Cosmetic Acupuncture: चंद दिनों में ही आपको सुंदर और सुडौल बनाये

Cosmetic Acupuncture: चंद दिनों में ही आपको सुंदर और सुडौल बनाये

सुन्दर और सुडौल व्यक्ति हर किसी को अपनी और आकर्षित करते है| उन्हें देखकर हमारे अंदर भी इच्छा जाग्रत होती है की हम भी वैसे ही दिखे, ताकि अन्य लोग भी हमारी तारीफ करे|

आकर्षक लगने के लिए आपको सुन्दर और कोमल चेहरा, शरीर का सही शेप में होना आदि चीज़े चाहिए होती है और यह सब पाना इतना आसान नहीं होता है।

आज के समय में बहुत से लोग मोटापे का शिकार है, जिसे कम करने के लिए वे बहुत से प्रयास करते पर असफल रहते है। भले ही आप डायटिंग कर ले या फिर जिम चले जाए पर इनके नियमित न होने से शरीर वैसा का वैसा ही रहता है।

इस समस्या के निदान के लिए एक सरल उपाय है जिसके चलते आप कुछ ही दिनों में आकर्षक और सुडोल शरीर पा सकते है| चीनी पद्धत्ति पर आधारित कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर से यह मुमकिन है| इसके उपयोग से ना केवल शरीर में जमी हुयी अतिरिक्त चर्बी कम होती है बल्कि यह आपके सौन्दर्य को भी निखारता है|

Cosmetic Acupuncture: कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर क्या है, कितनी प्रभावी है

कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर की बढ़ती लोकप्रियता

कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है| और इसके पीछे का कारण यह है कि इसका उपयोग बिना किसी दवा के किया जाता है।

तथा सबसे अच्छी बात यह है की इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते। इससे कितने ही रोगियों का इलाज संभव हुआ है। इसकी प्रोसेस में लगने वाला समय भी बहुत कम होता है|

तैलीय ग्रंथि पर की जाती है चिकित्सा

इस विधि में मुहांसों को दूर करने के लिए एक्यूपंक्चर के जरिये तैलीय ग्रंथि पर चिकित्सा की जाती है। इसमें प्रत्येक मुहांसे में सुई भेदकर त्वचा का व्यर्थ रस सुखा दिया जाता है।

सुईयों से डरने वालो के लिए लेजर प्रणाली

आपको बता दे की जिन लोगो को इन सुईयों से डर लगता है उनके लिए लेजर प्रणाली द्वारा चिकित्सा की जाती है। ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बे और आँखों के निचे के काले घेरे लगभग 8 से 10 मीटिंग में ख़त्म हो जाते है।

चेहरे को बनाये सुन्दर तथा आकर्षक

अपच, अनिद्रा, तनाव, नशाखोरी और असंतुलित आहार के चलते आँखों के आस पास काले धब्बे होने लगते है| साथ ही कई बार चेहरे की त्वचा में रंग की गुच्छियां एक ही जगह पर ज्यादा इकठ्ठा हो जाती है।

कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर या लेज़र प्रणाली की मदद से रंग की गुच्छियों को बिखेर दिया जाता है। जिससे चेहरा सामान्य दिखने लगता है। और कुछ ही दिनों में बिना दवाई तथा ऊपरी लेप के बिना ही चेहरा सुंदर तथा आकर्षक हो जाता है|

वजन घटाने में भी फायदेमंद

इसी प्रकार से मोटापे के लिए भी एक्यूपंक्चर द्वारा एक महीने में चार किलो वजन घटाया जा सकता है। एक्यूपंक्चर में उपयोग की गयी सुईयां त्वचा में जान डालने का कार्य करती है, जिससे की मांशपेसिया कार्य करने लगती है|

अक्सर मोटापे के रोगी को भूख ज्यादा लगती है इसके लिए कान के विशेष बिन्दु पर पतला चांदी का छल्ला डाल देने से भूख पर नियंत्रण पाया जाता है।

शरीर की स्थूलता को कम करने हेतु एक्यूपंक्चर के साथ-साथ कुछ नये उपकरणों का प्रयोग भी किया जा रहा है। वैक्यूम द्वारा संक्शन करने वाले यंत्र का कूल्हे, पेट, जांघ और अधिक चर्बी वाले स्थानों पर उपयोग किया जाता है।

Subscribe to