5 Oil Free Moisturizer: त्वचा को बिना चिपचिपा बनाये नमी दे

5 Oil Free Moisturizer: त्वचा को बिना चिपचिपा बनाये नमी दे

हम जानते है कि हमारे शरीर में प्राकृतिक तेल मौजूद होता है जो त्वचा में नमी और चमक बनाये रखता है। लेकिन साबुन, फेस वाश का प्रयोग और इसके अतिरिक्त रूखी हवा के चलते यह नमी ख़तम हो जाती है।

इससे त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। त्वचा की नमी को वापिस लाने के लिए इस पर मॉइश्चराइजर का उपयोग किया जाता है। मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा की नमी को वापिस लौटा देते है।

यदि आपकी स्किन ड्राई है तो यह आसानी से अब्सॉर्ब हो जाता है, लेकिन यदि आपकी स्किन ऑयली है तो इसे और चिपचिपा कर देता है। इस चिपचिपेपन से छुटकारा पाने के लिए हमें ऐसे मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए जिस में तेल की मात्रा कम हो और शरीर कि नमी भी बनी रहे।

अत: आप जब भी मॉइश्चराइजर खरीदे तो ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का ही चुनाव करे। आइये आज के लेख में जानते है 5 Oil Free Moisturizers के बारे में।

5 Oil Free Moisturizers: इन मॉइश्चराइजर का करे प्रयोग

Oil-Free-Moisturizer-for-Skin

लोटस हर्बल्स स्किन व्हीटिनिंग एंड ब्राइटिनिंग व्हीटग्लोव माइक्रो एमुल्सिओन एसपीएफ 25

  • लोटस का यह प्रोडक्ट ऑयली त्वचा और मुंहासों के लिए बहुत लाभकारी होता है।
  • कुछ ही सेकंड के अन्दर यह त्वचा में समा जाता हैं साथ ही त्वचा को चमकदार भी बनाता है ।
  • इसमें खास बात यह है कि इसमें एसपीएफ को भी शामिल किया गया हैं और हर प्रकार की स्किन टाइप पर सूट करता है।
  • इसमें जो पदार्थ प्रयोग किये गये है वह नुकसानदायक नही होते है।
  • इसकी कीमत लगभग 250 RS के आसपास होती हैं।

क्लीन एंड क्लियर स्किन बैलेंसिंग ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

  • क्लीन एंड क्लियर का यह मॉइश्चराइजर पूरी तरह ऑयल फ्री होने के कारण त्वचा को मुहासों से बचाता है।
  • यह प्रोडक्ट सस्ता होता है और आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
  • इसकी कीमत लगभग 100RS के आसपास हैं।
  • साथ ही यह आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

गार्नियर एसेंसिअल डेली क्रीम मॉइस्चराइजिंग लोशन

  • इस प्रोडक्ट में विटामिन E का उपयोग किया जाता है। जिसके कारण इससे बढती उम्र कि समस्याओं को कम करने में सहायता मिलती है।
  • यह आसानी से त्वचा में समा जाता है।
  • आप चाहे तो इसे मेकअप से पहले एक बेस की तरह भी उपयोग कर सकती है।
  • इसका आइएनआर 140 RS के लगभग होता हैं।
  • यह बहुत वक्त तक त्वचा पर बना रहता है।

लोटस हर्बल्स अल्फामोइस्ट अल्फा हाइड्रॉक्सिल स्किन रिन्यूअल ऑइल फ्री मॉइश्चराइजर

  • 6-7 घंटे तक यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में सहायक होता हैं।
  • त्वचा में यह आसानी से समा जाता है।
  • इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है यह आपको लगभग 250 RS के आसपास मिल जायेगा।

लैक्टो कैलामिन स्किन बैलेंस डेली नॉरिशिंग लोशन

Subscribe to