Dense Hair Care Tips: घने बालों की केयर करने के तरीके जानिए

Dense Hair Care Tips: घने बालों की केयर करने के तरीके जानिए

हर महिला चाहती है की उसके बाल लम्बे और घने हो, क्योंकि ऐसे बालों से महिलाये और भी सुन्दर और आकर्षक दिखती है। इसलिए लम्बे बालो का ट्रेंड न कभी ख़तम हुआ है और ना कभी होगा।

साथ ही लम्बे बालों को आप कई प्रकार से सजा सकती है, उसमे कई प्रकार से हेयर स्टाइल भी कर सकती है। लेकिन क्या आप जानते है घने बालों का होना जितना अच्छा होता है उतना ही बालों की देखभाल करना थोड़ा कठिन हो जाता है।

ऐसे बालों की ज्यादा केयर भी करनी होती है ताकि आपके बाल सुन्दर और खूबसूरत लगे। यदि सही तरीके से इनकी देखभाल न की गयी तो यह ख़राब हो जाते है और झड़ने लगते है।

साथ ही दिन प्रतिदिन उनकी चमक भी कम होने लगती है। इसके लिए घने लम्बे बालों की किस तरह से देखभाल होनी चाहिए यह जानना बहुत ही आवश्यक होता है। आइये आज के लेख में Dense Hair Care Tips के बारे में जानते है।

Dense Hair Care Tips: इस तरह रखे अपने बालों ख्याल

शैम्पू से थोड़ा परहेज करे

  • यदि आपके बाल घने है तो उसे हफ्ते में एक बार ही धोना अच्छा रहेगा।
  • फिर भी यदि आपको ऐसा लगता है की आपको बालों को 2-3 बार धोना आवश्यक है तो ऐसे में आप कंडीशनर का उपयोग जरूर कर ले।
  • कंडीशनर के इस्तेमाल से आपके बाल फ्रीज़ी नहीं रहेंगे और झड़ने से बचेंगे।
  • साथ ही उन्हें आसानी से मैनेज भी किया जा सकता है।

बालों की सही तरह से कंघी करें

  • मोटे व घने बालों को कभी भी एक साथ कंघी करने की कोशिश न करे।
  • एक बार में कंघी करने से बाल टूटने लगते है।
  • जब भी आप बालों को कंघी करने का सोचे तो उन्हें दो भागो में बाँट कर ही करे।
  • कंघी के अतिरिक्त भी यदि आप अपने बालों में कोई भी हेयर प्रोडक्ट का प्रयोग कर रहीं हैं तो इससे पहले बालों को कई भागों में बांट लें।
  • ऐसा करने से आपके बाल कभी भी आपस में उलझते नहीं हैं और साथ ही आसानी से बन भी जाते है।

इस तरह बालों को सुखाएं

  • जब भी आप घने बालों को सुखाने वाले हो तो उसे एक सॉफ्ट तोलिए से ही सुखाये।
  • ऐसा करने से आपके बाल आसानी से जल्दी सुख जाएंगे।
  • कभी भी अपने बालों को रगड़ कर ना सुखाएं, इससे बालों की चमक भी कम होती है और वह टूटने लगते है।

बालों में एलोवेरा का उपयोग करे

  • यह एक प्राकृतिक उपाय है,इससे बाल झड़ना भी कम हो जाते है।
  • यह आपके सिर को आवश्यक नमी और पोषक तत्व प्रदान करता है।
  • साथ ही इसके उपयोग से बाल घने,मुलायम और चमकदार भी हो जाते है।

इसके अतिरिक्त

  • आप अपने बालों की मसाज भी कर सकती है।
  • इससे भी बालों की जड़े मजबूत बनती है और बाल गिरने से बच जाते है।
  • बालों को झड़ने से बचाने के लिए तनाव को भी खुद से दूर रखे और संतुलित आहार का सेवन करे।
Subscribe to