Tips for Fair Skin in Hindi - गोरी त्वचा पाने के आसान तरीके

Tips for Fair Skin in Hindi - गोरी त्वचा पाने के आसान तरीके

हर किसी को अपनी रंगत गोरी चाहिये| गोरापन पाने के लिए हम बाजार के बहुत सारे उत्पादो का उपयोग करते है घरेलू नुस्खे आजमाते हैं, और तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं। और ना जाने कितने पैसे खर्च करते है| हो सकता है की हमें गोरापन मिल भी जाए लेकिन रासायनिक उत्पादो के उपयोग से त्वचा की प्राकृतिक चमक कुछ दिनो मे धीरे धीरे ख़त्म हो जाती है |

बस इसी वजह से कुछ लोग इन बाजारू चीजों पर अपनी पॉकेट खाली करना पसंद नहीं करते और उसकी जगह पर घरेलू चीजे़ अपनाते हैं। अगर आप भी अपनी रंगत को गोरा करना चाहते है तो हम आपको बता दे की आप घर में उपलब्ध चीजों की सहायता से भी अपनी रंगत को निखार सकते है। बस इसके लिये आपको अपने चेहरे का ख्याल रखना पडे़गा। तो आईये जानते है Tips for Fair Skin in Hindi.

इन तरीको से आप भी हो जाएँगी गोरी

Tips for Fair Skin in Hindi

चेहरे को साफ़ रखे

चेहरे को गोरा करने के उपायो को अपनाने से पहले हमें इस बात का ख्याल रखना है की हम अपने चेहरे को साफ़ रखे| इसके लिए हमें कम से कम दिन में 4 बार चेहरे को पानी से धोना है। इसके लिए आप किसी माइल्ड फेसवॉश या बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप चेहरे पर पड़ी धूल मिट्टी और गंदगी को हर वक्त साफ नहीं करते है तो चेहरा काला दिखने लगता है, और मुँहासे होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है।

धुप से बचाये

त्वचा को कालेपन से बचाने के लिए सूरज की रोशनी से दूर रहना चाहिए। त्वचा में कालापन या सांवलापन धूप के कारण सबसे ज्यादा होता है इसलिए घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाएं। कम से कम एसपीएफ 30 का प्रयोग करें।

इसके अलावा बाहर जाने से पहले आप हैट का इस्तेमाल कर सकते है या फिर स्टोल भी आपकी त्वचा को धूप से बचाकर सांवलेपन की समस्या से बचा सकता है।

फेस पैक

शायद बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे की फेस पैक लगाने से भी चेहरे की रंगत निखरती है। ऐसे कई फेस पैक्‍स हैं जो आपको 1 हफ्ते में गोरा लुक दे सकते हैं। लेकिन इसके साथ आपको स्क्रब का भी प्रयोग करना चाहिये जिससे मृत त्वचा हट जाये और त्वचा का रंग प्राकृतिक तरीके से निखरे। फेस पैक के लिए चन्दन, हल्दी, निम्बू सबसे बेहतर है। हम आपको यहाँ फेस पैक बनाने की विधि भी बता रहे है।

चंदन

त्वचा की रंगत निखारने के लिए चंदन एक प्राकृतिक नुस्खा है। यह ना सिर्फ त्वचा का रंग निखारता है बल्कि त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे पिंपल और एलर्जी को भी दूर करता है। चन्दन पाउडर में एक चम्मच निम्बू और टमाटर का रस मिलाये| इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाकर थोड़ी देर बाद पानी से धोले।

हल्दी

त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्दी का प्रयोग करना अच्छा है। एक कटोरी में थोड़ी हल्दी और थोड़ी मलाई ले| अब इस मिश्रण को बेसन या आटे में मिलाएं। इसे दस मिनट तक चेहरे पर लगाएं और धो लें।

नींबू

नींबू के रस में गुलाब जल और चने का आटा मिलाएं। इस पेस्ट को दिन में एक बार चेहरे पर लगाएं और २० मिनट बाद इसे धो लें। इस पेस्ट के नियमित प्रयोग से आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।

स्क्रब करें

हफ्ते में 2 दिन स्क्रब करने के लिये निकाले। इससे चेहरे की डेड स्किन साफ होती है और चेहरा गोरा बनता है। स्क्रबिंग से ना सिर्फ त्वचा का कालापन दूर होता है बल्कि त्वचा में चमक के साथ ताजगी का भी एहसास होता है। अगर आपके पास स्क्रब नहीं है तो लिक्विड शोप में चीनी को मिलाकर भी लगा सकती हैं। इसके अलावा टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर  रगड़ने से भी चेहरे की गन्दगी साफ़ होती है।


आप यह भी पढ़ सकते है:- दाग रहित चेहरे के लिए अपनाये आसान ब्यूटी टिप्स

प्राकृतिक ब्लीच

आप नेचुरल ब्लीच की मदद से भी गोरे दिख सकते है। और अच्छी बात यह है की इस्से त्वचा को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुचता है।यहाँ हम आपको कुछ घरेलू ब्लीच के बारे में बता रहे है जो की आप घर पर  आसानी से आप बना सकते है | ये त्वचा को गोरा करने मे आपकी मदद करेगे | अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते मे दो बार इनका उपयोग करे |

  1. नीबू का रस, खीरा का रस,हल्दी की कुछ मात्रा मे ले और तीनो को मिलाकर लगाए |
  2. संतरे के छिलके का पावडर को दूध मे मिलाकर लेप बनाए |

दही से निखारे सौंदर्य

दही (Curd) में त्वचा की रंगत निखारने के गुण होते हैं। प्लेन दही को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद इसे धो ले। लगातार इसका प्रयोग करने से आपको खुद ही परिवर्तन नजर आने लगेगा।

Subscribe to