Child Safety at Home: कैसे करे बच्चे की घर में सुरक्षा

Child Safety at Home: कैसे करे बच्चे की घर में सुरक्षा

छोटे बच्चों कि देखभाल करना बहुत ही मुश्किलों भरा होता है। खास कर 1 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चों को संभालना चुनौती पूर्ण होता है।

इस उम्र में बच्चे बहुत शरारती और चंचल होते है। उन्हें यह ज्ञान नही होता है की उनके लिए क्या सही है या क्या गलत है। इस उम्र में बच्चों में सारी चीजों को जानने और समझने की जिज्ञासा अधिक होती है।

जिस कारण वह किसी भी चीज को छू लेते है या खा लेते या फिर उसके पास जाने कि कोशिश करते है। इस कारण ही बच्चों का पूरा वक्त ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है।

परन्तु आज की इस बीजी लाइफ में माता पिता दोनों ही व्यस्त रहते है। जिस कारण वह बच्चों पर ज्यादा ध्यान नही दे पाते है। ज़रुरी है कि अपने बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखने के लिए कुछ जानकारी रखने की ताकि अपने बच्चे पर ध्यान दे सके। जानिए Child Safety at Home in Hindi.

Child Safety at Home: इन तरीकों से रखें बच्चे को घर में सुरक्षित

Home-Safety-Tips-for-Kids

बच्चों के बिस्तर पर कुछ न रखें

  • ज्यादातर छोटे बच्चों कि मौतें दम घुटने के कारण होती है।
  • आपको बता दे कि 60% दुर्घटनाये बच्चों के सोने के स्थान पर ही होती है।
  • बच्चे खेल खेल में सॉफ्ट ट्वाइज, तकिया और अन्य टॉय से अपना मुँह ढ़क लेते हैं।
  • यदि बच्चे के मुंह या नाक ज्यादा देर तक ढ़का रहा तो इससे जान तक जा सकती है।

बच्चे को पानी के पास अकेला न छोड़े

  • बच्चों को पानी में और पानी के आसपास खेलना बहुत ही भाता है।
  • आपको बता दे कि बच्चों का पानी के साथ खेलना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। छोटे बच्चों का पानी में डूबने का खतरा रहता है।
  • इसलिए कभी भी बच्चे को पानी के पास जाने से रोकना चाहिए या फिर उस समय उनके साथ ही रहना चाहिए।

दूर रखें केमिकल, डिटर्जेंट, फिनाइल और दवा से

  • घर में रखे ऐसे कई सामान होते है जिससे आप अनजान रहते हैं पर वो बच्चों के लिए जहर हो सकते है ।
  • इसलिए डिटर्जेंट पाउडर जैसी चीजों को बच्चों के पहुंच से दूर रखें।
  • यदि बच्चे इसे खा या पी लेते हैं तो यह जानलेवा तक साबित हो सकता है।
  • फिनाइल की बोतल सहित ऐसे सभी चीज यहां तक की दवाई की बोतल, गोली को भी बच्चे से दूर रखें।

बच्चे को बिजली के उपकरण और बिजली के तार-बोर्ड से दूर रखें

  • बिजली के उपकरण बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते है।
  • इसलिए घर में यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं बिजली का तार नंगा तो नहीं लटका है या फिर बोर्ड सॉकेट खुला तो नहीं है।
  • याद रखे कि बिजली के किसी भी उपकरण को भी बच्चे के आसपास न रखें।

ना हो कही गिरने का खतरा

  • बच्चों का खेल खेल में गिरने का खतरा रहता है।
  • इसलिए ध्यान रखे कि बच्चा सीढ़ी पर ना चढ़े ।
  • और घर में फर्श पर पानी नही होना चाहिए।
Subscribe to