Atherosclerosis Treatment: जानिए एथेरोस्क्लेरोसिस बीमारी का उपचार

Atherosclerosis Treatment: जानिए एथेरोस्क्लेरोसिस बीमारी का उपचार

एथेरोस्क्लेरोसिस रोग में धमनियों के अंदर प्लाक जमा हो जाता है। प्लाक एक चिपचिपा पदार्थ है जो वसा, कैल्शियम और रक्त में पाए जाने वाले अन्य पदार्थों से निर्मित होता है।

एथेरोस्क्लेरोसिस के कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती है जैसे हृदयघात, लकवा आदि। इसका उपचार न होने पर मृत्यु भी हो सकती है। इसके उपचार के लिए संतुलित आहार जिसमे कोलेस्ट्रॉल और वसा कम मात्रा में हो उसका ही सेवन करना चाहिए, साथ ही नियमित व्यायाम भी ज़रुरी होता है।

इसके अतिरिक्त यदि आप शराब या फिर धूम्रपान का सेवन करते है तो इस आदत को भी छोड़ना होगा। ज्यादा वजन भी इस समस्या के लिए जिम्मेदार होता है इसलिए इसे भी संतुलित रखे।

इसके अतिरिक्त कुछ दवाओं से भी इसके प्रभाव को कम या फिर पूरी तरफ से ख़त्म किया जा सकता है। एथेरोस्क्लेरोसिस रोग होने पर शरीर के अलग अलग स्थानों पर अलग अलग दवाओं से उपचार किया जाता है। जानते है Atherosclerosis Treatment in Hindi.

Atherosclerosis Treatment in Hindi: इस तरह होता है एथेरोस्क्लेरोसिस का उपचार

Atherosclerotic-Cardiovascular-Ka-Upchar

वाटर पिल्स

  • उच्च रक्तचाप होने से एथेरोस्क्लेरोसिस की समस्या होती है ।
  • वाटर पिल्स रक्तचाप को कम करने में मदद करती है।

एंटी प्लेटलेट दवाओं से

  • कुछ चिकित्सक एंटी प्लेटलेट दवाओं के रूप में एस्प्रिन देते है।
  • इसकी मदद से संकीर्ण धमनियों में प्लेटलेट के एकत्रित होने, अवरोध उत्पन्न होने की आशंका और रक्त का थक्का ज़मने की संभावनाओं को कम किया जा सकता है।

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर

बीटा ब्लॉकर्स दवाईओ द्वारा

  • अक्सर इन दवाओं का उपयोग कोरोनरी धमनी रोग के लिए होता है ।
  • ये दवाएं हृदय की गति और रक्तचाप को कम करने में मदद करती है।
  • साथ ही इस दवाओं के उपयोग से सीने में दर्द होने वाले लक्षणों से निजात मिलता है।
  • बीटा ब्लॉकर्स के उपयोग से हृदय संबधी और दिल के दौरे वाली समस्याओं से राहत मिलती है।

इसके अतिरिक्त शल्य क्रियाओं द्वारा भी इसका उपचार किया जाता है।

बायपास सर्जरी

  • इस उपचार में चिकित्सक शरीर के दूसरे भाग में उपस्थित नाड़ी का इस्तेमाल कर एक ग्राफ्ट बायपास या सिंथेटिक कपडे से एक ट्यूब बना सकते है।
  • यह निर्मित ट्यूब संकुचित और अवरुद्ध धमनी के चारों ओर रक्त प्रवाह में मदद करती है।

एंडरटेरेक्टमी

  • कुछ उपचार में वसा युक्त जो जमाव होता है उसे सर्जरी के द्वारा संकीर्ण धमनी की सतह से हटाना ज़रुरी होता है।
  • गले में उपस्थित धमनियों पर की जाने वाली प्रक्रिया को केरोटिड एंडरटेरेक्टमी कहते है।

एंजियोप्लास्टी और स्टेंट प्लेसमेंट

  • इस प्रकार की प्रक्रिया में धमनी को खुला रखने के लिए उसमे एक मैश ट्यूब लगायी जाती है।
  • इसके लिए आप अपनी जीवन शैली में भी परिवर्तन कर सकते है।
Subscribe to