कोई भी लड़की एक ही तरह की हेयरस्टाइल में नहीं रहना चाहती। लड़किया तो ऐसी होती है जो हर पार्टी में नयी नयी हेयरस्टाइल करना चाहती है।
यही वजह है की यह बालों के साथ छोटे-छोटे एक्सपैरिमेंट करती है, ताकि हर बार बालों को नया लुक मिले। कभी यह पोनीटेल बनाती है तो कभी बन तो कभी कुछ।
लेकिन यदि इस बार आपको पार्लर जाने का समय नहीं है तो कोई बात नहीं आप घर भी ब्लो-ड्राय करके अपने बालों को खुला रख सकते है।
तो यहाँ जानिए How to Blow Dry Your Hair और जब आप यह पार्टी में कर के जाएँगी तो आपके दोस्त आपके इस लुक को देखकर हैरान रह जाएंगे।
How to Blow Dry Your Hair - जानिए ब्लो ड्राय करने का सही तरीका
ब्लो ड्राय करने की स्टेप्स
- बालों को ब्लो ड्राय करने से पहले इन्हे धोले और हल्का सुखाले।
- इसके बाद अपने बालों को हल्का सा सुलझा लें और इन्हे मुलायम बनाने के लिए इन पर सीरम लगाएं।
- फिर आप अपने बालों को अलग-अलग सैक्शन में बांट कर पिनअप कर लें।
- आप चाहे तो बालों पर रोलर भी लगा सकते हैं, इससे आपको इनपर ड्रायर के इस्तेमाल में परेशानी नहीं होगी।
- सबसे पहले गर्दन के बिल्कुल ऊपर बाले बालो के सैक्शन को ब्लो ड्राई करें, फिर बचे हुए बालों को धीरे धीरे-धीरे करके कम्पलीट करले।
- ड्रायर का इस्तेमाल करते समय हमेशा बैरल ब्रश का इस्तेमाल करे साथ ही ड्रायर के नोजल का मुंह नीचे की ओर रखें ताकि बाल फ्रिजी न हो।
- यदि आप बालों में स्टाइल रखना चाहते है बालों पर सीरम लगाने के बजाय हेयर सप्रे छिड़क लें।
बालों को दें वॉल्यूम
- यदि आपके बाल सीधे है तो आप वेंट ब्रश के साथ आने वाले ब्लो ड्रायर की मदद से अपने बालों को वॉल्यूम दे सकती हैं।
- वही यदि आपके बाल वेवी हैं तो आप वेंट ब्रश की जगह डिफ्यूजर ब्रश वाले ड्रायर से वॉल्यूम पा सकती है।
इन बातों का रखे ध्यान
- यदि आप बालों को सुखाने के लिए बार बार ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर रही है तो इससे आपके बाल डैमेज हो सकते है।
- हेयर ड्रायर के साथ आने वाले नोज़ल को फेके नहीं। और यदि यह आपको नहीं भी मिली है तो खरीद ले। यह गर्म हवा को आपके बालों तक सीधे नहीं पहुंचने देती।
- बालों को जल्दी स्टाइल करने के लिए इसे ज्यादा टेम्प्रेचर पर इस्तेमाल ना करे। जितना हो सके उतने कम तापमान पर ही इस्तेमाल करें।
- बहुत गीले बालों को ब्लो ड्रायर से सुखाने पर आपके बालों को बहुत नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए पहले अपने बालों को तौलिए से सुखा लें।
- ब्लो-ड्राय करते समय अपने बालों में प्लास्टिक या किसी धातु से बनी कंघी का इस्तेमाल ना करे, यह जल्दी गर्म होकर आपके बालों में चिपक सकती हैं। केवल ब्रिसल वाले हेयरब्रश का इस्तेमाल करें।