Bridal Makeup Tips in Hindi - इस तरह करे दुल्हन का मेकअप

Bridal Makeup Tips in Hindi - इस तरह करे दुल्हन का मेकअप

हर लड़की के जीवन में उसकी शादी का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन को लेकर वो मन में कितने ही ख्याल संजोये रहती है। हर लड़की चाहती है कि इस स्पेशल डे पर हर चीज़ परफेक्ट हो, कहीं भी किसी तरह की कमी न रह जाए। हर चीज़ की तरह वो अपना गेटअप भी परफेक्ट चाहती है। जिससे कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए वह सबसे अच्छा मेकअप भी कराना चाहती है।

सबसे अलग दिखने की चाह में दुल्हन के चेहरे पर मेकअप की इतनी मोटी परत चढ़ा दी जाती है कि दुल्हन का चेहरा मेकअप से सफेद लगने लगता है। इसलिए ध्यान रहे कि दुल्हन का मेकअप ऐसा  किया जाएँ, जो उसके लुक में चार चाँद लगादे ना कि उसका लुक ही बदल डाले।

मेकअप हमेशा शादी का वक्त और शादी की थीम को ध्यान में रखकर करना चहिये। दुल्हन का मेकअप ठीक प्रकार से हो उसके लिए आपको कुछ बातो का ख्याल रखना होगा। आइये हम आपको बताते है कुछ ऐसी ही Bridal Makeup Tips in Hindi के बारे मे।

खास चाहिए दुल्हन का मेकअप तो ध्यान में रखे ये बाते

Bridal Makeup Tips in Hindi

अच्छी ब्यूटीशियन का चुनाव

इस खास दिन की तैयारी के लिए बेस्ट ब्यूटीशियन का चुनाव करे। बेहतर होगा की आप किसी एक्सपीरियंस ब्यूटीशियन से ही अपना मेकअप करवाये| लेकिन सिर्फ 1 दिन के मेकअप से आप बेहद सुंदरता नहीं पा सकते| इसके लिए शादी से लगभग तीन महीने पहले से ही स्किन ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दें| साथ ही बालों के लिए स्पा और पैक वगैरह लगाना शुरू करें। ब्यूटीशियन से भी इस बारे में बात करें और अपनी स्किन टोन और स्किन टेक्सचर के हिसाब से ही अपना ट्रीटमेंट करे।

मेकअप का ट्रायल लेना ना भूले

शादी के वक्त मेकअप ना पसंद आने पर भी आप कुछ नहीं कर सकती| इसलिए बेहतर होगा की शादी वाले दिन तैयार होने से पहले एक बार कम्पलीट लुक में तैयार होकर जरूर देखें। जिससे यदि किसी भी चीज़ में कुछ बदलाव करने हो तो समय रहते किये जा सकें। इसके साथ आप पर क्या सूट होता है क्या नहीं इसकी जानकारी भी आपको हो ही जायेगी।

प्री- ब्राइडल भी जरूरी है

कई लड़कियां शादी से एक दिन पहले प्री ब्राइडल लेती हैं जो की गलत है। शादी के दिन से लगभग 3 या 4 दिन पहले प्री ब्राइडल लेना जरुरी है, क्योंकि फेशियल का ग्लो आने में तीन दिन लगते हैं यहाँ तक की आई ब्रो भी बनने के बाद इतने दिन में ही अपने ठीक शेप में लगती है। ब्यूटी ट्रीटमेंट के दौरान अगर कोई जगह लाल या कहीं चकत्ते हो गए हैं तो वह भी इतने दिन में ठीक हो जाते हैं।

इस तरह करे मेकअप

मेकअप ना थोपे

मेकअप करते या कराते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि मेकअप से आपको खूबसूरत दिखना है। कुछ लोगो का यह सोचना होता है कि दुल्हन का मेकअप डार्क होना चाहिए लेकिन यह अवधारणा बिल्कुल गलत है बहुत ज्यादा डार्क मेकअप भी चेहरे का लुक खराब कर देता है साथ ही बहुत स्पार्कलिंग या चमकीला लुक भी अच्छा नहीं लगता| ऐसे मेकअप से भी फ़ोटो में भी वाइट स्पॉट नज़र आते हैं। इसलिए मेकअप में शिमर का प्रयोग भी ज्यादा न करें।

चेहरे पर मेकअप होने की वजह से फेस और बॉडी का स्किन टोन अलग अलग दीखता है। इसलिए ध्यान रखें कि चेहरे पर मेकअप के साथ ही गर्दन, कमर आदि जो भी जगह हाइलाइट हो रही हो उन सभी जगहों पर फाउंडेशन लगाकर स्किन को एक जैसा किया जाए। जिससे फोटो में चेहरा अलग और गर्दन और हाथ अलग ना नज़र आएं।

वाटर प्रूफ मेकअप प्रोडक्ट चुने

अगर पार्लर में तैयार हो रही हैं तो भी अपने मेकअप प्रॉडक्ट लेकर जाएं। ब्यूटीशियन से लिस्ट पहले ही तैयार करवा लें कि क्या क्या चाहिए। मेकअप प्रॉडक्ट वाटर प्रूफ या मिनरल होने चाहिए जिससे ज्यादा देर टिके रहें। साथ ही अच्छी कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट ही लें जिससे आपकी त्वचा को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो।

सही हो ज्वैलरी का चुनाव

गहनों का चुनाव काफी ध्यान में रखकर करना चाहिए| वजन में बहुत भारी गहने पहनने से आपको परेशानी हो सकती है। ज्यादा वजन होने के कारन नाक की नथ, कान के झुमके आदि को लंबे समय तक पहनना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ऐसे गहने चुनें जो देखने में भारी लगें लेकिन वजन कम हो।

यह भी रखें ध्यान-

  1. फाउंडेशन का चुनाव अपनी स्किन टेक्सचर के हिसाब से करें। अपनी त्वचा से एक टोन हल्का फाउंडेशन का इस्तेमाल करे।
  2. आँखें यदि छोटी हैं तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए लाइनर आगे की तरफ पतला और पीछे की तरह मोटा रखें और ब्लिंक कर दे। इससे आपकी आँखें बड़ी और लंबी दिखेंगी।
  3. मोटे होंठो को पतला बनाने के लिए होठों के अंदर की तरफ आउट लाइन करें और लिपस्टिक लगायें और पतले होंठों को मोटा दिखाने के लिए इसके विपरीत होंठो के बाहर की तरफ आउटलाइन बनाएं।
  4. गर्दन छोटी हो तो ब्लाउज का गला वी शेप का बनवाएं जिससे आप पतली भी लगेंगी और गर्दन भी लंबी नज़र आएगी।
  5. अगर हाइट थोड़ी कम है तो हेयर स्टाइल ऊंचा उठाकर बनवाएं और वेज हील पहनें। लेकिन ख्याल रहे  नुकीली हील ना पहने| इसे पहनने से पैर में दिक्कत होगी क्योंकि शादी विवाह का काम घंटे दो घंटे का नहीं होता।
  6. अगर रंग सांवला हैं तब भी मेकअप संतुलित ही रखें। ज्यादा गोरा दिखने के चक्कर में फाउंडेशन की परत न चढ़ाएं। इससे लुक उल्टा ख़राब दीखता है| मेकअप बेस बनाने से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। प्राइमर से मेकअप सेट रहता है और ज्यादा देर टिका रहता है।
Subscribe to