चेहरे का ग्लो दोबारा पाएं - त्वचा साफ और चमकदार बनाये ग्लिसरीन

चेहरे का ग्लो दोबारा पाएं - त्वचा साफ और चमकदार बनाये ग्लिसरीन

सर्द हवाओं, धूप की किरणों व् प्रदूषण का असर हमारी त्वचा पर जरूर पड़ता है। जिसके चलते त्वचा पर रूखापन, दाग-धब्बे आदि होने की संभावनाएं बड़ जाती है। एक बात पर आपने भी गौर किया होगा कि मौसम कोई भी हो, इसका असर हमारी स्किन पर जरूर पड़ता है। जिसके लिए हम बाजार से ख़रीदे हुए कॉसमेटिक क्रीम आदि का प्रयोग करते है।

इनके प्रयोग से कुछ समय के लिए तो हमारी त्वचा साफ और सुन्दर दिखाई देती है। परंतु कुछ दिनों बाद यह समस्या दोबारा उत्पन्न होने लगती है। आपको इस परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए तथा आपकी स्किन को ओर भी बेहतर बनाने के लिए हम आपको ग्लिसरीन के कुछ जबरदस्त उपाय बता रहे है।

ग्लिसरीन एक चिपचिपा, रंगहीन और गाढ़ा तरल पदार्थ है। जो अपने प्राकृतिक गुणों के कारण केवल त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।  हर घर में ग्लिसरीन जरूर रखना चाहिए, क्योंकि यह सुंदरता से लेकर बीमारी तक को ठीक करने में बहुत सहायता करती है। इसकी कुछ बूंदो के साथ अन्य प्राकृतिक पदार्थो को मिलकर प्रयोग कर त्वचा पर लगाने से यह किसी नेचुरल फेस मास्क या फेस पैक की तरह कार्य करता है। आइये अब हम जानते है Glycerin for Skin in Hindi.
 

Glycerin for Skin in Hindi: त्वचा के लिए फायदेमंद

  Glycerin for Skin in Hindi   ग्लिसरीन का प्रयोग सोंदर्य उत्पादों के अलावा मेडिकल में भी कई तरह से किया जाता है। अगर आप चाहे तो सीधे भी इसे अपने चेहरे व् हाथ-पैरों पर लगा सकते है। आइये अब जानते है इसे उपयोग में लाने के तरीके-  

ग्लिसरीन और गुलाब जल

  • सोने से 5 मिनट पहले अगर आप ग्लिसरीन व् गुलाब जल को मिलाकर हल्के-हलके हाथ से चेहरे पर रगड़ते है तो त्वचा में मौजूद रूखापन दूर होता है।
  • माह में कभी कभी आप गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगायें। ऐसा करने से फेस पर होने वाले मुंहासे तथा ब्लैक स्पॉट्स ख़त्म हो जाते है।
  • समान मात्रा में ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर फेस पर लगाने से ढीलापन, रूखापन दूर होता है तथा फेस पर एक नया निखार आने लगता है।
  • अगर आप पिम्पल और काले घेरे को कम करना चाहते है तो 3 चम्मच गुलाब जल, 3 चम्मच निम्बू का रस और 1/3 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे व् आँखों पर लगाएं। यह उपाय आप सप्ताह में 2 से 3 बार करें। यकीन मानिये आपका चेहरा पहले की तरह सुन्दर दिखाई देने लगेगा।
  • अगर झुर्रियों की वजह से आपका फेस बहुत खराब दिखाई देता है तो आप इसका प्रयोग जरूर करें।
 

एक्जिमा की समस्या

अगर आपको एक्जिमा की समस्या है तो आपको ग्लिसरीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। किसी भी बॉडी लोशन या बॉडी क्रीम में थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाकर प्रभावित हिस्से के साथ-साथ पुरे शरीर पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है।

 

सनबर्न की समस्या

आमतौर देखा गया है कि गर्मियों के सीजन में कड़कड़ाती धुप की वजह से फेस, हाथ व् शरीर के अन्य स्थान की जगह काली सी पड जाती है। ऐसे में अगर आप सप्ताह में सातों दिन सोने से पहले नारियल तेल में कुछ मात्रा ग्लिसरीन की मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगते है तो बहुत जल्दी फायदा मिलता है।

 

स्कीन एक्सफोलिऐटिंग एजेन्ट एवं टोनर

1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन, 2 छोटे चम्मच शहद, 2 छोटे दूध और ओटमील को मिलकर पास्ट तैयार कर लीजिये। ध्याद रखे इसे ज्यादा पतला न करें, थोड़ा गाड़ा रहने दें। इस पैक को फेस पर हल्के-हल्के हाथों से लगाने पर रोम छिद्र खुल जाते है और त्वचा साफ, सुन्दर व् चमकदार हो जाती है।

 

ग्लिसरीन फेस पैक

जो भी फेस पैक आ इस्तेमाल करता है या जो फेस पैक आपकी त्वचा को सूट करता है। उसमें थोड़ा ग्लिसरीन मिलाकर लेप तैयार कर लें और इसे गर्दन से लेकर पुरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में ठन्डे से इसे धो लें, यह त्वचा को कोमल बनाता है।

 

त्वचा को पोषण दे

बाजार में मिलने वाले कई कॉस्मेटिक उत्पादों में ग्लिसरीन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह त्वचा को पोषण देने का काम करता है। यह त्वचा में पानी की मात्रा को सामान्य बनाये रखता है ताकि स्किन को पोषण मिल सके।

 

आप यह भी पढ़ सकते है:- सर्दियों में त्वचा को नम और चमकदार बनाये – ये फेस पैक आजमायें

 

ग्लिसरीन के अन्य लाभ

  1. अगर आपके पैरों की एड़ियों में दरारें पड़ गयी है तो आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर इन पर लगाए। ऐसा करने से आपकी एड़िया पुनः मुलायम हो जाएंगी।
  2. आज के समय में डैन्ड्रफ बहुत आम समस्या बन गयी है। अगर आप ठण्ड के पुरे सीजन में ग्लिसरीन का प्रयोग अपने बालों पर करते है तो बहुत ही आसानी से आपको डैन्ड्रफ से मुक्ति मिल सकती है।
  3. सर की त्वचा के खुश्क हो जाने से बहुत खुजली होती है जिससे आप परेशान हो जाते है। इस परेशानी से बचने के लिए ग्लिसरीन का प्रयोग नियमित करें।
  4. पानी कम पीने या शरीर में गर्मी बढ़ जाने के कारण अक्सर मुँह में छाले हो जाते है। ऐसे में खाने-पीने में बहुत परेशानी होती है। aise में आप रुई को ग्लिसरीन में भिगोकर छाले पर लगाए। इससे छाले बहुत जल्दी ठीक हो जायेंगे।
 

आज आपने जाना Glycerin for Skin in Hindi. त्वचा को परेशानियों से बचाने के लिए आप इसका प्रयोग जरूर करें। यह एक ऐसी दवा है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है।

Subscribe to