आजकल बेदाग, गोरी त्वचा की चाहत हर किसी को है| भारत में तो पुराने समय से ही उजली त्वचा को सौंदर्य के मानदंड का पहला पैमाना माना जाता है| यदि आपका चेहरा गोरा, साफ-सुथरा और चमकदार है, तो आपका मन खुश रहता है और अंदर से आत्मविश्वास भी आता है| और ऐसा हो भी क्यों ना अच्छा दिखना हर फिल्ड की डिमांड भी बन चूका है|
शायद यही वजह है की महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरीके अपनाती है| जैसे फेशियल, ब्लीचिंग आदि| यदि हम ब्लीचिंग की बात करे तो बाजार में मिलने वाले ब्लीच आपको गोरा निखार तो देते है पर यह निखार टेम्प्रेरी होता है| ब्लीच का असर खत्म होते ही आपका चेहरा फिर से काला दिखाई देता है|
साथ ही कुछ लोगो को तो इसके कई साइड इफेक्ट्स जैसे चेहरे पर बारीक़ फुंसिया, जलन रैशेस आदि हो जाते है| इसलिए इसका इस्तेमाल ना करते हुए प्राकृतिक ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए| घर पर तैयार किया गया ब्लीच आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा| और इसको लगाने पर आपका चेहरा तो निखरेगा ही और साथ ही किसी तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं रहेगा| तो आइये जानते है Natural Bleach in Hindi.
Natural Bleach in Hindi: घरेलू ब्लीच से निखारें सौंदर्य
आपको प्राकृतिक ब्लीच बनाने के लिए ज्यादा किसी मस्सकत की जरुरत नहीं है घर पर ही मिलने वाले प्राकृतिक पदार्थ जैसे पपीता, टमाटर, निम्बू, दही आदि| आइये जानते हैं घर पर कैसे बनाएं ब्लीच:-नींबू
प्राकृतिक औषधि का बात चल रही हो तो नींबू का नाम हमेशा आता है| नींबू मे ऐसा अम्ल मौजूद होता है जो की त्वचा मे नए कोशिका के बनाने मे मददगार है| इसके प्रयोग के लिए नींबू के रस में हल्दी या शहद मिलाले| फिर इसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाए | 20 मिनिट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले| 1 महीने तक हफ्ते में चार बार इस प्रयोग को करे| Face Bleaching के लिए यह सबसे फायदेमंद है|टमाटर
टमाटर विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है। इसलिए इसके इस्तेमाल से भी चेहरे की चमक बढ़ती है| इसका प्रयोग करने के लिए एक टमाटर को आधा काट लें और उसके बीज निकाल लें। इसके गूदे को लेकर अच्छे से मिक्स करके उसमें कुछ चम्मच दही मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर तब तक छोड़ दें, जब तक वह अच्छी तरह सूख न जाएं। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स भी दूर होते है|एलोवेरा
बहुत कम लोग यह बात जानते है की एलोवेरा त्वचा के रंगत को बढ़ता है| इसमें भी ब्लीचिंग के गुण होते है| यदि हम रोजाना एलोवेरा के जेल को त्वचा पर लगाते है तो त्वचा निखरती है| इसके प्रयोग के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल ले और इससे चेहरे पर मसाज करे| 15 मिनट रखने के बाद चेहरा धो ले| इसके लगाने पर चेहरा धोने तक हवा या धुप के संपर्क में ना जाये|बेसन
बेसन में त्वचा की रंगत निखारने के प्रभावी गुण होते हैं। यह त्वचा की गंदगी को अंदर से साफ करता है। इसके नियमित प्रयोग से आपकी त्वचा ज्यादा देर तक फ्रेश और साफ़ नजर आती है| इसलिए सप्ताह में कम से कम दो बार बेसन का लेप जरूर लगाना चाहिए|संतरे का छिलका
हम आपको बताना चाहते है की किसी भी प्रकार के खट्टे फल या सब्जी का प्रयोग प्राकृतिक तरीके से ब्लीच का कार्य करता है। इसके लिए संतरे के छिलकों को पहले धूप में सुखा ले और फिर मिक्सर में पीस लें। फिर उसके पाउडर में थोड़ी सी मलाई मिला ले और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट लगा कर रखें और पानी से चेहरा धो ले|आप यह भी पढ़ सकते है:- जानिए त्वचा के दाग धब्बे दूर करने के प्रभावी घरेलू उपचार
मसूर की दाल
यदि आप तैलीय त्वचा से परेशान हैं तो आपके लिए मसूर दाल से बना पैक इस समस्या से आपको निजात दिला सकता है। यह बनाने में भी बहुत आसान है| इसके इस्तेमाल के लिए मसूर दाल को मिक्सर में पीस लें। फिर उसमें गुलाब जल की कुछ बुँदे मिला ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए रखे रहने दे|सूखने के बाद पानी से चेहरा धो ले| यह न केवल आपकी त्वचा के तेल को नियंत्रित करने में मददगार है बल्कि गर्मी में होने वाले टैन की समस्या से भी निजात दिलाता है|
खीरा
यदि आपकी त्वचा पर फ्रेशनेस नहीं दिखती है तो गोरा चेहरा भी कोई काम का नहीं| खीरा ना केवल आपके चेहरे पर ब्लीच का काम करता है बल्कि इसकी मदद से आपके चेहरे पर ताजगी भी रहती है| इसका इस्तेमाल करने के लिए एक मिक्सर में खीरे को ग्राइंड करले और उसमें नीबू का रस मिला दें।इस पेस्ट में आप एलोवेरा जेल भी मिला सकते है। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगा लें और 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले|
ऊपर आपने जाना Natural Bleach in Hindi. ब्लीचिंग से रंग तो निखरता ही है साथ ही त्वचा सनटैन से भी मुक्ति पाती है| हम सभी धूप में जाते और रोज प्रदूषण का सामना भी करते हैं| ऐसे में त्वचा का रंग दबने लगता है और त्वचा पर डेड सेल्स का जमाव भी होने लगता है| ऐसे में प्राकृतिक ब्लीच त्वचा के रोमछिद्र खोलने का काम करती है और मृत कोशिकाओं को भी हटाती है|