Valentine Week Days: वेलेंटाइंस वीक और वेलेंटाइंस डे का युवाओं में उत्साह

Valentine Week Days: वेलेंटाइंस वीक और वेलेंटाइंस डे का युवाओं में उत्साह

वेलेंटाइंस डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। बहुत से लोग इस दिन अपने प्रेम का इजहार करते है और अपने पार्टनर को गिफ्ट भी देते है। अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए इस दिन की शुरुआत की गयी है।

वेलेंटाइंस डे को विदेशों में बहुत पहले से मनाया जाता आ रहा है परन्तु आज इसे भारत सहित सभी देशों में मनाया जाता है और लड़के लड़कियाँ इस दिन अपने प्यार का इज़हार करते है साथ ही अपनी ख़ुशी जाहिर करते है।

14 फरवरी को मनाये जाने वाले वेलेंटाइंस डे की शुरुआत तो एक सप्ताह पहले ही हो जाती है। इन सात दिनों का भी अलग अलग महत्व होता है । इन सात दिन को भी लोग अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है।

इस लेख के माध्यम से जानते है वेलेंटाइंस डे वीक के बारे में जिसे मनाकर आप अपने रिश्ते को यादगार बना सकते है। पढ़ें Valentine Week Days.

Valentine Week Days: जानिए इन दिनों को कैसे सेलिब्रेट कर सकते है

Valentine-Week-Days

वेलेंटाइंस सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी से होती है जिसमे पहले दिन रोज डे मनाया जाता है।

वेलेंटाइंस सप्ताह कुछ इस प्रकार है

  • 7 फरवरी - रोज डे
  • 8 फरवरी - प्रोपोज डे
  • 9 फरवरी- चॉकलेट डे
  • 10 फरवरी- टेडी डे
  • 11 फरवरी- प्रॉमिस डे
  • 12 फरवरी- हग डे
  • 13 फरवरी- किस डे
  • 14 फरवरी- वेलेंटाइंस डे

रोज डे

  • रोज डे के साथ वेलेंटाइंस वीक की शुरुआत होती है।
  • प्रेमी-प्रेमिका इस दिन अपने प्यार का इज़हार गुलाब का फूल देकर करते है।
  • ज्यादातर यह युवाओं द्वारा मनाया जाता है। इस दिन आपको हर जगह गुलाब के फूल नजर आएंगे ।
  • यदि आप भी चाहते है अपने प्यार का इज़हार करना तो इसकी शुरुआत इस फूल को अपने पार्टनर को देकर कर सकते है। इस दिन ज्यादातर लोग रेड रोज देते है।
  • दोस्ती के लिए लोग पीले फूल देते है।
  • ऐसा माना जाता है की किसी भी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए फूल दिया जाता है यदि आप भी कोई दोस्त या हमसफ़र बनाना चाहते है तो उसे एक खूबसूरत फूल दे।

प्रोपोज डे

  • वेलेंटाइंस सप्ताह का दूसरा दिन होता है प्रोपोज डे ।
  • इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को प्रोपोज करते है।
  • कुछ युवा इस दिन बहुत ही शानदार तरीके से अपने प्यार का इज़हार करते है।
  • इस दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने प्यार का इज़हार अलग अलग तरीकों से करते हैं । जैसे कार्ड देकर, फूल देकर आदि
  • इस दिन प्रेमी प्रेमिका अपने मन में उभरे प्रेम के भाव का इज़हार अपने पार्टनर के समक्ष कर सकते हैं।

चॉकलेट डे

  • तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे। इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को तरह तरह की चॉकलेट देते है।
  • प्यार के पल को मीठा बनाने के लिए इस दिन चॉकलेट देकर इज़हार किया जाता है। इस दिन को ज्यादातर हर उम्र के लोग मानते है।
  • जब भी कोई व्यक्ति खुश होता है तो वह उस ख़ुशी का इजहार मीठा खिलाकर करता है।
  • प्यार की ख़ुशी को जाहिर करने के लिए प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट गिफ्ट करते है।

टेडी डे

  • टेडी डे वेलेंटाइंस डे सप्ताह का चौथा दिन होता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार को खूबसूरत सा टेडी गिफ्ट करते है।
  • बहुत सी लड़कियों को टेडी बहुत पसंद आता है और वह इस तरह का गिफ्ट पाकर खुश हो जाती है।
  • गिफ्ट तो हर किसी को पसंद आते है और यदि गिफ्ट के तौर पर टेडी दिया जाए तो यह लड़कियों और बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आते है इसलिए इस दिन टेडी देकर प्यार का इज़हार करते है।

प्रॉमिस डे

  • वेलेंटाइंस सप्ताह के पांचवे दिन को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है।
  • इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से बहुत से वादे करते है। एक दूसरे के साथ रहने का वादा भी करते है।
  • आप जिससे प्यार करते है उसके साथ समय बिताते है। अपने व्यस्त समय में से उसके लिए कुछ समय निकालते है तो ऐसा करने से उन्हें ख़ुशी मिलती है। इसलिए आप प्रॉमिस डे के दिन उसे समय देने का प्रॉमिस कर सकते है। * किसी से वादा करना और उसे पूरा करना हर किसी के लिए एक अच्छा गिफ्ट होता है।

हग डे

  • वेलेंटाइंस डे सप्ताह के छठे दिन को हग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
  • इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाते है और अपने प्यार को जाहिर करते है।
  • यह तरीका प्यार का इज़हार करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
  • हग डे को आजकल सभी उम्र के लोग मनाते है।
  • ऐसा मानना है की यदि आप किसी व्यक्ति को गले लगाते है तो आप उसे यह बताने की कोशिश कर रहे होते है की आप उससे सबसे ज्यादा प्यार करते है।
  • वह व्यक्ति आप के लिए बहुत स्पेशल है।

किस डे

  • सातवां दिन होता है किस डे। इस दिन को प्रेमी प्रेमिका बहुत ही रोमांटिक दिन मानते है।
  • इस दिन आप भी अपने प्यार का इज़हार अच्छे से कर सकते है।
  • इस दिन को पहले प्रेमी जोड़े ही मनाया करते थे लेकिन आज इस युग में इसे हर कोई मनाता है।
  • इस दिन प्रेमी प्रेमिका यह बताने की कोशिश करते है की उनके दिल में उनके लिए कितना प्यार है।

वेलेंटाइंस डे

  • आठवें दिन होता है वेलेंटाइंस डे जिसका प्रेमी प्रेमिका बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते है।
  • इस दिन लोग अपने प्यार को अपने मन की बात बोलते है। साथ में एक दूसरे के साथ समय बिताते है और डिनर भी करते है।
  • यदि आप भी चाहते है अपने प्यार को यादगार बनाना तो वेलेंटाइंस डे को सेलेब्रेट करे।

क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइंस?

  • ऐसा माना जाता है की वेलेंटाइंस डे का नाम संत वेलेंटाइंस के नाम पर रखा गया है जो की उनकी याद में मनाया जाता है।
  • कहा जाता है की संत वेलेंटाइंस ने लोगो में प्यार की भावना को जाग्रत करने का प्रयास किया है और प्यार के कारण ही उन्हें फांसी दे दी गयी थी ।

इस साल के वेलेंटाइंस वीक की शुरुआत हो चुकी है आप भी अपने स्पेशल को उपहार देकर इसे यादगार बना सकते है। अपने स्पेशल को कहीं घुमाने के लिए ले जा सकते है जिससे उसे भी ख़ुशी मिलेगी।

Subscribe to