अगर आप किसी भी शराबी से ये पूछे कि वह कितनी शराब पी जाता है तो वह यही बोलेगा कि वह बहुत ही सीमित मात्रा में शराब पीता है और वह शराबी नहीं है। चलिये हम मान लेते हैं कि वह शराबी नहीं है मगर सीमित मात्रा में भी शराब पीने से स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचता है। शराब पीने से हमारे शरीर को कई हानियां पहुंचती हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। मगर वे यह नहीं जानते कि उन्हें क्या क्या बीमारी हो सकती है।
आज हर किसी को पता है कि शराब किस तरह शरीर के लिए हानिकारक हैं लेकिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं होती है। इसके बजाय शरीब पीने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि शराब का सेवन सभी के लिए नुकसानकारी है लेकिन इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि शराब या एल्कोहल का सेवन महिलाओं के लिए किस तरह हानिकारक है। आज लोगों में तनाव और चिंता का लेवल बढ़ता जा रहा है जिससे लोग एक दूसरे को देखते हुये शराब पीने के चलन को अपना रहे हैं।
कई अध्ययनों से पता चला है कि हाल ही में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है। जैविक रूप से महिलाओं में एल्कोहल का असर अलग तरीके से होता है और इसलिए उनके शरीर में इसका ज्यादा विपरीत असर पड़ता है। एक स्टडी के अनुसार महिलाओं के शरीर में पुरुषों के मुक़ाबले एल्कोहल का नशा ज्यादा देर तक रहता है। साथ ही उनमें पुरुषों के मुक़ाबले नशा भी जल्दी होता है।
शराब के अत्यधिक सेवन से कई जानलेवा बीमारियां जैसे, लीवर सीरोसिस और अग्न्याशय का नुकसान संभव है। यह बहुत ही आम सी बीमारियां हैं जो ज्यादा शराब पीने वालों को हो जाती है। चाहे चिंता हो, तनाव हो, अकेलापन हो या फिर कोई और कारण हो शराब के सेवन की आदत डालना गलत है। आइये देखते हैं शराब किस प्रकार से महिलाओं के शरीर पर प्रभाव डालती है।
- आप यह भी पढ़ सकते है:- स्मोकिंग छोड़ने के लिए अपनाये यह घरेलु नुस्खे