गर्मियों में लोग अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते है क्योंकि सूरज की हानिकारक किरणे त्वचा के लिए अच्छी नहीं होती है। ये तो सभी जानते है लेकिन सूरज की यह किरणे आँखों के लिए भी अच्छी नहीं होती है।
इसलिए आपको गर्मियों में अपनी आँखों का भी ध्यान रखना चाहिए। आँखों को समय समय पर रेस्ट देना चाहिए और साथ ही आपको सन ग्लासेस का इस्तेमाल करना चाहिए। सिर्फ लड़कों को नहीं बल्कि लड़कियों को भी सन ग्लासेस का इस्तेमाल करना चाहिए।
घर के बाहर जाते समय सन ग्लासेस जरूर लगाना चाहिए। वैसे लोग सन ग्लासेस को एक एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करते जब की गर्मियों को आँखों और आँखों की आसपास की त्वचा जो की बहुत नाज़ुक होती है उसे प्रोटेक्ट करने के लिए सन ग्लासेस वेअर करना चाहिए।
आज हम आपको बता रहे कि आपके लिए किस प्रकार के सन ग्लासेस सही रहेंगे और यह आपके चेहरे और आँखों पर किस तरह खूबसूरत लगेंगे। तो आइये जानते है Best Sunglasses for Women 2018.
Best Sunglasses for Women 2018: जाने सबसे अच्छे और फायदेमंद सन ग्लासेस के बारे में
युवी प्रोटेक्शन सन ग्लासेस
- इस टाइप के सन ग्लासेस आपकी आँखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में सक्षम होते है।
- सूरज की ये हानिकारक किरणे उल्ट्रावॉइलेट रेज़ त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है।
- इसलिए आँखों और उसके आसपास की त्वचा को बचाने के लिए युवी प्रोटेक्ट सन ग्लासेस का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इस प्रकार के सन ग्लासेस यूवीबी और यूवीए दोनों प्रकार की किरणों से त्वचा को बचाते है।
- यूवीए रेज़ आँखों के रेटिना को नुक्सान पहुंचाती है और मोतियाबिंद का कारण बनती है।
- यूवीबी रेज़ यूवीए रेज़ से भी ज्यादा नुकसानदायक होती है।
- इन सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए आपको युवी प्रोटेक्शन वाले सन ग्लासेस पहनना चाहिए।
पोलराइज़्ड सन ग्लासेस
- पोलराइज़्ड सन ग्लासेस सन लाइट और हीट के साथ साथ रिफ्लेक्शन को भी कम करते है।
- सन लाइट और हीट एक बहुत ही बड़ा कारण होती आँखों को नुक्सान पहुंचाने में।
- साथ ही ड्राइविंग करने में भी सन लाइट की वजह से प्रॉब्लम आती है। इसलिए यह Best Sunglasses for Men होते है।
- पोलराइज़्ड सन ग्लासेस में एक केमिकल की कोटिंग आती है जो बिलकुल भी दिखाई नहीं देती है।
- ये जरुरी नहीं होता है कि पोलराइज़्ड सन ग्लासेस युवी रेज़ से प्रोटेक्ट करने वाले ही हो।
- आपको सन ग्लासेस सेलेक्ट करने के पहले यह देख लेना चाहिए कि वो सन ग्लासेस आपकी आँखों के आसपास के एरिया को भी अच्छी तरह से कवर कर पाते है की नहीं।
Sunglasses for Women: फैशनेबल सन ग्लासेस के आकर
क्लासिक ओवर साइज्ड ग्लासेस
- अगर आप आँखों के ज्यादा से ज्यादा पोरशन को कवर करना चाहती है तो आपको इस सन ग्लासेस का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इस तरह के सन ग्लासेस आपकी आँखों को और उसके आसपास की स्किन को अच्छी तरह से कवर कर पाते है।
