Benefits of Airbrush Makeup: कम समय में पाए प्राकृतिक और ग्लोइंग निखार

Benefits of Airbrush Makeup: कम समय में पाए प्राकृतिक और ग्लोइंग निखार

सौन्दर्य को निखारने और खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए बाजार में दिन प्रतिदिन नई-नई तकनीक और उत्पाद आते रहते है।

क्या आपने कभी यह सोचा है कि सौन्दर्य प्रोडक्ट्स का उपयोग करने के बाद भी चेहरे पर उस तरह का निखार नहीं आ पाता है जैसा कि सेलिब्रिटी या फिर रेम्प वाक करने वाली मॉडल्स का होता है।

आपको बता दे कि वह कुछ अलग प्रकार की तकनीक का उपयोग करती है। जिसके कारण उनका चेहरा अधिक निखरकर सामने आता है।

वह है एयरब्रश मेकअप का इस्तेमाल। बता दे कि यह चेहरे को ग्लैमरस और ग्लोइंग लुक देता है। जिसके लिए आज कल इसका उपयोग ज्यादा हो रहा है और यह फैशन भी बन चुका है।

आप भी चाहती है अपने चेहरे की रंगत और दाग धब्बे को छुपाना तो जानिए Benefits of Airbrush Makeup के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Benefits of Airbrush Makeup: जानिए यह कैसा होता है और क्या है इसके फायदे

Benefits-of-Airbrush-Makeup

एयरब्रश मेकअप क्या है?

  • एयरब्रश मेकअप स्प्रे-पेंटिंग की तरह कार्य करता है।
  • इस तरह के मेकअप में स्प्रे की मदद से चेहरे का मेकअप किया जाता है।
  • एयरब्रश मेकअप के उपयोग से चेहरा एक जैसा ही साफ़ दिखाई देने लगता है।
  • एयरब्रश मेकअप एक प्रकार का लिक्विड मेकअप होता है और इसमें फाउंडेशन से लेकर आईशैडो तक मशीन के द्वारा लगाया जा सकता है।

किस तरह है यह बेहतर

  • चेहरे को निखारने और दाग धब्बो को छुपाने के लिए जब फाउंडेशन को हाथ या फिर ब्रश से लगाते है तो वह पूरी तरह से नहीं लग पाता है।
  • जिसके कारण चेहरे पर प्राकर्तिक लुक नहीं आ पाता है।
  • लेकिन जब भी आप चेहरे पर एयरब्रश मेकअप करती है तो मेकअप कैसा भी हो चेहरा नैचुरल लगने लगता है।

एयरब्रश मेकअप के फायदे

  • चेहरे के दाग धब्बो को करता है कवर
  • एयरब्रश मेकअप एक बेस कवर की तरह कार्य करता है।
  • यह स्किन के अंदर तक पहुंच जाता है और स्किन टोन से मेल करता है।
  • यह रिंकल्स, दाग धब्बो को कम कर देता है और चेहरे को फ्रेश लुक देता है।

नहीं है कोई साइड इफ़ेक्ट

  • एयरब्रश को लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
  • यह मेकअप रिमूवर की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है।

लम्बे समय तक रहता है बरक़रार

  • एयरब्रश मेकअप आसानी से लग जाता है और लम्बे समय तक टिका रहता है।
  • इस मेकअप को बार बार लगाने की जरुरत भी नहीं होती है।
  • गर्मियों के दिनों में भी यह फ़ायदेमंद होता है क्योंकि यह पसीना आने पर भी ख़राब नहीं होता है।

कम समय में दे परफेक्ट लुक

  • इस मेकअप को लगाने में ज्यादा समय की जरुरत नहीं होती है।
  • यह जल्दी ही लग जाता है और एक आकर्षक लुक देता है।
Subscribe to