कई बार रिश्तों में ऐसा होता है कि हमें किसी की बात अच्छी नहीं लगती और वो बात हमारे दिल के साथ साथ दिमाग में भी घर कर जाती है। और हम उस बात को लेकर इतना कुछ सोच लेते है की हम सामने वाले को जाने समझे बिना ही निर्णय ले लेते है।
अगर किसी भी रिश्ते को टूटने से बचाना चाहते है तो आपको अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए। कोई भी समस्या क्यों न हो अगर आप आपस में बात करेंगे तो अपने आप ही समस्या का हल निकल आएगा। रिश्ता चाहे कोई भी हो उसमे विश्वास और प्यार होने से रिश्ता हमेशा के लिए ही मजबूत रहता है।
कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हम अपने पार्टनर को समझ नहीं पाते या उन्हें अपनी बात समझा नहीं पाते तो वहां ग़लतफ़हमियां जगह बना लेती है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर को ज्यादा समय देना चाहिए और जो कुछ भी है आपस में सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।
यहाँ हम आपको टूटते हुए रिश्ते को बचने के लिए कुछ टिप्स दे रहे जिससे की आप अपने रिश्ते को बचा सके और हमेशा खुश रह सके। इस लेख में पढ़े How to Save a Relationship.
How to Save a Relationship: अपने टूटते रिश्ते को फिर बनाए प्यारभरा, जाने कैसे
पहले पहल करें
- दो लोगों के बीच चाहे रिश्ता कोई भी हो उस रिश्ते को निभाने की ज़िम्मेदारी दोनों की होती है।
- ये बात तो ठीक है, लेकिन इसमें आपको कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि सामने वाला भी तो पहल कर सकता है मै ही क्यों करू?
- आप अगर Saving A Relationship में बिलीव रखते है तो आपको पहल करनी चाहिए।
- पहल करने से आपकी समझदारी सामने आती है और साथ ही यह पता चलता है कि आप अपने रिश्ते को कितनी अहमियत देते है।
- अगर कोई समस्या है तो खुद पहल करके उसे सुलझाने की कोशिश करे न की इंतज़ार करें कि आपका पार्टनर आकर समस्या के बारे में बात करे।
- अगर आप इंतज़ार करेंगे तो हो सकता है कि आपकी समस्या कम होने की जगह ओर बढ़ जाए।
आराम से करें बात
- जब भी आप अपने पार्टनर से किसी समस्या को लेकर बात कर रहे हो तो ध्यान रखे की आपको काफी आराम से बात करनी है।
- आप जब अपने पार्टनर से बात करे तो आपका बिहेवियर पोलाइट होना चाहिए।
- अगर आप अपने पार्टनर से गुस्से में बात करेंगे तो हो सकता है कि आपकी बात बनने की वजह ओर ज्यादा बिगड़ जाए।
- आपको अपने पार्टनर को मनाने का प्रयास करना चाहिए और साथ ही शांति से उन्हें सुने और समझे की वो क्या चाहते है।
- आपको हमेशा अपने पार्टनर की इच्छा को भी जानना चाहिए और उनके नज़रिये को भी समझना चाहिए।
परेशानी क्यों है ये जाने
- अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई समस्या है तो आपको पता लगाना चाहिए की किस वजह से आप दोनों के बीच में ये दूरी है।
- कई लोग होते है जो समस्या पर बात नहीं करते और सोचते है की समय के साथ ठीक हो जाएगी पर ऐसा नहीं होता है और इसका उल्टा होने लगता है।
- आपको ये समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आपके पार्टनर को किसी बात को लेकर परेशानी है और उसे सुलझाने का प्रयास करे।
- अगर आप नहीं कर पा रहे है तो आपको अपने पार्टनर से डायरेक्ट इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए जिससे की उन्हें भी ये अहसास हो की आप उनके लिए भी सोचते है।
अपनी गलती को माने
- अगर समस्या की वजह आपकी गलती है तो आपको अपनी गलती को मानना चाहिए और साथ ही अपने पार्टनर से माफ़ी भी मांगना चाहिए।
- अपनी गलती अपने पार्टनर के सामने जरूर स्वीकार करे जिससे उन्हें ये पता चल पाए कि आप अपनी गलती के लिए शर्मिंदा है।
- अगर आप अपनी गलती को समझ के स्वीकार कर लेंगे तो आपकी समस्या जल्दी ही सुलझ जाएगी।
- अपनी गलती को मान लेने से प्यार ओर भी गहरा होता है और रिश्ता मजबूत बनता है।
- गलती होने पर उसे मान ले ना की बहस करने लग जाए और अपने पार्टनर की गलतियाँ गिनवाए।
कमियों को समझे
- अगर आपकी कोई आदत है जो आपके पार्टनर को नहीं पसंद है तो आपको उस आदत को बदलने की कोशिश करनी चाहिए।
- अगर आपके पार्टनर में कोई कमी है तो आपको उनका साथ देना चाहिए और उन्हें समझना चाहिए।
- अपने पार्टनर को समझने के साथ ही उनकी कमियों को स्वीकार करें, ना की बात बात पर उनकी कमियों को लेकर उनका मजाक बनाए।
- अपने पार्टनर से कभी ये उम्मीद ना रखें की वो आपके लिए बदलेंगे।
- अगर थोड़े से एडजस्टमेंट से आपका रिश्ता बच सकता है तो आपको वो एडजस्टमेंट कर लेना चाहिए।
- ये नहीं सोचना चाहिए की मै ही क्यों करू अगर रिश्ता आपका है तो आपको ही संभालने की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
हमेशा विश्वास करें
- आपको अपने पार्टनर के लिए कुछ नेगेटिव नहीं सोचना चाहिए।
- आपको अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा रखना चाहिए।
- इसके अलावा आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि बातचीत कर पुरे मसले को सुलझा सकते है।
- आपको अपने आप पर भी विश्वास रखना होगा कि आप बात कर के आपके बीच दूरियां मिटा लेंगे।
- अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा रखेंगे तो आपका रिश्ता टूट नहीं पाएगा।
- आप दोनों के बीच विश्वास रहेगा तो कितनी भी मुश्किलें क्यों न आए आपका रिश्ता सभी समस्याओं से लड़ने में सक्षम होगा।
- आपको कभी अपने पार्टनर के प्रति अपना भरोसा कम नहीं होने देना चाहिए।
समय निकालें
- चाहे रिश्ता कैसा भी हो Relationship Problems आती है बस आपको थोड़ी समझदारी दिखानी चाहिए इन प्रोब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए इसलिए समय निकाले और अपने पार्टनर से बात करें।
- हमेशा अपने काम को अपने पार्टनर से ऊपर ना रखे अपने पार्टनर के लिए भी समय निकालें।
- आपको अपने पार्टनर से बात करने का समय निकलना चाहिए जिससे की आप दोनों एक दूसरे के विचारों को समझ पाए।
- अगर आप अपने पार्टनर के लिए समय निकालेंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा और साथ ही आप दोनों एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे।
अपने रिश्ते को मजबूती देने के लिए आपको ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मजबूती दे पाए और साथ ही सभी प्रकार की गलतफहमियों को दूर कर पाएंगे।