्किल है। जिन्हें किसी तरह का स्ट्रेस न हो। हर इंसान आज किसी न किसी वजह से तनावग्रस्त होता ही है। तनाव इंसान को अंदर से खोखला कर देता है और इंसान का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है साथ ही सेक्स लाइफ पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ता है।

 

मादक पदार्थो का सेवन

काम के तनाव को दूर करने और मौज मस्ती के लिए पुरुष अधिकतर धूम्रपान और शराब का बहुत सेवन करते है। जो धीरे-धीरे उनकी आदत बन जाते है, इन गलत आदतों की वजह से लाखों लोग अपना घर तक बर्बाद कर चुके है। किसी भी तरह के मादक पदार्थो का सेवन आपकी कामुक इच्छाओं को दबा देते है। इससे ऑर्गैस्म की प्रक्रिया में कमी आती है और यौन क्षमता घटती जाती है। साथ ही पुरुष के स्पर्म काउंट भी काफी कम हो जाते हैं।

 

दवाओं का अधिक सेवन

छोटी-छोटी परेशानी या रोग में दवाइयों का सेवन करने वाले पुरुष भी इस समस्या का शिकार होते हैं। वे सेक्स करते समय काफी जल्दी थक जाते हैं और उन्हें काफी पसीना भी आता है। दवाइयाँ तभी लेनी चाहिए जब आवश्यक हों। कई लोग अपनी सेक्स की क्षमता को बढ़ाने के लिए भी दवाइयाँ लेते हैं जो कि घातक सिद्ध हो सकता है। इसके पुरुषों के गुप्तांगों तथा सेक्स की इच्छा पर विपरीत प्रभाव हो सकते हैं।

 

आप यह भी पढ़ सकते है:- Male Masturbation Benefits in Hindi: हस्तमैथुन के फायदे

 

अश्लील फिल्में देखना

पुरुष अश्लील फिल्में देखने के शौकीन होते है। लेकिन अगर इन्हें ज्यादा देखा जाये तो उनके दिमाग में हर पल सेक्स की भावनाये घूमती रहती है और ऐसे विचार अधिक आने पर वीर्य का स्खलन अपने आप होने लगता है। इसका असर उनकी निजी जिंदगी पर भयानक होता है। वो अपने साथी के साथ बिस्तर पर अधिक समय नहीं बिता पाते है।

 

आज अपने जाना Men Sex Performance in Hindi. यहाँ हमने आपका ध्यान उन खास पहलुओं पर आकर्षित करने की कोशिश की है। जिनका असर कही न कही आपके और आपके पार्टनर के बीच होने वाले सेक्स संबंधों पर पड़ रहा है। ये वो कारण है जिनकी वजह है पुरुष बिस्तर पर ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाते है।

Subscribe to