- यह सन ग्लासेस लड़कियों में काफी ज्यादा प्रचलित है।
- साथ ही इस टाइप के सन ग्लासेस काफी स्टाइलिश लुक भी देते है।
कैट ऑय शेप के सन ग्लासेस
- यह भी काफी ज्यादा पसंद किये जाने वाले सन ग्लासेस में से एक है।
- यह एक बहुत ही बेहतरीन सन ग्लासेस साबित होते है।
- यह Ladies Sunglasses के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन होता है।
कलर्ड ग्लासेस वाले सन ग्लासेस
- अगर आप कही घूमने जा रहे है तो इस टाइप के सन ग्लासेस आपके लिए काफी ज्यादा अच्छे होते है।
- इसमें आपको अलग अलग कलर के सन ग्लासेस मिल जाते है।
- इस टाइप के सन ग्लासेस को ज्यादातर बीच जैसी जगह पर पहनने के लिए लिया जाता है।
जो मीट्रिक शेप के सन ग्लासेस
- यह एक काफी ज्यादा Cool Sunglasses है जो कूल लुक देता है।
- यह ऑय वेअर में एक ट्रेंडी और बहुत ही ज्यादा पसंद किये जाने वाला डिज़ाइन होता है।
- इस टाइप के सन ग्लासेस का शेप हेक्सागॉन का होता है।
- यह सभी उन लोगो के लिए अच्छा होता है जो फैशनेबल चीज़ो का शोक रखते है।
एविएटर फॉरएवर सन ग्लासेस
- एविएटर सन ग्लासेस की फैशन कभी भी पुरानी नहीं होती है।
- ये एक ऐसा सन गिलास है जो सभी के ऊपर अच्छा लगता है।
- यह काफी ज्यादा चलन में भी है।
अपने फेस के आकर के अकॉर्डिंग सन ग्लासेस चुने
- स्क्वायर फेस वालो के लिए - इस आकार के फेस वाले लोगों को कुछ कर्वी और मोर्डर्न कैट ऑय वाले सन ग्लासेस को चुनना चाहिए।
- Sunglasses for Round Face - राउंड फेस वाले लोगो के लिए - इस आकार के फेस वाले लोगो को रेक्टेंगुलर शेप के सन ग्लासेस पहनना चाहिए।
- हार्ट शेप फेस वाले लोगो के लिए - उन्हें अपने फेस के आकार के हिसाब से सबसे ज्यादा एविएटर ग्लासेस और बॉटम हैवी फ्रेम्स को इस्तेमाल करना चाहिए उन्हें यह एक बेहतरीन लुक देगी। इसी के साथ यह Glasses for Oval Face Female पर भी अच्छे लगते है।
सन ग्लासेस टॉप ब्रांड
रे बन
- यह सन ग्लासेस का सबसे अच्छा ब्रांड है।
- यह कंपनी सन 1930 से ग्लासेस बना रही है।
- इसमें सबसे पहले सन ग्लासेस में एविएटर बनाए थे।
- आज यह सभी Designer Sunglasses को स्टाइल के साथ बनाता है।
ओकले वूमेन
- यह कैलिफ़ोर्निया बेस्ड कंपनी है जो स्पोर्ट इक्विपमेंट के साथ-साथ सन ग्लासेस भी बनाती है।
- यह काफी अच्छे ग्लासेस वाले सन ग्लासेज बनाती है।
- इस कंपनी ने सन ग्लासेस बनाने में काफी ज्यादा इनोवेशन का इस्तेमाल किया।
- यह स्टाइल से साथ साथ अपने सन ग्लासेस में क्वालिटी भी प्रदान करता है।
खूबसूरत दिखने और आँखों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सन ग्लसेस बहुत ही अच्छा विकल्प है। यहाँ हमने आपको बताया कि लड़कियों के 2018 के सबसे अच्छे सन ग्लासेस कौन-से है और आप किस तरह से अपने लिए एक बेस्ट सन ग्लास सेलेक्ट कर सकते है।