डेंगू के बुखार को कम करने के लिए आसान घरेलु नुस्खे

डेंगू के बुखार को कम करने के लिए आसान घरेलु नुस्खे

कर्नाटक एवं भारत भर में डेंगू का बुखार तेज़ी से फैल रहा है। यह बुखार कम रोग क्षमता वाले बुजुर्गों व युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आपको अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने की जरूरत है। सफाई के माध्यम से आप गंदगी में पनपने वाले मच्छरों को रोक सकते हैं। चूंकि यह बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होता है।

जब मच्छर डेंगू वायरस से पीडित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक केवल मच्छर के माध्यम से फैलती है। यहां डेंगू से जुडी अन्य जानकारी दी गई है, इससे जानें कि कैसे एक मच्छर आपकी जान को मुश्किल में डाल सकता है।

आपके लिये यह बहुत जरुरी है कि आप अच्‍छा खाएं और समय-समय पर दवाइयां लें, जिससे डेंगू के वायरस आप पर फिर से हमला ना पाएं। अगर आपको पानी पीने की ज्‍यादा आदत नहीं है तो, उसे अब अपनी आदत में शामिल कर लें क्‍योंकि इससे शरीर की गंदगी बाहर निकलेगी। अब आइये जानते हैं डेंगू के रोगी को क्‍या-क्‍या उपाय आजमाने की जरुरत है।

आप यह भी पढ़ सकते है:- Janiye Dengue Fever ke Karan, Lakshan aur Upchar

डेंगू के रोगी को हॉस्‍पिटल से निकलने के बाद भी कमजोरी बनी रहती है इसलिये खुद को मजबूत बनाए रखने के लिये नीचे दिये गए उपायों को आजमाइये।

डेंगू के बुखार में पडे़ हैं तो अपनाइये यह उपाय और रहिये स्वस्थ

Dengue Treatment in Hindi

दिन की शुरुआत करें फल खा कर:-

भले ही आपको कुछ खाने का मन ना हो रहा हो, पर फिर भी एनर्जी के लिये फलों का सेवन जरुर करें। रातभर खाली पेट रहने के बाद अगर आप मुसम्‍मी या सेब जैसे फलों का सेवन करेंगे तो आपको अच्‍छा लगेगा।

थोड़ी थोड़ी देर पर खाएं:-

हॉस्‍पिटल से डिसचार्ज होने के बाद शरीर में कमजोरी कुछ दिनों तक बनी रहती है। इसलिये आपको कुछ दिनों तक थोड़ी थोड़ी देर पर कुछ न कुछ खाते रहना चाहिये। डेंगू के वाइरस को पूरी तरह से खतम करने के लिये पेट हमेशा भरा रखना चाहिये।

आसानी से पचने वाला नाश्‍ता करें:-

नाश्‍ते में पोहा, उपमा या इडली आदि खाइये जो कि पौष्टिक भी हो और आसानी से हजम भी हो जाए।

जंक फूड को कहें ना:-

अगर आप को जंक फूड खाना पसंद है तो इसका ख्‍याल भी दिल से निकाल दें, क्‍योंकि इस समय आपका शरीर बीमारी से लड़ने में लगा हुआ है। आपका इम्‍मयून सिस्‍टम कमजोर है, जिससे आपको बीमारी से लड़ने में काफी समय लग सकता है। जंक फूड ना खाएं और इसकी जगह पर ड्राई फ्रूट्स आदि खा लें।

हमेशा हाइड्रेट रहें:-

अगर आप दिनभर ढेर सार पानी नहीं पीना चाहते तो, उसकी जगह पर नारियल पानी, घर का जूस या शक्‍कर और नमक वाला घोल पियें, जिससे शरीर में डीहाइड्रेशन ना रहे। इसके साथ ही हर घंटे पर थोड़ा पानी तो जरुर ही पी लें जिससे शरीर की गंदगी बाहर निकल सके।

स्वस्थ विकल्प चुनें:-

बीमारी के दौरान बहुत सारी दवाइयां खाने से लोगों को कब्‍ज होने की समस्‍या हो जाती है। इसलिये आपको इस दौरान ऐसे आहार खाने चाहिये जिसमें ढेर सारा फाइबर हो। चाय-कॉफी की जगह पर कंजी या सूप पियें।

डॉक्‍टर से मिलते रहें:-

एक बार जब बुखार ठीक हो गया हो और दवाइयों का कोर्स पूरा हो जाए तो, डॉक्‍टर से फिर से मिलना ना भूलें। हो सकता है कि आपके डॉक्‍टर आपको दुबारा ब्‍लड टेस्‍ट करवाने के लिये बोलें। इसलिये कभी भी इस बात को हल्‍के मे न लें क्‍योंकि डेंगू एक बड़ी बीमारी है।

Download our Health Tips in Hindi App to get easy access on Blogs