How to Choose Right Partner: ऐसे चुने खुद के लिए सही हमसफ़र

How to Choose Right Partner: ऐसे चुने खुद के लिए सही हमसफ़र

हर कोई एक ऐसे लाइफ पार्टनर कि तलाश करता है जिसके साथ वह पूरी ज़िंदगी बिता सके। जिसके साथ उसे हर ख़ुशी मिल सके। और जिसे पाकर आपको ऐसा महसूस हो कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है।

लाइफ पार्टनर ऐसे होने चाहिए जो एक दूसरे कि भावनाओं का सम्मान करते हो और एक दूसरे को समझ सके। परन्तु कभी कभी कई बार लोग अपना हम सफ़र चुनने में गलती कर देते है, जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है।

यह इस तरह की गलती है जिसमे यदि एक बार फस जाए तो वापिस कुछ नहीं ठीक कर सकते है। इसलिए समय रहते ही अपने हम-सफ़र कि सही पहचान कर लेना चाहिए ताकि आपकी लाइफ खुश-नुमा हो जाए।

अपनी लाइफ को ख़राब होने से बचाने के लिए आपको अपने लाइफ पार्टनर कि अच्छी और बुरी आदतों के बारे में पता होना चाहिए। ताकि आप अपने लाइफ पार्टनर के बारे में सही निर्णय ले सके। आज के लेख में हम आपको यही बता रहे है How to Choose Right Partner.

How to Choose Right Partner: हमसफ़र चुनने में कही हो ना जाये गलती

Tips-for-Choosing-the-Right-Life-Partner

झगड़ो का होना

  • हर रिश्ते में झगड़ो का होना स्वाभाविक होता है यह कोई नयी बात नही होती है।
  • परन्तु कई बार ऐसा होता है कि आपके पार्टनर छोटी छोटी बातों को बड़ा बना देते है।
  • हर छोटी छोटी बात पर झगडा करने का मौका ढूढ़ते रहते है।
  • अगर इस प्रकार का कुछ है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आपका पार्टनर आपकी इज़्ज़त और सम्मान नही करता है।

विश्वास की कमी

  • रिश्तों में विश्वास की अहम भूमिका होती है।
  • यदि आपका पार्टनर आपकी हर बात पर शक करता है और उसे लेकर विवाद करता है।
  • इस प्रकार शक करना लम्बे समय तक चलने वाले रिश्ते कि निशानी नही होती।
  • ऐसे रिश्ते जल्द ही टूट जाते है इसलिए अपने हमसफ़र कि शक कि आदत को अनदेखा न करे।

आपकी बातों को महत्व ना देना

  • यदि आपका मन कहीं घुमने जाने का कर रहा है पर आपका पार्टनर किसी भी काम का बहाना बना के उसे टाल रहा है।
  • आपके ज्यादा अनुरोध करने के बावजूद भी वह यदि तैयार नही होता है तो इसका मतलब यह है कि वह आपको ज्यादा महत्व नही देता है।
  • ऐसे लोग सिर्फ अपने बारे में ही सोचते है या फिर जब उनको मन होता है तब ही कहीं जाने का विचार करते है।

अपनी मर्ज़ी थोपना

  • कई बार ऐसा होता है कि आपका पार्टनर आपकी सहमति के बिना आप पर अपनी मर्जी थोप देते है ।
  • उन्हें आपकी भावनाओ से मतलब नही होता है और वह आपकी समस्यायों को समझना भी नही चाहते।
  • इस प्रकार के लोगो से दूर ही रहना चाहिए।

ऐटिटूड रहे पर घमंड ना हो

  • पार्टनर में ऐटिटूड होना अच्छा होता है पर उसमे घमंड नही होना चाहिए।
  • यदि आपका पार्टनर अपने ऐटिटूड में आपको नीचा दिखाने कि कोशिश करे तो यह समझ ले की पूरी जिंदगी वो खुद को बड़ा दिखाने में ही निकाल देगा।
Subscribe to