जानिए फाउंडेशन लगाने का सही तरीका और पाए परफेक्ट मेकअप

जानिए फाउंडेशन लगाने का सही तरीका और पाए परफेक्ट मेकअप

हर लड़की और महिला सुन्दर और खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करती है और अच्छा मेकअप शुरू होता है फाउंडेशन से। फाउंडेशन त्वचा के कलर का एक उत्पाद होता है, जो त्वचा के टोन को समान (इवन) कर देता है| यह मेकअप करने के लिए परफेक्ट-बेस तैयार करता है| इसे चेहरे पर मॉइस्चर या कंसीलर के बाद लगाना चाहिए|

अगर आप चाहती हैं कि मेकअप आपकी सुंदरता को बढ़ाये तो सही फाउंडेशन चुनना जरुरी है। गलत और हल्की क्वालिटी के फाउंडेशन के इस्तेमाल से चेहरा और बदसूरत हो सकता है। इसलिए यह पता होना जरुरी होता है कि कौनसा फाउंडेशन आपकी त्वचा के लिए सही है।

फाउंडेशन के चयन के समय ये बात ध्यान रखे की आपकी त्वचा किस प्रकार की है-  शुष्क (ड्राई) है तैलीय (ऑयली) है या फिर दोनों का मिश्रण है| फिर ये देखे कि त्वचा गोरी है, माध्यम है, सावली है या फिर श्याम है। और अब आपके त्वचा के टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन चुन ले।

शुष्क त्वचा के लिए लिक्विड-फाउंडेशन बेहतर होता है, जिसका इस्तेमाल त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही करें। तैलीय त्वचा के लिए पाउडर बेस फाउंडेशन का इस्तेमाल उचित होता है और मिश्रित त्वचा के लिए ऐसे फाउंडेशन चुने, जिसमे पानी हो और आयल-बेस न हो| आइए जानते हैं How to Apply Foundation in Hindi.
 

How to Apply Foundation in Hindi: लाये चेहरे में खूबसूरती और निखार

 

How to Apply Foundation in Hindi

  जैसा कि आपने ऊपर जाना कि त्वचा के प्रकार के अनुसार फाउंडेशन को चुनना चाहिए| इसलिए हम आपको लिक्विड और पाउडर बेस फाउंडेशन के लगाने के तरीके बता रहे हैं| जानते है Steps To Apply Foundation:-  

How to Apply Liquid Foundation - लिक्विड फाउंडेशन लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले चेहरे को अच्छे से धो कर साफ कर ले। फिर मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाएं।
  2. छोटी सी मात्रा में लिक्विड फाउंडेशन को अपने हाथ में लें। अब अपनी उंगली की मदद से फाउंडेशन की बूंदे चेहरे पर लगाए। 2 से 3 माथे पर, दो गाल पर और एक-एक बार नाक और ठोड़ी पर लगाए।
  3. अब फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड करने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करें। चेहरे को अच्छी तरह कवर करने के लिए उंगलियां ऊपर की तरफ चलाये। चाहे तो एक बार आईने में देखकर यह चेक कर ले कि फाउंडेशन चेहरे पर हर जगह समान रूप से लग गया है या नहीं। याद रखें कि शुरुआत में थोड़ा कम फाउंडेशन का उपयोग करें और अगर जरुरत पड़े तो बाद में थोड़ा और फाउंडेशन को ले सकती हैं।
  4. अब मेकअप-स्पंज में थोड़ा सा फाउंडेशन ले और सर के पास, गले और कान में इसकी मदद से फाउंडेशन लगाए। मेकअप-स्पंज की मदद से इन क्षेत्रों में फाउंडेशन लगाना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, क्योंकि इससे फाउंडेशन समान रूप से लग जाता है। इसके बाद मेकअप-स्पंज से फाउंडेशन को अपर-लिप पर लगाए।
  5. अब कंसीलर ले और चेहरे पर जहां भी कवरेज की जरुरत लगे वहां इसे लगा ले। आंख के नीचे के काले घेरे और आसपास के दाग पर इसे लगाए। त्वचा के टोन के सामान कंसीलर को मैच कर ले ताकि त्वचा के कुछ भाग अलग न नज़र आये। इसलिए कंसीलर के अच्छे प्रभाव के लिए इसे काले घेरे और दाग पर बहुत ही अच्छी तरीके से लगाए। आकर्षक लगने के लिए आप नीला/बैंगनी, लाल/गुलाबी आदि टोन के कंसीलर का उपयोग कर सकते हैं। अच्छी तरह कंसीलर लगाने के लिए उसे डॉट बनाकर फिर हलके हलके से फैलाए, ना कि कंसीलर को पोते।
  6. कंसीलर लगाना अनिवार्य नहीं है। अगर आप चाहे तो इसे छोड़ सकते हैं। आप चाहे तो मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट-पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। पाउडर-पफ में थोड़ा सा पाउडर लगाए और फिर चेहरे पर जहां जरुरत पड़े वहां लगाएं, विशेषकर आँखों के नीचे लगाए।
 

