Tulsi with Milk Benefits - जानिए तुलसी वाला दूध पीने के बेमिसाल फायदे

Tulsi with Milk Benefits - जानिए तुलसी वाला दूध पीने के बेमिसाल फायदे

हम जानते है की तुलसी कई प्रकार के गुणों से भरपूर होती है। साथ ही यह कई रोगो को ठीक करने के काम भी आती है। आप ने सर्दी को दूर करने के लिए तुलसी का काढ़ा सुना होगा और हो सकता है तो पीया भी होगा।

ठीक उसी तरह तुलसी के साथ उबला हुआ दूध भी बहुत फायदेमंद होता है। जिस प्रकार तुलसी औषधि गुणों से युक्त है उसी प्रकार दूध में भी कई चमत्कारिक गुण पाए जाते है।

तुलसी एक ऐसी हर्ब है जो आसानी से घरो में उपलब्ध होती है और साथ ही दूध भी। क्यूंकि हमारी भारतीय संस्कृति में तुलसी का बहुत महत्व है और पवित्र होने के कारण यह अधिकांश घरों में मिलती है।

तुलसी को पूजन में भी उपयोग किया जाता है और साथ ही यह एक औषधि की तरह कार्य भी करती है। दूध में तुलसी को मिलाकर पीने से अनेक बीमारियों से मुक्ति मिलती है। जानते है Tulsi with Milk Benefits क्या क्या है।

Tulsi with Milk Benefits - तनाव से राहत दिलाये और अस्थमा में भी फायदेमंद

तनाव में राहत

  • व्यस्तता पूर्ण जीवनशैली ने लोगो के जीवन को तनाव युक्त बना दिया है|
  • ज्यादा तनाव के कारण अधिकतर लोग अनिद्रा की शिकायत करते है|
  • यदि तनाव लगातार बना रहे तो आगे जाकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है।
  • इससे छुटकारा पाने के लिए गर्म दूध में तुलसी मिलाकर पीने से फायदा होता है।
  • तुलसी दूध शरीर में स्ट्रैस हार्मोन को कम करने में सहायता करता है और डिप्रेशन से भी बचाता है।

अस्थमा

  • जिन लोगों को अस्थमा या सांस संबंधी कोई अन्य समस्या होती है तो उनके लिए तुलसी वाला दूध बहुत लाभकारी होता है।
  • इसमें उपस्थित एंटी-बैक्टीरियल गुण सांस से जुड़ी प्रत्येक समस्या को कुछ ही दिनों में ठीक कर देता है।

दिल की बीमारी

  • प्रतिदिन तुलसी वाला दूध पीने से भी दिल की बीमारी शीघ्र ही ठीक हो जाती है।
  • इसके लिए दूध में तुलसी के पत्तो को अच्छे से उबालना चाहिए। यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभ दायक होता है।

माइग्रेन

  • यदि आपका सिर बहुत दर्द करता है तो उसके लिए दूध में तुलसी और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पिए|
  • इससे आपके सर दर्द में राहत मिलती है|

पथरी

  • यदि किसी व्यक्ति की किडनी में पथरी बनने की शुरुवाती स्तिथि है तो उसे दूध और तुलसी का सेवन करना चाहिए|
  • इससे किडनी का स्टोन अपने आप ही धीरे-धीेरे गलने लगता है।

बुखार

  • जब मौसम में बदलाव आता है तो लोगों को वायरल बुखार हो जाता है।
  • ऐसे समय में तुलसी वाला दूध बुखार से लड़ने में सहायता करता है।
  • इसके अतिरिक्त मलेरिया और टायफाइड बुखार से पीड़ित होने पर भी इस दूध का सेवन कर सकते हैं।

कैंसर से राहत

  • तुलसी वाले दूध में एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडैंट गुण होते है।
  • इस दूध का सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।
  • इसलिए इससे कैंसर जैसी गंभीर रोगो से भी बचाव होता है।
Subscribe to