Medicinal Uses of Harsingar - जानिए रातरानी के औषधीय फायदे

Medicinal Uses of Harsingar - जानिए रातरानी के औषधीय फायदे

हरसिंगार फूल अनेक लाभों से भरपूर होता है। यह कई नामो से जाना जाता है जैसे की रात रानी, परिजात, नाइट जैस्मीन प्राजक्ता, गुलज़ाफ़री आदि और इसका वानस्पतिक नाम ‘निक्टेन्थिस आर्बोर्ट्रिस्टिस” है।

हरसिंगार के चिकित्सीय गुणों से भरपूर होने के कारण इसके पत्ते, छाल और फूल को औषधि के रुप में उपयोग किया जाता है। हरसिंगार के फूल छोटे और सफेद रंग के होते हैं। और इसकी डंडी नारंगी रंग की होती है।

इसके फूल की खासियत यह है की यह फूल रात को खिलते हैं और सुबह तक यह जमीन पर बिखरे मिलते है। आपको बता दे की इसके पूरे पेड़ का उपयोग दवाइयों और सौंदर्य सामग्रियों के निर्माण में किया जाता है।

हरसिंगार के फूल सुगन्धित होते है,जिसके कारण इसका उपयोग सौंदर्य सामग्री में किया जाता है। और इसके पत्तो का प्रयोग साईटिका और गठिया जैसे रोगो के लिए किया जाता है। आइये आज के लेख में जानते है Medicinal Uses of Harsingar क्या है|

Medicinal Uses of Harsingar - इन गुणों से भरपूर है हरसिंगार

आर्थराइटिस या जोड़ो का दर्द में राहत

  • यदि आप आर्थराइटिस या जोड़ो के दर्द से परेशान है तो इसके लिए हरसिंगार के छह सात पत्ते तोड़ ले और उसे पीस कर उसकी चटनी बना ले।
  • इसके बाद एक ग्लास पानी में इसे गरम कर ले। और तब तक गरम करे जब तक की पानी आधा न हो जाए।
  • इस मिश्रण को ठंडा करके प्रतिदिन सुबह खाली पेट पीये।
  • इससे पुराना आर्थराइटिस हो या जोड़ो का दर्द पूरी तरह से ठीक हो जाता है।
  • बतादे की इस विधि को करते समय इसके साथ और कोई दवा ना ले।

दर्द और सूजन में लाभकारी

  • हरसिंगार में एंटी-इंफ्लेमेट्री और शक्तिशाली एनलजैसिक गुण पाए जाते हैं जो कि दर्द और सूजन को कम करने में सहायता करते हैं।
  • आयुर्वेदिक की बहुत सी दवाओं में हरसिंगार के एसेंशियल ऑयल का उपयोग किया जाता है।
  • इन दवाओं का उपयोग करके शारीरिक दर्द और शरीर में आंतरिक सूजन को कम किया जा सकता है।

बुखार से निजात

  • हरसिंगार के उपयोग से डेंगू का बुखार, इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया का बुखार, मलेरिया जैसे बुखार ठीक हो जाते है।
  • इसके लिए पत्ते को पीसकर गर्म पानी में डाल कर पीने से बुखार दूर हो जाता है।

एलर्जी में सहायक

  • हरसिंगार के पत्तों और फूलों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी एलर्जिक गुण भरपूर मात्रा में होते हैI
  • इसके लिए इसका उपयोग बैक्टीरिया और वायरस से होने वाली एलर्जी से निजात दिलाने में किया जाता है|

सूखी खाँसी से निजात

  • सूखी खाँसी को ठीक करने के लिए इसकी पत्तियों को पीसकर शहद में मिलाकर सेवन करे|
  • यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते है तो इसकी दो पत्तिया चाय के साथ उबाल कर भी पी सकते हैं।

इसके अतिरिक्त दाद, बालों का झड़ना, बावासीर रोग, दिमाग ठंडा रखने में भी हरसिंगार कई तरह से फायदेमंद है|

Subscribe to