युवाओं में टैटू बनवाने का शौक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। टैटू आजकल निजी पसंद नहीं रहा है बल्कि युवा वर्ग के बीच स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है।पहले जहा केवल कपड़ो, हेयरस्टाइल और गाड़ी को स्टाइल से जोड़कर देखा जाता था। आजकल टैटू भी स्टाइल ट्रेंड के रूप में सामने आया है।
कुछ लोग जो अपनी मर्जी से जीते है, जिन्हे किसी का डर नहीं है वे तो बिंदास होकर अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू बनवाते है। वही तो कुछ लोग पुरे शरीर पर ही इसे बनवा लेते है।
लेकिन हर किसी के साथ यह मुमकिन नहीं है, कुछ लोगो के घर में इतनी इजाजत नहीं रहती है की वो बेखौफ होकर टैटू बनवा ले। जिसके चलते उन्हें अपने टैटू बनाने के शौक से तौबा करनी पढ़ती है।
ऐसा यदि आपके साथ भी है तो आप अपनी कलाई पर टैटू को बनवाने का सोच सकते है। यह शरीर के अन्य हिस्सों पर बनाने से ज्यादा सही भी होता है। तो चलिए आज के लेख में जानते है ऐसे ही कुछ Tattoo Designs for Wrist के बारे में।
Tattoo Designs for Wrist: देखिये कुछ खास, आपके लिए
सिस्टर लव
जिस घर में दो बहने है और उन्हें आपस में बहुत प्यार है वो यह टैटू ट्राई कर सकती है। और यकीन मानिये इसे बनवाने से आपके पेरेंट्स भी आपको नहीं रोकेंगे।
क्वोट टैटू
यदि आपको कोई क्वोट बहुत ज्यादा पसंद है, या आप अपने अपनों को कोई मेसेज देना चाहते है तो इस तरह के टैटू बनवा सकते है। आप चाहे तो कोई फेवरेट मूवी डायलाग भी लिखवा सकते है।
पंछी बनु उड़के फिरू
यदि आपको बंदिशे पसंद नहीं है और आप खुले आसमान में पंक्षियों की तरह से बेबाक, बेफिक्र उड़ना चाहते है तो बस यह टैटू आपके लिए ही है।
प्रकृति प्रेमी
अगर आप प्रकृति में रहना पसन्द करते है और आपको पार्क और जंगलो में घूमना अच्छा लगता है तो आप इस टैटू का बनवा सकते हैं। इसमें आप बटरफ्लाई टैटू, फूल, पत्ती, झरना आदि बनवा सकते है।
म्यूजिक लव
यदि आप संगीत पसंद करते है, तो यह टैटू आपको ज़रूर बनवाना चाहिए। यह आपको हमेशा गाने की प्रेरणा देगा और आपकी जिंदगी को मधुर बना देगा।