Professional Makeup Tips: बिना पार्लर जाये पाएं प्रोफेशनल मेकअप लुक

Professional Makeup Tips: बिना पार्लर जाये पाएं प्रोफेशनल मेकअप लुक

आजकल के समय में मेकअप करना तो जैसे रोज की जरुरत बन गयी है। आजकल सिर्फ शादी- पार्टी और तीज त्यौहार पर ही नहीं बल्कि रोज़मर्रा में भी मेकअप किया जाने लगा है।

हर लड़की और महिला को सबसे सुन्दर दिखना पसंद होता है। इसलिए कॉलेज और ऑफ़िस में भी महिलाये रोज मेकअप करके जाने लगी है।

मेकअप करने से सुन्दर तो दीखते है ही साथ ही आपको अलग अलग तरीके से मेकअप करने के लिए मार्किट में मेकअप के बेशुमार रेंज और प्रोडक्ट्स मिलते है। यदि आप हर प्रोडक्ट्स के बारे में केवल पता भी करेंगे तो आपको लगेगा की आप कॉस्मेटिक्स की दुनिया में ही आ गए है।

अब रोजमर्रा का मेकअप करना तो हर लड़की जानती है, लेकिन बात जब कुछ स्पेशल मौको की हो, जैसे आपको कोई मीटिंग अटेंड करनी है जो आपके बिज़नेस के लिए बहुत मायने रखती हो, तो इसके लिए आपको प्रोफेशनल मेकअप करना ज़रुरी है। यदि आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं भी है तो कोई बात नहीं यहाँ जानिए Professional Makeup Tips in Hindi.

Professional Makeup Tips in Hindi: आपके चेहरे को बनाये आकर्षक

How-to-do-Makeup-like-Professional

चेहरे के लिए मेकअप

  • चेहरा आपके फेस का बेस है, इसलिए आँखों या होंठो का मेकअप करने से पहले आपको चेहरे का मेकअप करना जरुरी है।
  • चेहरे के मेकअप के लिए सबसे पहले क्लींजिंग मिल्क से स्किन को साफ करले और मॉइश्चराइज़र लगाएं।
  • इसके पश्चात फेस प्राइमर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इसे चेहरे के साथ साथ गर्दन पर भी न लगाएं।
  • सारे प्रोडक्ट्स स्किन के मुताबित ही चुने और आखिर में कॉम्पैक्ट पाउडर से फेस को सेट करे।

आँखों के लिए मेकअप

  • क्या आप जानते है आपके चेहरे से भी ज्यादा आपकी आँखे बोलती है? इसलिए आँखों का सही मेकअप बहुत जरुरी है।
  • आँखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले पलकों को टिश्यू से पोंछ ले। इसके बाद आई प्राइमर और आईशैडो लगाएं।
  • आई लाइनर से आँखों को हाईलाइट ज़रूर करें। आईलाइनर लगाने की विधि यहाँ जान सकते है।
  • साथ ही आखिर में आईब्रोपेंसिल और मस्कारा लगांना ना भूले।

होंठो के लिए मेकअप

  • आप खुद ही सोचिये जब आप किसी से बात करते है और सामने वाले व्यक्ति के होंठ खूबसूरत लगते है तो आपको उसकी बात सुनना ज्यादा अच्छा लगता है।
  • इसलिए आपको भी अपने होंठो का ख्याल रखना चाहिए, ना की रूखे पहनते होंठ रखना चाहिए।
  • अपने होंठो को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाने के लिए सबसे पहले होठों को अच्छी तरह स्क्रब करले और लिप बाम लगाएं।
  • इसके पश्चात अपने होठों के शेप के हिसाब से लिप मेकअप करले।

हेयरस्टाइल

  • अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक अच्छी हेयरस्टाइल ज़रुरी है।
  • लेकिन घर पर प्रोफेशनल जैसा लुक पाना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए बेहतर होगा की आप या तो बाल खुल्ले रख ले या फिर पॉनीटर बना ले।
Subscribe to