Eye Makeup Tips In Hindi: आँखों के आकार के अनुरूप करे मेकअप

Eye Makeup Tips In Hindi: आँखों के आकार के अनुरूप करे मेकअप

आंखें हमारे दिल का आईना होती हैं, जो बिना बोले ही बहुत कुछ बयां कर देती है। अगर आँखों की बनावट सुन्दर और आकर्षित तो यह किसी की भी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। लेकिन अगर आपकी आँखे प्राकृतिक रूप से सुन्दर नहीं भी है, तो भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योकि मेकअप के जरिये भी आप अपनी आँखों को आकर्षक और सुन्दर बना सकते है। लेकिन हर किसी की आंखों का आकार एक समान नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम अपनी आंखों के आकार के अनुसार ही मेकअप करें। जानिए कुछ ऐसे ही Eye Makeup Tips In Hindi जिन्हें अपनाकर आप अपनी आंखों को भी आकर्षक बना सकती हैं।

जैसे आपकी आँखे वैसा हो आपका मेकअप

बड़ी आंखें (Big Eyes)

जिन लड़कियों की आँखे बड़ी होती है वो प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखती हैं| वैसे बड़ी आंखों पर शिमरी आईशैडो काफी अच्छा लगता है| इसके अलावा आप मस्कारा भी लगा सकती है लेकिन ध्यान रहे  मस्कारा से हमेशा सिर्फ उपर की पलके ही नहीं बल्कि नीचे की आईलैश को भी मस्कारा से हाईलाइट करें|

अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हों गए है  तो कंसीलर की मदद से उन्हें छिपाया जा सकता है। साथ ही साथ आईलैश को कर्ल करना न भूलें।

गोल आंखें (Round Eyes)

अगर आपकी आँखे गोल है तो डार्क आईशैडो आपके लिए परफेक्ट रहेगा। आपको इसे आंखों के कार्नर से शुरू करते हुए ब्रो के आउटर कार्नर तक अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए आईशैडो लगाये।  निचली पलक पर लाइट शैडो या पेंसिल अप्लाई करें और इसे ऊपर की ओर बाहर तक खींचते हुए लगाएं| हाईलाइटर से आईब्रो को हाईलाइट करना न भूले।

Eye Makeup Tips In Hindi

छोटी आँखे (Small Eyes)

जिनकी आँखे छोटी होती है उन्हें आँखों का मेकअप इस तरह करना चाहिए जिससे आंखें बड़ी लगें| इसके लिए आईलीड के बाहरी किनारे पर हल्के रंग का पाउडर आईशैडो लगाना चाहिए। क्रीज पर डार्क शैडो लगाएं| आंखों के भीतरी किनारे पर किसी भी प्रकार का कलर न लगाएं, अन्यथा आंखें बड़ी लगने की बजाय छोटी लगने लगेंगी|

हाँ लेकिन आप अंदर की और वाइट पेंसिल का प्रयोग कर सकते है, ऐसा करते वक्त बहार गहरे कलर का काजल लगाये ।

आप यह भी पढ़ सकते है: दाग रहित चेहरे के लिए अपनाये आसान ब्यूटी टिप्स

धसी हुयी आँखे (Deep Seated Eyes)

जिनकी आँखे अंदर धसी हुयी होती है, उन्हें मेकअप के जरिये आँखों को उभारना चहिये।

इसके लिए आंखों के इनर कार्नर से आउटर कॉर्नर की ओर ब्लेंड करते हुए लाइट या मीडियम शेड का आईशैडो अप्लाई कर सकते है। इससे आंखें उभरी हुई नजर आएंगी। इसके अलावा आंखों की क्रीज पर डार्क ऑय शैडो तरय कर सकते है|  उपरी लिड पर आईलाइनर लगाकर मस्कारा लगाएं| पेंसिल की सहायता से आईब्रो को थोड़ा ऊपर उठाएं।

 Wide Set Eyes

जिन लोगो की दोनों आँखों में ज्यादा दूरी होती है उन्हें मेकअप करते समय ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इस तरह के लोग आंखों के इनर कॉर्नर पर डार्क आईशैडो एप्लाई करें| लैशलाइन से ब्रो लाइन तक एक लाइट शेड लगाएं| ऊपरी और निचली लिड पर आईलाइनर की पतली लाइन लगाएं, आईब्रो को पेंसिल की सहायता से नाक की तरफ एक्सटेंड करें|

सटी हुई आँखे (Close Set Eyes)

ऐसी आंखें आपस में लगभग सटी हुई लगती है। ऐसी आंखों के लिए इनर कॉर्नर पर लाइट आईशैडो का इस्तेमाल करे। आउटर कार्नर पर इंटेल कलर अप्लाई करें। ऊपरी आईलैश पर पतली लाइन से शुरू करते हुए आउटर कॉर्नर पर मोटी लाईन लगाते हुए आईलाइनर लगाएं।

मस्कारा लगाते समय भी आपको आउटर कॉर्नर पर ज्यादा कोट लगाने का ध्यान रखना है। आईब्रो पेंसिल से आईब्रो को भी बाहर की ओर एक्सटेंड करें|

उनींदी आँखे (Hooded Eye)

जिन आँखों में ऑय लेशेस बहुत कम होती है, वैसी आँखे उनींदी सी लगने लगती है। इस तरह की आँखों को ऐसे मेकअप की जरुरत होती है, जिससे वो थोड़ी सजग दिखने लगे। और सोइ-सोइ सी न लगे। इसके लिए आपको पलकों के भीतरी हिस्से पर मेट या नूट्रल कलर का ऑय शैडो लगाना है।

ध्यान रहे आपको गहरे रंग का इस्तेमाल नहीं करना है, इससे आपको आपकी पलके भारी लगेंगी।  आँखों के ऊपरी और निचले हिस्सों पर भी गहरे रहो का इस्तेमाल ना करे| ऊपरी लैशेज को कलर करे और मशकारा के भी एक, दो कोट ही लगाये।

Note: ऑय पेंसिल को शार्प करने से पहले छिल ले ऐसा करने से वो टूटेंगी नहीं|

आपने मेकअप करना तो सिख लिया, लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना होगा की इसे हटते वक्त आपको नुकसान न हो| क्योकि आंखों का मेकअप देखने में बहुत आकर्षक लगता है। लेकिन उसे हटाना बहुत मुश्किल होता है।

हमारी आंखें और उसके आसपास की त्वचा बहुत नाज़ुक होती हैं। और मेकअप रिमूवर में मौजूद केमिकल्स उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन मेकअप को साफ़ करना भी जरुरी है, अगर आप मेकअप साफ नहीं करेंगी तो आपकी त्वचा को और अधिक नुकसान पहुंच सकता है। आइये हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के, नेचुरल तरीके से मेकअप रिमूव कर सकती हैं।

तेल है नेचुरल मेकअप रिमूवर

जैसा की हम जानते है की नारियल तेल घर में पाया जाता है। मेकअप साफ करने के लिए ये एक आसान उपाय है । ये सिर्फ मेकअप ही नहीं साफ करता है  बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और प्रोटीन त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं।

जाने इस्तेमाल करने की विधि

इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप ऐसे ही उंगलियां नारियल तेल में डुबाकर अपनी पलकों पर लगा मेकअप साफ कर सकती हैं या फिर नारियल तेल में ईयर बड डुबाकर उससे आंखों के आसपास का काजर और मस्कारा साफ कर सकती हैं। उसके बाद एक साफ सूती कपड़े से आंखों के आसपास की जगह साफ कर लें।अगर चिचिपाहट महसूस हो तो फेसवॉश से मुंह धो लें।
Subscribe to