Skin Problems Under the Eyes: जानिए आँखों के नीचे होने वाले समस्याओं के बारे

Skin Problems Under the Eyes: जानिए आँखों के नीचे होने वाले समस्याओं के बारे

यदि आँखें सुन्दर होती है तो वह चेहरे की चमक को दोगुना कर देती है। आँखें ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है। आपकी आँखों के द्वारा ही आपके स्वास्थ्य के बारे में भी पता चलता है।

आपकी आँखें तभी अच्छी दिखती है जब उसके आस पास की त्वचा भी स्वस्थ्य हो। आस पास की त्वचा का प्रभाव आपकी आँखों पर भी पड़ता है जिसके कारण आँखे अच्छी दिखने लगती है।

इसलिए ज़रुरी है की अपने आँखों के आस पास होने वाली समस्याओं पर ध्यान दे और समय पर उसका उपचार कर ले ताकि आपकी सुंदरता कम न हो।

आँखों के आस पास की त्वचा बहुत ही मुलायम और सेंसिटिव होती है। जिसके कारण वह जल्द ही समस्याओं से घिर जाती है। जानते है Skin Problems Under the Eyes कौन कौन से हो सकते है जिन्हे आपको नज़रअंदाज़ नहीं करना है।

Skin Problems Under the Eyes: इनसे रखे आँखों को सुरक्षित

Commom-Skin-Issues-around-Eyes

डार्क सर्कल्स - आँखों के निचे काले घेरे

  • आँखों की त्वचा पर डार्क सर्कल होना आम समस्या होती है।
  • आँखों के नीचे काले घेरे दिखने लगते है जो की शरीर में पानी की कमी, धूप,सज तनाव, प्रदूषण में ज्यादा देर रहना, अनियमित दिनचर्या आदि के कारण होते है।
  • साथ ही कई बार यह एलर्जी के कारण भी हो सकते है।
  • इसमें व्यक्ति तनाव ग्रस्त या फिर बीमार दिखने लगता है।

ऑय बैग्स - आँखों के नीचे की त्वचा का फूलना

  • इस प्रकार की समस्या में आँखों के नीचे सूजन आने लगती है। जिसके कारण आपकी आँखे सूजी हुयी लगने लगती है।
  • ऐसा लगता है या तो ज्यादा सो लिया है या फिर ज्यादा रोने के कारण ऐसा हुआ है।
  • इस प्रकार की आँखों में थकान और तनाव दिखाई देता है।
  • इसका मुख्य कारण तनाव, अनियमित खान-पान, नींद की कमी आदि हो सकते है।

आँखों के नीचे की त्वचा का रुखा होना

  • जब आँखों में आँसुओं की कमी होने लगती है तो आँखे रूखी हो जाती है।
  • जिसके कारण आँखों में खुजली, जलन, सूजन और दर्द की समस्या आने लगती है।

आँखों के आस पास झुरिर्यों का आना

  • आँखों के आस पास झुरिर्यों आने से ऐसा लगता है जैसे की उम्र बढ़ गयी हो और आप जल्दी ही बूढ़े लगने लगते है।
  • त्वचा में उपस्थित कोलाजेन उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है जिससे त्वचा पर झुर्रियां नज़र आती हैं ।
  • त्वचा की सही देखभाल न होने पर भी झुर्रियां पड़ने लगती है।
  • इसके अतिरिक्त धूम्रपान, धूप में ज्यादा रहना, तनाव और पोषण का अभाव के कारण भी ऐसा होता है।

त्वचा का रंग ख़राब होना

  • जब आँखों के नीचे डेड सेल्स जमा होने लगते है तो आँखे डल दिखने लगती है।
  • इस प्रकार की समस्या तब उत्पन्न होती है जब सूर्य के संपर्क में ज्यादा आते है तो स्किन पर भूरे कलर के निशान पड़ जाते है।
Subscribe to