हेयर स्मूदनिंग या हेयर स्ट्रेटनिंग क्या है आपकी चॉइस?

हेयर स्मूदनिंग या हेयर स्ट्रेटनिंग क्या है आपकी चॉइस?

अपने बालो को खुबसूरत दिखाने के लिए लडकिया कही तरह के हेयर स्टाइल करती है, जैसे कभी जुडा बनाना, कभी सागर चोटी तो कभी खुल्ले बाल| और इसके अतिरिक्त भी कई तरह से अपने बालो को जमाकर लडकिया फैशन के साथ अपडेट रहती है| लेकिन यह सब वही लडकिया कर पाती है, जिनके बाल सीधे, मुलायम होते है|

वही जिन लडकियों के बाल घुंगराले रहते है उन्हें ज्यादातर एक ही प्रकार की हेयर स्टाइल में अपने आप को रखना होता है| जिनसे वे खुद को एक ही तरह देखकर बोर हो जाती है और उद्दास भी होती है| लेकिन जैसा की हम जानते है इस मॉडर्न जमाने ने बहुत सी चीजों को पॉसिबल कर दिया है|

आजकल बाजार में ऐसे कई तरीके है जिनसे बालो को सीधा किया जा सकता है| बालो को सीधे करने की तकनीक तो बाजार में आ गयी है लेकिन महिलाये इस बात को लेकर परेशान रहती है की कौन सा ट्रीटमेंट उनके लिए अच्छा है| इसलिए आज हम आपको बालो को सीधे करने वाले प्रचलन में चल रहे तरीको Hair Smoothening Vs Straightening के बारे में बतायंगे, जिसकी मदद से आपको डिसीजन लेने में आसानी होगी|
 

Hair Smoothening Vs Straightening in Hindi: दोनों में अंतर जानिए

 

Hair Smoothening Vs Straightening in Hindi

  सीधे बाल हमेशा से ही ट्रेंड् में रहते है, इसलिए यदि आप आपके घुंगराले बालो से परेशान है तो आप भी इसे सीधे करवा सकती है| आइये जाने बालो को सीधे करने वाले Hair Smoothening Vs Hair Straightening विकल्पों के बारे में:-  

हेयर स्‍मूदनिंग क्या है? और इसे कब करना चाहिए?

यह एक प्रकार का हेयर केयर ट्रीटमेंट है, जिसके जरिये आपको स्मूथ और सिल्की बाल मिलते है, जिन्हें आप बेहद आसानी से मैनेज कर सकती है| दरहसल यह ट्रीटमेंट केराटिन की तरह होता है किन्तु इसमें एक अलग तरह का क्रीम का प्रयोग किया जाता है|  
  • हेयर स्‍मूदनिंग उन लडकियों के लिए बेहतर है, जिनके बाल कम घुंगराले हैं|
  • इसके अतरिक्त जिन लोगो के बाल सीधे है किन्तु पोषण ना मिलने के कारण उनमे वेव्स बन गयी है, उनके लिए भी यह खास है|
  • इसे करवाने के बाद नेचुरल लुक आता है, ऐसा प्रतीत ही नहीं होता है की आपने किसी तरह का ट्रीटमेंट लिया है|
  • हेयर एक्सपर्ट इस ट्रीटमेंट को करने के सलाह देते है, इससे ना केवल आपे बाल सीधे बल्कि मुलायम भी होते है|
  • जिन लडकियों के बाल ज्‍यादा कर्ली हैं, उन्‍हें ये ट्रीटमेंट सूट नहीं करेगा, वापिस से बालो में कर्ल्स आने लग जाते है|
  • यदि आपके बाल घुंगराले है तो इस ट्रीटमेंट में केमिकल के साथ साथ हीट का प्रयोग भी किया जाता है, ताकि आपके कर्ल्स को सीधा किया जा सके, इस कारणवश आपके बालो को थोडा बहुत नुकसान होता है|
 

आप यह भी पढ़ सकते है:- जानिए सफेद बालों को काला करने के प्रभावी घरेलु उपचार

 

हेयर स्ट्रेटनिंग क्या है? और इसे कब करना चाहिए?

Permanent Hair Straightening उन लडकियों के लिए बेहतर साबित हो सकता है, जिन लडकियों के लिए बाल बहुत ज्‍यादा घुंगराले होते हैं। यह आपके बालों को सीधा करने का स्‍थायी तरीका है। यदि आपके बाल घुंगराले है और आप उनको एकदम सीधा करना चाहती है तो इस तरीके को चुने, यह आपके बालो को सीधा करेगा और यह आपके बालो के लिए स्‍मूदनिंग से ज्यादा बेहतर है|  
  • इससे आपके बाल एक साल तक स्ट्रैट दिखेंगे, किन्तु जो नए बाल आयेंगे वो स्ट्रेट नहीं होंगे|
  • हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट में स्‍ट्रेटनर और न्‍यूट्रेलाइजर की मदद से बालो को सीधा किया जाता है|
  • करली बालो की अपेक्सा सीधे बाल आसानी से मैनेज होते है, इसलिए यह आपके लिए राईट चॉइस हो सकती है|
  • आपके बाल बिलकुल सीधे हो जांयेंगे तो आप कई तरह की हेयर स्टाइल बना सकती है|
  ऊपर आपने जाना Hair Smoothening Vs Straightening in Hindi. अब यदि आप भी अपने अनसुलझे बालो से परेशान हो गयी है तो ऊपर दी गयी तकनीक को अपनाकर अपने बालो को सीधा बना सकती है|
Subscribe to