चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता बनाये रखने में सहायक है पतंजलि फेस क्रीम्स

चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता बनाये रखने में सहायक है पतंजलि फेस क्रीम्स

लड़का हो या लड़की आजकल सभी अपने चेहरे का बहुत ध्यान रखते है और इसके लिए तरह-तरह के घरेलु उपचार और बाजार के उत्पादों का इस्तेमाल करते है। लेकिन हर व्यक्ति की त्वचा एक जैसी नहीं होती है। इसलिए सभी को एक जैसी क्रीम, जेल या स्क्रब सूट हो ये जरुरी नहीं है।

कुछ लोगों को इसके प्रयोग से फायदा मिलता है तो किसी को नुकसान, ऐसे में अगर हमें कोई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाये जो स्वदेसी, आयुर्वेदिक और बिना किसी केमिकल के प्रयोग से बने है तो शायद आप भी इनका उपयोग जरूर करना चाहेंगे।

अगर आप भी ऐसे ही उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहते है। जो केमिकल रहित और स्वास्थवर्धक हो, तो आज हमारे देश में एक नाम जोर-शोर से चल रहा है जिसका नाम है पतंजलि आयुर्वेद। पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों को योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा कई सालो से संचालित किया जा रहा है।

आज बाबा रामदेव केवल भारत में नहीं बल्कि पुरे विश्व में योग और आयुर्वेद के प्रचारक के रूप में जाने जाते है। एक समय था जब आयुर्वेद और योग ख़त्म होने की कगार पर थे लेकिन उन्होंने पुरे विश्व में घूम-घूम कर इसके चमत्कारिक प्रभाव को लोगों तक पहुँचाया और इसके असरकारी फायदों के बारे में आम लोगों को बताया। आज हम आपको चेहरे को सुन्दर और खूबसूरत बनाये रखने के लिए, पतंजलि के कुछ खास उत्पादों की जानकारी देने वाले है तो आइये जानते है Patanjali Face Cream in Hindi.

 

Patanjali Face Cream in Hindi: चेहरे को दें प्राकृतिक निखार

  patanjali-face-cream-in-hindi  

अगर आप पिंपल्स, रिंकल्स और चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पाकर अपने फेस को खूबसूरत बनाना चाहते है तो हम यहाँ आपको पतंजलि के फेस क्रीम की जानकारी दे रहे है। जिनका उपयोग कर आप अपने चेहरे को ओर भी बेहतर बना सकते है। आइये जाने Patanjali Face Care Products.

 

Patanjali Anti Wrinkle Cream

पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम 100% प्राकतिक उत्पादों से मिलकर बनी है। इस क्रीम के अंदर एलोवेरा, केला, पपीता, कुकुम्बर, चन्दन बादाम, जोजोबा तथा अन्य जड़ी-बूटियां भी मिली हुई होती है। यह आपके चेहरे पर मोजूद डार्क सॉप्टस और रिंकल्स को जड़ से ख़त्म करता है और स्किन सेल्स को एक्टिव करता है। इसे आप अपने चेहरे पर सुबह और शाम को 2 से 5 ग्राम की मात्रा में नियमित रूप से लगाए।

लाभ

  • रिंकल्स और डार्क स्पॉट्स को दूर करे।
  • त्वचा को अंदर से मॉइश्चर करे।
  • स्किन को कोमल और चमकदार बनाये।
  • खराब त्वचा को हटाकर नई स्किन का पुनर्जन्म होता है।
 

Patanjali Beauty Cream

अगर आप अपने चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता और सुरक्षा बनाए रखना चाहते है। तो नियमित रूप से दिन में 2 बार आप पतंजलि ब्यूटी क्रीम का उपयोग करें। इस क्रीम को बनाने में घृतकुमारी स्‍वरस, गेेहूँ का तेल, कुटज, अनन्‍तमूल, मंजिष्‍ठ, हल्‍दी और तुलसी जैसे नेचुरल तत्वो से परिपूर्ण जड़ी-बूटी का इस्तेमाल किया गया है।

 

Patanjali Moisturizer Cream

प्रदूषण और धूल मिट्टी की वजह से कई बार देखा गया है कि चेहरे की चमक और कोमलता कही गायब हो जाती है तथा त्वचा बेजान होने लगती है। ऐसे में अगर आप पतंजलि मोइश्चराइजर क्रीम को फेस पर लगते है तो आपके चेहरे की कोमलता और चमक वापस लोट सकती है। इसमें घृतकुमारी जेल, शहद, शिया बटर, सोयाबीन तेल, बादाम तेल, जैतून तेल, कोकोआ बटर, कैमोमाइल, नीम, खीरा बीज, ओरंज पील, पत्ता गोभी, खजूर आदि औषधीय तत्व होते है।

लाभ

  • त्वचा में पानी की कमी और बढ़ती आयु को रोकता है।
  • सर्दी के मौसम में त्वचा के सूखेपन और खुरदरापन को रोकने में सहायक है।
  • त्वचा को चिकन, नरम और सुंदर बनाता है।
 

आप यह भी पढ़ सकते है:- मुहासों से बचने के लिए जाने उसके होने के मुख्य कारण

 

Saundarya Swarn Kanti Fairness Cream

सौंदर्य स्वर्ण कांति फेयरनेस क्रीम का निर्माण 24 केरेट गोल्ड तथा सौन्दर्यवर्धक बेशकीमती जड़ी-बूटियों से हुआ है। चेहरे को धोने के बाद इस क्रीम को फेस और गर्दन पर दिन में 2 बार लगाए। यह आपके चेहरे की त्वचा को सोने की तरह चमक देती है। इसे बनाने में शुद्ध सोने का एक उन्नत मिश्रण, प्राकृतिक तेल, जड़ी बूटी, विटामिन और फलों आदि का उपयोग किया जाता है।

लाभ

  • चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने में उपयोगी है।
  • प्राकृतिक सुंदरता को बनाये रखता है।
  • फेस के दाग-धब्बो को हटा कर उसे क्लीन बनाता है।
 

Patanjali Sun Screen Cream

सूरज की तेज किरणें आपके चेहरे की त्वचा को खराब करती है और धीरे-धीरे फेस काला तक पड़ने लगता है। ऐसे में आप पतंजलि सन स्क्रीन क्रीम को अपने चहरे पर धुप में निकलने से 20 मिनट पहले लगा लें और 7-8 घंटे बाद पुनः इसे चेहरे पर लगाए। यह सूर्य की किरणों से होने वाले त्वचा के नुकसान को रोकता है और चेहरे की चमक को भी बढ़ाता है। इसमें बनाने में घृतकुमारी, गेहूँ का तेेल, नारियल का तेल, खीरा, मेथी, मंंजि‍ष्‍ठ, अम्‍बा हल्‍दी और हल्‍दी जैसे पोषक तत्व शामिल होते है।

 

आज हमने आपको बताये है Patanjali Face Cream in Hindi. यह बहुत आम बात है कि किसी न किसी वजह से हमारे चेहरे पर दाग-धब्बे, पिम्पल्स, फुंसिया व् स्किन डैड होने लगती है। इन् सभी तरह की समस्यायों के समाधान के लिए हमने आपको पतंजलि के कुछ प्राकृतिक पोषक तत्वो से बने प्राडक्टस के बारे में ऊपर जानकारी दी है। जो आपके चेहरे की त्वचा के लिए बाहर फायदेमंद साबित होंगे।

Subscribe to