How to Make Beauty Products Last Longer: सौन्दर्य उत्पादों को लम्बे समय ऐसे चलाये

How to Make Beauty Products Last Longer: सौन्दर्य उत्पादों को लम्बे समय ऐसे चलाये

हर कोई अपनी खूबसूरती को निखारने में लगा रहता है। बाजार में भी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई प्रकार के उत्पाद उपलब्ध रहते है। कुछ उत्पाद ऐसे भी होते है जो की अच्छे होते है पर वह महंगे होते है।

ऐसे प्रोडक्ट को एक बार तो खरीदा जा सकता है परन्तु बार बार खरीदने की हिम्मत नहीं होती है। और अच्छे प्रोडक्ट के बिना सुंदरता नहीं आ पाती है।

बजट के चक्कर में कई लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं खरीदते और सौंदर्य के निखार से वंचित रह जाते है।

यदि आप चाहते है की आपके अच्छे और महंगे प्रोडक्ट लम्बे समय तक चले ताकि आप उसका पूरा लाभ उठा सके तो इसके लिए इस लेख में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे है। जानिए How to Make Beauty Products Last Longer.

How to Make Beauty Products Last Longer: महिलाओं के लिए फायदेमंद टिप्स

Beauty-Products

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए करें फ्रिज का उपयोग

  • कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऐसे होते है जो की बाहर के तापमान से प्रभावित हो जाते है इसलिए जिन उत्पादों को फ्रीज में रख सकते है उसे फ्रीज में रख दे।
  • और यदि आपके फ्रीज में प्रोडक्ट्स को रखने की जगह नहीं मिल पा रही है तो उसके लिए किसी छोटे जार का भी उपयोग कर सकते है जिससे आपको ज्यादा जगह की जरुरत नहीं होगी।

नहाने के बाद करे मॉइस्चराइजर का उपयोग

  • ध्यान रहे की जब भी आप नहा कर आये तो उसके तुरंत बाद मॉइस्चराइजर का उपयोग करे।
  • ऐसा करने से आपको कम मॉइस्चराइजर लगाना पड़ता है क्योंकि उस समय आपकी बॉडी में नमी रहती है।

उत्पाद को छोटे डिब्बे में रखे

  • यदि प्रोडक्ट्स बड़े जार में होते है तो हम उसे ज्यादा इस्तेमाल करने लगते है जिसके कारण वह जल्द ही खत्म हो जाते है और उनका नियमित उपयोग नहीं हो पाने से निखार नहीं आ पाता है।
  • इसके अतिरिक्त बड़े जार में उत्पाद जल्दी सूखने लगते है। इससे भी हमे नुकसान होता है।

प्रोडक्ट्स का पर्याप्त मात्रा में उपयोग करे

  • इस बात का ध्यान रखे की आप जो प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रही है वह ज्यादा मात्रा में न ले।
  • ज्यादा मात्रा में कॉस्मेटिक का उपयोग करने से त्वचा ख़राब भी हो सकती है और इससे आपके पैसे भी व्यर्थ हो सकते है।

नेल पेंट में रिमूवर

  • यदि आपकी अच्छी नेल पेंट सुख रही है तो उसमे नेल रिमूवर डाल दे। ऐसा करने से आप दोबारा से नेल पेंट का उपयोग कर सकती है।

सनस्क्रीन को गर्म स्थान पर न रखे

  • सनस्क्रीन लोशन सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करते है।
  • इसका उपयोग करने के बाद इसे ठंडी जगह पर रखना चाहिए ताकि सूर्य की किरणें सीधे सनस्क्रीन लोशन पर ना पड़े।
  • सनस्क्रीन लोशन कैसे चुने आप लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के लिए ब्रश का उपयोग करे

  • इस बात का ध्यान रखना चाहिए की जब भी आप क्रीम को निकाले तो उसे उंगलियों से निकालने के जगह ब्रश से निकाले।
  • क्योंकि कई बार हाथों में बैक्टीरिया होते है जो क्रीम के संपर्क में आते है।
  • जो ब्रश आप उपयोग कर रहे है वह साफ सुथरा होना चाहिए।
Subscribe to