Home Remedies for Belly Button Infection: नाभि के संक्रमण को दूर करने के उपाय

Home Remedies for Belly Button Infection: नाभि के संक्रमण को दूर करने के उपाय

नाभि, मानव शरीर का एक संवेदनशील क्षेत्र हैं। मानव शरीर के बेली बॉटम (नाभि) को सूक्ष्म जीव जैसे की बैक्टीरिया, खमीर और कवक की वृद्धि के लिए अनुकूल स्थान माना जाता है।

नाभि गुहा में बचे हुए साबुन, पसीना और अन्य पदार्थ संक्रमण का कारण बन सकते हैं। क्योंकि यह स्थान ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते है जिस वजह से वहां पर सफाई नहीं हो पाती है।

इसके अतिरिक्त इसमें संक्रमण के कई कारण हो सकते है जैसे की सफाई की कमी, मोटापा, पियर्सिंग, प्रेगनेंसी और सर्जरी आदि। इस प्रकार का संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है।

इसके लक्षणों में बार बार खुजली होना, नाभि में दर्द होना, अजीब सी बदबू आना, सूजन होना और कभी कभी मवाद जैसी गंभीर समस्या भी हो जाती है। यदि इस प्रकार की समस्या दिखती है तो उसका उपचार तुरंत ही कर लेना चाहिए। आज के लेख में आपको बता रहे है Home Remedies for Belly Button Infection in Hindi.

Home Remedies for Belly Button Infection: इन घरेलू उपायों को अपनाये

How-to-Treat-a-Belly-Button-Infection

नाभि की सफाई

  • नाभि में कोई भी संक्रमण न हो इसके लिए नाभि की सफाई करना बहुत ही ज़रुरी होता है।
  • प्रयास करे की नाभि हमेशा सुखी हुयी रहे।
  • आप चाहे तो एंटी बैक्टीरियल साबुन का प्रयोग भी कर सकते है।

नमक मिला गर्म पानी

  • नाभि के इन्फेक्शन को दूर करने का सबसे आसान तरीका होता है नमक मिला हुआ गर्म पानी।
  • इस पानी के उपयोग करने से इन्फेक्शन वाले एरिया में ब्लड का सर्कुलेशन तेजी से होने लगता है।
  • जिसके कारण नमक नाभि के अंदर के मॉइश्चराइजर को सोख लेता है और इन्फेक्शन की समस्या दूर हो जाती है।

कैलेंडुला

  • कैलेंडुला फूल एक प्रभावी एंटी -इंफ्लेमेटरी घटक होता है जिसमे एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है।
  • इसके यह गुण खुजली रोकने और बेली बॉटम के संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं।

लहसुन का तेल

  • लहसुन के तेल में एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते है ।
  • यह बेली बॉटम के संक्रमण के इलाज करने के लिए एक बहुत प्रभावी और आसान उपाय होता है।
  • साथ ही लहसुन तेल सूजन से राहत भी प्रदान करता है।
  • इसलिए इस समस्या का इलाज करने के लिए लहसुन तेल को नियमित रूप से उपयोग किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा

  • बेकिंग सोडा त्वचा के पीएच को संतुलित रखने का कार्य करता है।
  • इसका एंटी माइक्रोबियल गुण बेली बॉटम क्षेत्र में सूक्ष्म जीवों के विकास को रोकता है।
  • इसलिए पूरी तरह से संक्रमण का इलाज करने के लिए नाभि में बेकिंग सोडा की एक पेस्ट को लगाने की सलाह दी जाती है।

इसके अतिरिक्त नीम का पानी, एलोवेरा, हल्दी, टी ट्री ऑयल, गर्म सिकाई, नारियल का तेल आदि का भी उपयोग कर सकते है ।

Subscribe to