आपका रिश्ता खत्म हो चूका है। लेकिन फिर भी आप इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे है और सामने वाले से प्यार की मांग कर रहे है। तो हम आपको बताना चाहते है की ऐसा करना तुरंत छोड़ दे।
जब भी कोई किसी से प्यार करता है तो सामने वाले से दूर नहीं रह सकता है। ऐसे में जब उनका पार्टनर उन्हें छोड़ दे तो उनका दिल टूट जाता है और वे अपने पार्टनर से रिश्ते को खत्म ना करने की भीख मांगने लगते है।
आप यह समझ ले की यदि आपके बहुत रिक्वेस्ट करने पर आपको एक सेकंड चांस मिल भी जाये तो क्या आप ऐसे रिश्ते में खुश रह पाएंगे। आपको इस बात को एक्सेप्ट कर लेना चाहिए, की आपका रिश्ता टूट चूका है।
जब आपको रिश्ते के लिए भीख मांगनी पड़े, इसी से समझ आता है की अब आपके रिश्ते में कुछ नहीं बचा। अगर कोई आपसे वाकई प्यार करता है तो वो वापिस लौट के जरूर आता है। इसलिए प्यार के लिए कभी गिड़गिड़ाना ठीक
नहीं है। आपको अपने आत्म-सम्मान को कम नहीं करना है। आज हम आपको बता रहे है Why you Should Never Beg for Love.
Never Beg for Love: प्यार के लिए कभी भी न गिड़गिड़ाए
अपने आत्म-सम्मान से समझौता ना करें
- कभी भी किसी भी व्यक्ति के लिए अपने आत्म-सम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए।
- आपको समझना होगा की आपका जीवन महत्वपूर्ण हैं इसे किसी भी व्यक्ति के लिए बर्बाद ना करें।
- किसी भी एक व्यक्ति पर जीवन की खुशी निर्भर नहीं होती है, जीवन में कई लोग होते है जिनके लिए आप महत्वपूर्ण हो।
वह तुम्हे महत्व नहीं देगा
- एक बार जब वो जान लेगा की आप उसे अपने जीवन में हर कीमत पर रखना चाहते है तो वो रिश्ते में केवल आपसे एफर्ट लेगा, देगा कुछ नहीं।
- कुछ समय बाद आपको ही इस रिश्ते में घुटन लगने लगेगी और आप सोचेंगे की काश वो छोड़ ही देता।
मांगने से नहीं मिलता है
- यदि कोई चीज आपकी नहीं है और आप उसे मांग रहे हो तो वो आपको नहीं मिलती है।
- ठीक उसी तरह अगर कोई इंसान आपसे प्यार करता है, तो ही वो आपको मिलता है। आपको उससे प्यार की मांग करने की जरुरत नहीं है।
कभी कभी सामने वाले को छोड़ देना ही बेहतर
- हम जानते है की आप सामने वाले के बिना नहीं रहना चाहते, लेकिन क्या प्यार की मांग करने से सब ठीक हो जायेगा।
- हो सकता है की वो अभी रुक जाये लेकिन एक हफ्ते बाद आपको छोड़ दे।
- इसलिए आगे बढे और उसे जाने दे। अगर वो आपको प्यार करता होगा और मिस करता होगा तो इस बारे में वो आपको जरूर बताएगा।