आप यह भी पढ़ सकते है:- होठों के कालेपन से परेशान हैं तो अपनाये यह प्राकृतिक उपाय

 

How to Apply Powder Based Foundation - पाउडर फाउंडेशन लगाने का तरीका

  1. त्वचा को साफ़ करने के लिए क्लींसर का अच्छी तरह उपयोग करें ताकि चेहरे से सारी गन्दगी और तेल दूर हो सके। इसके बाद त्वचा को जो सूट करे उस टोनर से टोन करें।
  2. अब त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाए, क्योंकि यह त्वचा की गुणवत्ता को बढ़ाता है, एक सुरक्षात्मक परत के रूप में त्वचा को नम रखता है और वाष्पीकरण से बचाता है। यह पैचेज को ख़त्म कर देता है, इसलिए मॉइस्चराइजर को त्वचा में लगाने के बाद  कम से कम 3 मिनिट तक रहने दें और बाद में फाउंडेशन लगाए।
  3. चेहरे में कुछ दाग वगैरा को छुपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करें। पिंपल्स और धब्बे को छिपाने के लिए थिक-कंसीलर का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा के टोन से मेल खाता हो। एक छोटे मेकअप-ब्रश की मदद से इसे उस स्पॉट पर लगाए और जब तक धब्बा दिखना बंद न हो जाए, तब तक लगाते रहे।
  4. अब पाउडर-फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। याद रखे, हमेशा पाउडर-फाउंडेशन को मेकअप-ब्रश या फाउडेशन-ब्रश की मदद से ही त्वचा पर लगाए, कभी कभी उंगलियों से न लगाए। अगर आप चाहे तो मेकअप-स्पंज की मदद से भी पाउडर-फाउंडेशन को लगा सकते हैं। यह एक अच्छा तरीका है पाउडर-फाउंडेशन लगाने का। स्पंज में फाउंडेशन लगाए और अब पुरे चेहरे पर, विशेषकर नाक, ठोड़ी, माथे पर सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से लगाए।
  5. यह ध्यान रखे कि पाउडर-फाउंडेशन को बहुत ही सावधानी से लगाए और यह सुनिश्चित करले की कोई दाग या पैच चेहरे पर न रह जाए। त्वचा से टोन से मेल खाता हुआ ही फाउंडेशन का उपयोग करें। पाउडर-फाउंडेशन लगाने के बाद उस पर पाउडर लगाने की जरूरत नहीं है, वरना ऐसा करने से आपका चेहरा बनावटी लग सकता है।
  ऊपर आपने जाना How to Apply Foundation in Hindi. दी हुई प्रक्रिया को पढ़कर अवश्य इसका पालन करके फाउंडेशन लगाए और इसके बाद आगे का मेकअप करें| फिर देखें की किस तरह आपका चेहरे निखर जाएगा।
Subscribe to