जानिए कौन-सा फेस वाश आपकी स्किन के लिए है बेहतर और क्यों

जानिए कौन-सा फेस वाश आपकी स्किन के लिए है बेहतर और क्यों

आज के समय में हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है। फिर वो चाहे लड़का हो या लड़की अच्छी डिग्री और नौकरी के साथ आपका फेस भी आकर्षक होना चाहिए। चेहरे को सूंदर और बेहतर बनाने के लिए लोग कई तरह के जतन करते है। लेकिन अधिकतर केसेस में देखा गया है कि ढलती उम्र के कारण आपके चेहरे पर पिम्पल और दाग धब्बो हो जाते है। जिससे सभी बहुत परेशान रहते है। इसके कारण आपका सूंदर चेहरा दाग-धब्बो से भर जाता है।

लोगों का ऐसा मानना है कि ये उम्र के कारण हो जाते है, परंतु ये उम्र के सा-साथ आपकी दिनचर्या पर भी निर्भर करता है क्योंकि अगर आप दिन भर धुप में घूमते है, तो यह आपके फेस पर बड़ी आसानी से हो जाते है। जब भी चेहरे पर पिम्पल्स या दाग धब्बे हो जाते है तो हम सोचते है कि यह अपने आप ठीक हो जायेगा या डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं यह एक सामान्य सी शारीरिक प्रक्रिया है जो हर किसी को कभी भी हो सकती है। इसके लिए आप अपने घर पर ही इसको ठीक भी कर सकते है।

हम आज आपको कुछ ऐसे फेस प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल कर आप इसे घर पर भी ठीक कर सकते है। आइये जानते है Best Face Wash in Hindi.

 

Best Face Wash in Hindi: चेहरे का कैसे रखें ध्यान

  best-face-wash-in-hindi  

आज कल मार्किट में कई प्रकार के ऐसे फेस वाश और क्रीम आ गए है। जिनका समय-समय पर उपयोग कर आप आपने चेहरे की डैड स्किन को हटाकर दोबारा खूबसूरत दिखाई दे सकते है। तो आईये जानते है ऐसे ही कुछ face wash के बारे में।

 

हिमालय नीम फेस वाश

हिमालय नीम फेस वाश आपके चेहरे पर जमी धूल मिट्टी को हटाता है और दाग-धब्बो को खत्म करता है तथा आपके चेहरे की रौनक वापस लाता है। इस फेस वाश से पहले आप हिमालय स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकते है। उसके इस्तेमाल से फेस की डेड स्किन साफ़ होती है।

आप हिमालय नीम फेस वाश को हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल कर सकते है। इसके उपयोग से आपको चेहरे की सभी समस्यायों से छुटकारा तो मिलेगा साथ ही चेहरा पहले से ओर भी ज्यादा सूंदर और आकर्षक लगेगा।

 

गार्नियर स्किन नेचुरल फ्रेश डीप क्लीन फेस

गार्नियर स्किन नेचुरल फ्रेश डीप क्लीन फेस वाश आपके चेहरे को अंदर से साफ करता है। साथ ही इसमें मेन्थॉल होने की वजह से चेहरे पर ठंडक भी महसूस होती है। झाग काफी होने के साथ-साथ इसकी खुशबू तरोताजा करने वाली है। हलांकि इससे मेकअप हटाने में मदद नहीं मिलती। ये सिर्फ मॉर्निंग के समय ज्यादातर यूज़ किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आपको चेहरे पर फ्रेशनेस लगेगी।

 

क्लीन एंड क्लियर डीप एक्शन आयल कंट्रोल फेस-वॉश

क्लीन एंड क्लियर डीप एक्शन आयल कंट्रोल फेस-वॉश आपके चेहरे पर मौजूद ऑइल को क्लियर करता है या ऐसा कहें अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। यह चेहरे को बिना रूखा बनाए उसे साफ करता है। मार्किट में यह बहुत ही किफायती दाम में आपको मिल जायेगा।

 

आप यह भी पढ़ सकते है:- ग्लोइंग चेहरे के लिए घर पर बनाये स्किन टोनर

 

ओले टोटल इफेक्ट्स ब्लेमिश कंट्रोल सैलिसिलिक एसिड एक्ने क्लेनज़र

अगर आपके चेहरे पर वक़्त से पहले झाइयां आ गयी है तो ये आपकी इस समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा। बेजान त्वचा और काले धब्बो को मिटाने के लिए यह बहुत कारगर साबित होता है। इसके नियमित उपयोग से आपका चेहरे पहले से ज्यादा साफ़ और क्लियर दिखेगा। इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है जो त्वचा को दाग-धब्बो से मुक्त रखता है।

 

लैक्मे क्लीनअप क्लियर पोर्स फेस वाश

लक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दूर-दूर तक फैला हुआ है। आपको एक बार में ही लक्मे के इस फेस वाश का प्रयोग करने के बाद, इस प्रोडक्ट और दूसरे प्रोडक्ट में अंतर नज़र आ जायेगा। इसमें ग्रीन टी के अंश मौजूद होते हैं, जो आपके चेहरे से हर प्रकार की गंदगी को दूर कर देते हैं।

 

पेअर्स ऑइल क्लियर ग्लो फेस वाश

सबसे पहले पेअर्स का साबुन मार्केट में आया था। ठण्ड के मौसम में जब भी आप ग्लिसरीन के साबुन के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग में सबसे पहला नाम जो आता है, वह है पेअर्स। अब इस कंपनी ने बाज़ार में फेस वाश भी लांच कर दिया है। पेअर्स ऑइल क्लियर ग्लो फेस वाश आपके चेहरे से आयल दूर करता है और उसे  चमकदार बनाता हैं। इसमें नींबू के फूल के अंश होते हैं, जो आपके चेहरे से तेल को दूर करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरे ग्लो बहुत बड़ जाता है।

 

आज हमने आपको बताया Best Face Wash in Hindi. जिनके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर हो रही सभी तरह की समस्याओं का निदान संभव है। इसलिए टेंशन जाओ भूल तथा चेहरे को बनाओ सूंदर, कोमल और आकर्षक बिना मेकअप किये।

Subscribe to