Hydrogen Peroxide for Blackheads: ब्लैकहेड्स हटाने का आसान व प्रभावी तरीका

Hydrogen Peroxide for Blackheads: ब्लैकहेड्स हटाने का आसान व प्रभावी तरीका

क्या आप अपने चेहरे पर उन ब्लैकहेड्स से परेशान हो गए है जो जाने का नाम नहीं लेते? आपने कई तरीको से इन्हे हटाने का भी प्रयास किया होगा परन्तु कोई फायदा नहीं मिला|

ब्लैकहेड्स होने से आपके सुन्दर चेहरे पर असर पड़ता है। इसकी समस्या टीनएज से होना शुरू हो जाती है। यह काले रंग के या छोटे पीले उभार होते हैं

ब्लैकहेड्स रोम छिद्रों में गंदगी के जम जाने से उत्पन्न होते हैं साथ ही कई बार यह सौंदर्य उत्पादों के इस्तेमाल, हॉर्मोनल बदलाव, त्वचा की सही देखभाल न कर पाने, तनाव और दूसरी समस्याओं के चलते भी होते है|

ब्लैकहेंड्स से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं परन्तु यह वैसा काम नहीं करते जैसा की प्रॉमिस करते है। इसलिए ब्लैकहेड्स हटाने के लिए हम आपको एक घरेलू तरीका बता रहे है आइये जानते है Hydrogen Peroxide for Blackheads के बारे में|

Hydrogen Peroxide for Blackheads: इस तरह पाए ब्लैकहेड्स से निजात

कैसे करे उपयोग?

  • ब्लैकहैड को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का उपयोग आसान होता है|
  • आपकी त्वचा से किसी भी अतिरिक्त तेल, बैक्टीरिया और अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए एक हल्के क्लीन्ज़र से अपना चेहरा धो लें|
  • इसके बाद ब्लैकहेड्स से प्रभावित जगह पर आप एक घर का बना हुआ फेस स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं जो चीनी और पानी से बना होता है।
  • इसके पश्चात हाइड्रोजन पेरॉक्साइडका उपयोग करे। एक कॉटन बॉल में 3% हाइड्रोजन पेरॉक्साइडमिला ले और धीरे-धीरे अपने ब्लैकहैड पर इसे रब करें।
  • ध्यान रहे की यह आपकी आइब्रो और हेयरलाइन के संपर्क में न आये, क्योंकि यह आपके बालों को ब्लीच भी कर सकता है।
  • इसके उपरांत अपनी त्वचा पर जोजोबा, एवोकैडो या ऑलिव ऑयल लगा सकते है।
  • चेहरे पर तेल के 1 चम्मच मात्रा से मालिश कर लेने से त्वचा चिकनी और सॉफ्ट रहेगी।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड ब्लैकहेड्स को ख़त्म कर देता है। इसे आप ब्लैकहैड के निशान को हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लैकहैड के निशान को हटाने के लिए एक कॉटन की बॉल पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का सॉलूशन और थोड़ी मात्रा में पानी ले| अब इसे प्रभावित क्षेत्रों पर रगड़े| रात में इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह के समय धो ले। समय के साथ आपको चमकदार और स्पष्ट दिखने वाली त्वचा मिलेगी।

ध्यान रखने योग्य बाते:-

  1. हमेशा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का उपयोग करते समय इसे अपनी आँखों से दूर रखे। यदि यह आपकी आँखों में चले जाये तो तुरंत पानी से धो ले।
  2. यदि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के उपयोग के बाद आप किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो एक बार चिकित्सक को दिखा ले।
  3. आपकी त्वचा को मुलायम बनाने और हील करने के लिए हमेशा माइल्ड क्लीन्ज़र और मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें।
  4. यदि आपको मुँहासे या त्वचा की अन्य समस्याएं हैं तो ऐसे केसेस में प्राकृतिक उत्पाद सर्वोत्तम होते हैं|
Subscribe to