Face Pack for Men: फेस पैक जो रखे पुरुषोंं की स्किन को स्वस्थ एवं फ्रेश

Face Pack for Men: फेस पैक जो रखे पुरुषोंं की स्किन को स्वस्थ एवं फ्रेश

अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए महिलाएं बहुत सारे उपाय करती है ताकि उनकी स्किन स्वस्थ्य और सुन्दर बनी रहे। आजकल सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है और केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इसके लिए सजग हो गए है।

प्रदूषण, धूल और मिट्टी आदि के कारण महिलाओं के साथ साथ पुरुषोंं की भी स्किन डेमेज हो रही है। इसलिए पुरुषोंं को भी अपनी स्किन का ख्याल रखना ज़रुरी हो गया है। नहीं तो उन्हें भी स्किन से जुड़ी समस्याएँ प्रभावित कर सकती है।

पुरुषों की स्किन महिलाओं की अपेक्षा सख्त होती है जिसके कारण भी स्किन में समस्याएं जल्दी उत्पन्न हो जाती है। मुहासे, स्किन का डल होना आदि परेशानियों का सामना पुरुषों को भी करना पड़ता है।

पुरुष भी अपनी स्किन की देखभाल के लिए फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। फेस पैक के जरिये स्किन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और स्किन भी अच्छा हो जाता है इसके लिए यह जानने की जरुरत है ही पुरुषों की स्किन पर किस तरह के फेस पैक उपयुक्त रहेंगे। आइये इसके लिए इस लेख के द्वारा जानते है  Face Pack for Men के बारे में।  

Face Pack for Men: घरेलू फेस पैक और उपायों से रखें अपने स्किन को स्वस्थ

जानते है कुछ Best Face Pack for Men के बारे में जिन्हे पुरुष अपना सकते है और अपनी स्किन को सुन्दर बना सकते है।

दूध जो करे डेड स्किन को दूर

दूध का उपयोग करना बहुत ही अच्छी Face Pack at Home रेमेडी है। दूध डेड स्किन को दूर करने में मदद करता है साथ ही इसका उपयोग करने से त्वचा मुलायम होती है। यदि नियमित रूप से इसका उपयोग किया जाता है तो यह स्किन को अच्छे से साफ कर देती है जिसके कारण स्किन की परेशानियां नहीं होती है।  

कैसे करे उपयोग

  • दूध का उपयोग करने के लिए एक कटोरी ले और उसमे एक चम्मच कच्चा दूध ले ले। कच्चे दूध को रुई की सहायता से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा ले।
  • कुछ देर इसे लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से धो ले। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करे। इससे स्किन साफ होगी और सॉफ्ट भी रहेगी। साथ ही स्किन में चमक भी आती है।

केले से करे पिम्पल को दूर

केला स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद रहता है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की गन्दगी दूर हो जाती है साथ ही पिम्पल की समस्या भी चली जाती है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो भी आने लगता है।

कैसे करे उपयोग

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए एक पका हुआ केला ले लें और उसे अच्छे से मैश कर ले। फिर उसमे कुछ बुँदे गुलाब जल की मिला ले और साथ ही ऑलिव आयल व कोकोआ बटर को भी अच्छे से मिला ले।
  • इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो ले और फिर चेहरे पर इस पेस्ट को लगाए। कुछ देर तक इसे लगा रहने दे फिर हलके गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले।
  • इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की गन्दगी दूर होती है साथ ही पिम्पल भी गायब हो जाते है। आपका चेहरा फ्रेश लगने लगता है।

मुल्तानी मिट्टी भी है फ़ायदेमंद

मुल्तानी मिट्टी भी चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से चेहरे से तेल की समस्या भी दूर हो जाती है। जिन लोगो को ऑयली स्किन की परेशानी होती है उनके लिए भी यह फ़ायदेमंद होती है। यह भी चेहरे को साफ रखने में मदद करती है।

कैसे करे उपयोग

  • मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर ले ले और उसमे कुछ बुँदे गुलाब जल की मिला ले साथ ही चन्दन पाउडर को भी मिला ले।
  • इसका पेस्ट तैयार कर ले और इसे चेहरे पर अच्छे से लगाए। कुछ देर इसे सूखने दे। सूखने के बाद साफ पानी से चेहरे को हो ले।
  • ऐसा करने से चेहरे की समस्याएं दूर हो जाती है साथ ही चेहरे में निखार आता है।

ऑयली स्किन के लिए पपीता

पपीते का इस्तेमाल भी पुरुषों के लिए अच्छा होता है खासकर जिन पुरुषोंं की स्किन ऑयली है उनके लिए यह बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। पपीते के पोषक तत्व पुरुषोंं की स्किन को साफ करती है जिससे स्किन की समस्याएं दूर हो जाती है।

कैसे करे उपयोग

  • इसका उपयोग करने के लिए पपीता ले लें और उसका पेस्ट तैयार करे।
  • पपीते का पेस्ट तैयार करने के लिए पके पपीते का गुदा निकाल ले और उसमे एक चम्मच दूध व एक चमच्च निम्बू का रस मिला ले।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। फिर इसे सूखने दे। अच्छी तरह सूखने के बाद हलके हांथो से चेहरे को स्क्रब करे और फिर चेहरे को पानी से धो ले।
  • ऐसा करने से चेहरे की स्किन साफ होती है।

पुदीने का फेस पैक

पुदीना भी स्किन के लिए अच्छा होता है खासकर यह गर्मियों के मौसम में बहुत राहत देता है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरा फ्रेश हो जाता है। चेहरे पर ताजगी आ जाती है।

कैसे करे उपयोग

  • पुदीने का इस्तेमाल करने के लिए पुदीने की कुछ पत्तियों को ले लें और उसका पेस्ट बना ले। पुदीने के पेस्ट में बहुत थोड़ी सी हल्दी भी मिला ले।
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले। कुछ देर सूखने के बाद चेहरे को हलके गुनगुने पानी से धो ले। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे में ताजगी आती है आप खुद को तरोताज महसूस करते है।

अन्य उपाय

  • उपरोक्त उपायों के अतिरिक्त आप खीरे का फेस पैक भी घर पर बना सकते है। यह भी पुरुषोंं की स्किन के लिए अच्छा होता है। इससे त्वचा में ठंडक आती है।
  • चेहरे पर टमाटर का उपयोग करना भी अच्छा होता है यह भी चेहरे की गन्दगी को दूर कर त्वचा में चमक लाता है। इसे आप निम्बू के रस के साथ भी लगा सकते है।

उपरोक्त फेस पैक  Natural Face Pack है। यह हानिकारक नहीं होते है। परन्तु यदि आपको इन्हे लगाने से स्किन में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दे। क्योंकि कुछ लोगो की स्किन सेंसिटिव होती है जिन्हे घरेलू उपायों से भी परेशानी आने लगती है। आप इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

Subscribe to