Candle Manicure Pedicure: सर्दियों में हाथों और पैरों की नमी के लिए कारगर उपाय

Candle Manicure Pedicure: सर्दियों में हाथों और पैरों की नमी के लिए कारगर उपाय

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं बहुत कुछ करवाती है।पार्लर में अपना काफी वक्त भी देती है ताकि वह सुन्दर दिख सके। खास कर सर्दियों के मौसम में त्वचा का विशेष ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है।

अधिकांश महिलाये चेहरे की सुंदरता के लिए ज्यादा ध्यान देती है और अपने हांथो और पैरों को भूल जाती है। जितनी आवश्यक चेहरे की सुंदरता है उतनी ही जरुरी है हाँथ और पैरों की चमक भी है।

सर्दिया आने वाली है वैसे तो ये मौसम हम सबको अच्छा लगता है लेकिन साथ ही ये मौसम कुछ त्वचा संबंधित समस्या भी लाती है जैसे की हमारी त्वचा का सूखा और बेजान होना।

इसलिए हाथ और पैरों का भी विशेष ध्यान दे। सर्दियों में कैंडल मैनीक्योर-पेडिक्‍योर हाथ और पैरों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। और यह ड्राई स्किन के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। जानते है की Candle Manicure Pedicure क्या है और इसे कैसे करते है ?

Candle Manicure Pedicure: इस फेस्टिव सीजन जरूर ट्राई करे

कैसे किया जाता है यह कैंडल मैनीक्योर और पेडिक्‍योर?

  • इसे करने के लिए साधारण तरीका ही अपनाया जाता है।
  • कैंडल मैनीक्योर - पेडिक्‍योर में सबसे पहले नाखूनों को काटा जाता है फिर नाखूनों को फाइल करते है।
  • नाखूनों को शेप देने के बाद क्यूटिकल पर क्रीम लगाते है।
  • उसके बाद कुछ खास तरीके की केंडल्स का उपयोग किया जाता है और उन्हें गलाया जाता है।
  • फिर स्‍पेशल कैंडल को पिघला कर इसका उपयोग स्क्रब की तरह करते है।
  • फिर त्वचा को पानी से साफ करते है इससे डेड स्किन निकल जाती है।
  • उसके बाद कैंडल की क्रीम बनाने के लिए इसके लिए कैंडल को फिर से जलाकर पिघला लिया जाता है और इसका इस्तेमाल मॉश्‍चराइज के रूप में किया जाता है।
  • इस कैंडल थेरेपी से शरीर से मृत त्वचा निकल जाती है और साथ ही त्वचा को अतिरिक्त नमी भी मिलती है।
  • इससे हांथो और पैरों की त्वचा सर्दियों में भी नमि युक्त बनी रहती है।
  • यह तरीका एक नवीन तरीका है जो की पूरी तरह प्राकृतिक होता है।

विशेष केंडल :-

  • मैनीक्योर और पेडिक्योर में जो कैंडल का उपयोग होता है उस कैंडल में कोको बटर, जोजोआ ऑयल , विटामिन इ और साथ ही आवश्यक ऑयल का मिश्रण होता है।
  • इस तरह के कैंडल का उपयोग करने से त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा के सेल पुनर्जीवित होते है।

कैंडल थेरेपी से फायदे

  • केंडल मैनीक्योर-पेडिक्योर से नमी के साथ साथ स्किन भी ग्लो करती है और हाँथ और पैरों की त्वचा में रंगत आ जाती है।
  • यह स्किन में ग्लो लाने के साथ साथ आपके तनाव को भी दूर करने में असरकारी होता है।

इसलिए इस नई पद्धति को आप भी आसानी से अपना सकते है,जिससे सर्दियों में आपके चेहरे के साथ साथ आपके हाथ और पैर भी चमकदार लगे।

Subscribe to