General Beauty Problems and Solution: सामान्य सौंदर्य समस्याएं और उनका निवारण

General Beauty Problems and Solution: सामान्य सौंदर्य समस्याएं और उनका निवारण

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा सुन्दर और स्वस्थ रहे। परन्तु कुछ कारणों के चलते हमें खूबसूरत त्वचा नहीं मिल पाती है।इसके लिए हम कई उपाय करने को भी तैयार रहते है, लेकिन कई बार समस्याओं का समाधान नही मिल पाने के चलते हम परेशान रहते है।

आपको बतादे की सौंदर्य सम्बन्धी समस्याएं खानपान, अनियमित जीवनशैली और पोल्लुशण आदि के कारण होती है। यह सभी चीज़े हमारी त्वचा को बहुत ही प्रभावित करती है। साथ ही कुछ समस्या आपके स्वास्थ्य के कारण भी होती है।

इसके लिए जरूरी है कि जितना हो सके अपने खान-पान और सेहत का ख्याल रखा जाए।कुछ ब्यूटी प्रोब्लेम्स का उपचार प्राकृतिक तरीके से करने पर वह ठीक हो जाती है।

बस आवश्यकता होती है आपको उनकी जानकारी हो।तो चलिए आज के लेख में जानते है General Beauty Problems and Solution के बारे में, जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है।

General Beauty Problems and Solution: जानिए कई समस्याओं का समाधान

Common-Beauty-Problems-Sloved

समस्या 1: होठों के पास डार्क मार्क्स की समस्या

  • इसके निदान के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को कच्चे दूध में पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को होंठो पर लगाये, ऐसा करने से होठों का रंग धीरे-धीरे गुलाबी होने लगता है।

समस्या 2: ऊनी कपड़े के कारण स्किन की समस्या

  • सर्दियों में ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे शरीर में नमी की मात्रा बहुत कम हो जाती है।
  • इसी कारण त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं।
  • इस समस्या के निवारण के लिए प्रतिदिन नहाने के बाद मॉइश्चराइजर ज़रुर लगाये।
  • ध्यान रखे की ऊनी कपडा अच्छे किस्म का हो और ऊनी कपडा पहनने से पहले सूती कपडा पहने।

समस्या 3: कुहनियों व घुटनों का रंग काला होना

  • कुहनियों व घुटनों का कालापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा व दूध को मिक्स कर के उसका पेस्ट बना ले।
  • इस पेस्ट को कुहनियों और घुटनों पर रगड़े।
  • यह आपको हर दूसरे दिन करना है।
  • इसके अतिरिक्त नीबू को काट ले और उसपर थोड़ी चीनी डाले।
  • इसे कुहनियों व घुटनों पर रगड़े, इससे त्वचा की नैचुरल ब्लीचिंग होगी।

समस्या 4: स्किन टाइप का पता ना होना

  • स्किन टाइप जानने के लिए चेहरे को गुनगुने पानी और साबुन से धो लें।
  • इसके बाद 2 घंटे तक का इंतजार करें।
  • टिशू पेपर से नाक ,माथा, चेहरा और ठुड्डी को पोंछ ले।
  • यदि टिशू पेपर पर तेल के निशान हो तो त्वचा तैलीय है। यदि निशान हल्का हो तो सामान्य त्वचा है और यदि निशान नहीं है तो त्वचा सुखी है।

समस्या 5: आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने पर त्वचा पर दाने पड़ जाना

  • इसके लिए आप जब भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनती है तो उससे पहले एंटीसेप्टिक क्रीम का उपयोग करें।
  • इसके अतिरिक्त जब ज्वेलरी का काम समाप्त हो जाए, तब ज्वेलरी उतारने के बाद उस स्थान को डेटॉल से धोएं।
  • इससे आप इस समस्या से बच सकती है।
Subscribe to