समय के साथ रिश्तों और संबंधों के स्वरूप में बदलाव आते रहते हैं। प्राचीन काल में जहाँ लोग कई शादियां करते थे वहीं आजादी के बाद से एक शादी का प्रचलन चला और पिछले कुछ दशकों में शादी के बजाय शादी किये बिना साथ रहने का प्रचालन भी सामने आये है।
शादी के बिना युवक युवती के साथ रहने को लिव इन रिलेशनशिप के नाम से जाना जाता है। इस Live in Relationship के रिश्ते का क्रेज आज के समय में बहुत तेजी के साथ युवाओं में बढ़ता जा रहा है।
एक वो दौर था जब इस तरह के रिश्तों पर लोग खुले तौर पर बात भी करना पसंद नहीं करते थे। ऐसे रिश्तों को अवैध रिश्तों की श्रेणी में अघोषित तौर पर माना जाता था। पर अब लोगों के ख्याल बदल चुके हैं। आज कल लोग खुले तौर पर लिव इन रिश्तों में रहते हैं और इस बात को दुनिया के सामने जगजाहिर भी करके रखते हैं।
लिव इन संबंधों के कुछ फायदे होते हैं तो साथ ही इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलु होते हैं वैसे ही लिव इन रिश्तें में भी कुछ ऐसा ही होता है। इस लेख में आज हम जानेंगे लिव इन रिलेशनशिप के अलग अलग पहलुओं के बारे में विस्तार से। पढ़ें Living Together Before Marriage.
Living Together Before Marriage: जाने लिव इन रिश्ते में आने वाली चुनौतियों को
लिव इन रिलेशनशिप सही है या फिर ग़लत इस विषय पर कई सालों से बहस चलती आ रही है। लोगों में तो इस विषय पर चर्चा होती ही रहती है साथ ही इस पर कानूनी गलियारों में भी चर्चाएँ हुई हैं और आज भी होती रहती हैं। चर्चाओं के साथ साथ इस रिलेशनशिप को लेकर एक्साइटमेंट भी लोगो में रहता है, ख़ास कर युवा वर्ग इस तरह के रिश्तों को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित रहता हैं। पर ये पूरी तरह से एक निजी पसंद होती है कि आप इस रिश्ते में जाएँ या नहीं जाएँ। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस तरह के रिश्ते में रहने जा रहे हैं और Living Together Relationship को फॉलो करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरुरत पड़ती है ।
परिवार के किसी भी रिएक्शन के लिए तैयार रहें
- लिव इन रिलेशनशिप लोग जानते तो हैं पर कुछ लोग आज भी इसे अच्छा नहीं समझते और इसके प्रति भ्रांतियां पाले रखते हैं। इसीलिए आपको अपने रिलेशनशिप को दुनिया और अपने परिवार के सामने पेश करते समय उनके संभावित रिएक्शन के लिए तैयार रहने की जरुरत है ।
- आप कभी ना कभी तो अपने रिश्ते की बात अपने घर वालों के सामने रखेंगे ही कि आप अपने पार्टनर के संग एक हीं घर के एक कमरे में रहते है।
- यह सब सुनते ही हो सकता है कि आपके परिवार वालों के पैरों के नीचे से ज़मींन खिसक जाए और वो अजीव सा रिएक्शन दें I
- तो ऐसी स्थिति के लिए आपको तैयार रहने की जरुरत है। आपको उन्हें कैसे convince करेंगे इसका पूरा ज़िम्मा आप पर और आपके पार्टनर पर निर्भर करता है।
- आपको इस स्थिति को अपने विवेक से अच्छे से सम्हाल कर सबको इस के लिए सकारात्मक बनाने की जरुरत होती है।
आस पड़ोस के लोगों को इग्नोर करें
- भारतीय समाज पिछले कुछ वर्षों में खुद को आधुनिक कहने तो लगा है पर जब बोल्ड विषयों पर बात आती है तो कहीं ना कहीं लोगों के अन्दर से आज भी रूढ़िवादी सोच बाहर निकल हीं आती है ।
- हमारा समाज आधुनिक बनना और दिखना तो चाहता है पर इसी समाज के बीच जब कोई अपने ही पड़ोस में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले किसी जोड़े को साथ देखता हैं तो वो इस बात को पचा नहीं पाता है ।
- उस जोड़े के बारे में हमेशा पूछताछ करने लग जाता है और हमेशा उनको हैरानी और परेशानी से देखता है ।
- ऐसी स्थिति में लिव इन में रहने वाले जोड़े को शांत रहने की जरुरत है उन्हें इस स्थिति के लिए तैयार रहने की जरुरत है। जब तक आपको कोई हानि ना पहुंचाए तब तक आपको किसी तरह के प्रतिकार करने की कोई जरुरत नहीं है।
- धीरे धीरे लोग आपको उसी स्थिति में स्वीकार करने लगेंगे।
शादी से पहले एक दूसरे को समझने का अच्छा तरीका
- लिव इन रिलेशनशिप के दौरान आप और आपका पार्टनर एक दूसरे की निष्ठा और ईमानदारी को भी अच्छे से समझ सकते हैं।
- यह रिलेशनशिप एक प्रकार से आप दोनों के लिये शादी के पहले के टेस्ट की तरह भी हो सकता है।
- इस रिलेशनशिप में रहकर आप दोनों को पता चलेगा कि आप शादी जैसे रिश्ते में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं भी या नहीं।
- एक रिश्ते में रहकर एक दूसरे से अलग-अलग रहना और वही एक रिश्ते में एक हीं छत के नीचे एक दुसरे के साथ रहना आपको दूसरे इंसान को ठीक से समझने में ज्यादा सहायक होगा।
आर्थित बन्धनों से मुक्ति
- लिव इन में रिलेशनशिप में आर्थिक स्थितियाँ ज्यादा पेचीदा नहीं होती हैं। दोनों पार्टनर्स पैसों के मामले को एक पार्टनर की तरह खुलकर डिस्कस करते हैं और सॉल्व करते हैं ।
- वहीं शादी जैसे रिश्तों में ज्यादातर पुरुषों पर आर्थिक वर्जनाएं बढ़ जाती हैं। तो शादी से पहले हीं लिव इन में रहकर ऐसी स्थितियों को खत्म किया जा सकता है।
- लिव इन रिलेशनशिप्स में दोनों ही पार्टनर अपने अपने तरीक़े और जरूरत के अनुसार अपनी सेविंग कर सकते हैं।
- किसी भी सम्बन्ध में अपने पार्टनर पर पैसे खर्च करना सबको अच्छा लगता है पर खासकर लिव इन जैसे रिश्तों में ये खर्च किसी रेस्पोंसिब्लिटी की तरह नहीं होती हैं ।
आज के इस लेख में आपने पढ़ा लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ी जानकारियाँ। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ शादी किये बगैर लिव इन रिलेशनशिप में रहने की सोच रहे हैं तो आज का ये आर्टिकल आपकी इसमें बहुत मदद करेगा।