Lead Tree Benefits: जानिए लीड ट्री के स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़े अद्भुत फायदे

Lead Tree Benefits: जानिए लीड ट्री के स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़े अद्भुत फायदे

लीड पेड़ को अधिकतर Ipil-Ipil के नाम से जाना जाता है। अपने अनूठे नाम के अलावा, यह पेड़ अपने कई स्वास्थ्य लाभों के लिए भी प्रसिद्ध है। यह सदाबहार पौधे दक्षिण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस और प्रशांत द्वीपों में पाए जाते है।

इसे एक औषधीय पेड़ के रूप में माना जाता है। क्यूंकि यह पेड़ स्वास्थ्य से जुडी कई समस्याओ को ठीक करता है| इसके अतिरिक्त यह व्यक्ति को अधिक सुंदर बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है।

लीड ट्री में विटामिन, मिनरल, फाइबर जैसे तत्व उपस्तिथ होते है जो त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण शरीर को संक्रमण से दूर रखते है|

इस पेड़ में मौजूद गुण एक्जिमा के कारण होने वाली खुजली और जलन को कम करते है। त्वचा लाभ के साथ साथ यह मासिक धर्म में होने वाले दर्द से भी राहत दिलाता है। जानते है अन्य Lead Tree Benefits कौन कौन से है।

Lead Tree Health and Beauty Benefits: लीड ट्री के 5 अनसुने फायदे

सिर की खुजली दूर करे

  • लीड ट्री में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते है जो आपको सर में होने वाली खुजली से भी राहत देते है।
  • साथ ही इसमें उपस्थित तत्व बालो को पोषण देकर उनके विकास में सहायता करते है|
  • इसके बीज से निकाले गए तेल का उपयोग आप किसी भी बेस ऑयल के साथ करके डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते है|

शरीर के बाल निकालना

  • इसके पेड़ से जो गम निकलता है उसे शरीर के बाल निकालने (वैक्सिंग) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसकी खास बात यह है की इससे त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।

त्वचा की रंगत निखारे

  • इस वृक्ष की पत्तियां एक टोनर के रूप में काम करती हैं और त्वचा को पोषण देती है और उसकी चमक को बढ़ाती है।
  • इसके पत्ते और बीज, त्वचा में कोलेजन के बनने में सहायता करते हैं।
  • कोलेजन त्वचा की रंगत, झुर्रियां, डार्क स्किन और रूखेपन को ख़त्म करता है।
  • इसके अतिरिक्त ये उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर दिखने वाले लक्षणों को भी दूर करता है|

सोरायसिस से राहत

  • सोरायसिस त्वचा की एक बहुत ही गंभीर स्थिति होती है जो त्वचा को सूखी और छिल्केदार बना देती है।
  • यह त्वचा पर दर्दनाक, लाल पैच को विकसित करती है| इसमें ग्रसित स्थान पर खुजली भी चलती रहती है|
  • यह त्वचा की दुर्लभ स्थिति है जिसे केवल नियंत्रित किया जा सकता है। इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता|
  • इस पेड़ के बीज से त्वचा की सूजन, दर्द और सोरायसिस के अन्य लक्षणों को दूर कर सकते है|

दर्द से निजात

  • लीड ट्री में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द से आराम दिलाते है।
  • इसके अतिरिक्त ये जोड़ों में होने वाली सूजन को भी कम करने में सहायता करता है|
  • अर्थराइटिस की समस्या से ग्रसित लोगों के लिए यह लाभकारी होता हैI
Subscribe to