नेचुरल लुक की शौकीन हैं तो Mineral Makeup के बारे में जरूर जान ले

नेचुरल लुक की शौकीन हैं तो Mineral Makeup के बारे में जरूर जान ले

जब भी कोई फंक्शन हो या फिर त्यौहार हो लड़कियों को खूबसूरत दिखना बहुत अच्छा लगता है। और ऐसा ना भी तो भी लड़किया तो हर दिन तैयार रहना पसंद करती है।

मेकअप करने से लड़कियों को सुन्दर दिखने में मदद मिलती है। जैसे काजल लगाने से आँखों को और काला व आकर्षित बनाया जाता है तो लिपस्टिक लगाकर होंठो को गुलाबी।

अधिकतर लड़किया नियमित तौर पर मेकअप को प्राथमिकता देती है किंतु वे हमेशा ऐसा मेकअप करना चाहती है जो प्राकृतिक दिखे ना की ऐसा लगे की चेहरे पर केवल मेकअप पोता हुआ हो।

यदि आप भी मेकअप की शौकीन हैं और नेचुरल लुक पसंद करती हैं तो मिनरल मेकअप आपके लिए है। नेचुरल लुक के अलावा Mineral Makeup के और भी कई फायदे है, जिन्हे आप आज के लेख में जान सकते है।

Mineral Makeup - ताकि आप हर वक्त दिखें फ्रेश और ग्लोइंग

Mineral-Makeup-Benefits

मुहांसो की फिक्र नहीं

  • जिन महिलाओ के चेहरे पर मुंहासे होते है वे खुद को मेकअप से दूर ही रखती हैं। क्‍योंकि सामान्‍यत: मेकअप से मुहांसो की समस्‍याएं और बढ़ जाती हैं।
  • वही कुछ लड़किया जिन्हे मुहांसो की समस्या नहीं होती है, किन्तु कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से उन्हें पिम्पल हो जाते है।
  • लेकिन मिनरल मेकअप के केस में ऐसा कुछ नहीं होता है साथ ही यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी अच्छा है।

सूर्य की हानिकारण किरणों से बचाव

  • मिनरल मेकअप सनस्क्रीन का भी एक अच्छा विकल्प है।
  • मिनरल फाउंडेशंस में नेचुरल एसपीएफ मौजूद होता है जो धूप में त्वचा को झुलसने से बचाता है।
  • धुप में जाने से पहले आप यह मेकअप कर सकती है इससे सूर्य की नुक़सानदेह अल्ट्रावायलट किरणों का दुष्प्रभाव आपकी त्वचा पर नहीं होगा।

चेहरा दीखता है फ्रेश

  • साधारण मेकअप की तुलना में मिनरल मेकअप का प्रभाव त्वचा पर अधिक समय तक बना रहता है।
  • साधारण मेकअप जहा 6 घंटों तक रहता है वही मिनरल मेकअप 10 घंटे तक बना रहता है।
  • यदि आप इससे भी ज्यादा समय तक इसका कवरेज चाहते है तो गाढ़े फाउंडेशन का उपयोग कर सकते हैं।

मिनरल मेकअप चुनने की वजह:-

  1. मिनरल मेकअप प्रोक्ट्स में केमिकल या डाई का इस्तेमाल नहीं होता है इसलिए इसे इस्तेमाल करने से यह त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुँचाता।
  2. मिनरल मेकअप प्रोक्ट्स वॉटर प्रूफ होते है इसलिए यह पसीने से ख़राब नहीं होता है और इसकी फिनिशिंग पुरे दिन अच्छी बनी रहती है।
  3. आपको बतादे की इस मेकअप में ऑर्गेनिक पदार्थ होते हैं इसलिए यह बैक्टीरिया को बढ़ने नही देता और इसकी शेल्फ लाइफ भी लम्बी होती है।
  4. आमतौर पर मिलने वाले प्रोडट्स को इस्तेमाल करने के बाद आपको ऐसा लगता है की आपने मास्क पहन कर रखा है लेकिन मिनरल मेकअप के साथ ऐसा नहीं है, यह एकदम प्राकृतिक रूप देते हैं ।
  5. यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो लिक्विड मिनरल मेकअप आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इसमें ऑलिव और शीया ऑयल आदि मौजूद होते हैं जो पूरी तरह नॉन-एलर्जिक होते हैं।
Subscribe to