Wedding Jewelry: शादी के लिए ज्वेलरी सिलेक्ट करने के टिप्स

Wedding Jewelry: शादी के लिए ज्वेलरी सिलेक्ट करने के टिप्स

शादी के 2-3 महीने पहले ही दुल्हन अपने सजने सँवरने की तैयारी में लग जाती है। और ऐसा हो भी क्यों ना आखिर उसे ऐसा कुछ पहनना होता है जिससे वो सबसे अलग दिखे और लोगो कि निगाहें उस पर आकर रुक जाए।

इसके लिए आप कुछ अलग तरह की ज्वेलरी का भी चुनाव कर सकती है जो एंटीक हो। जिसे पहनने के बाद लोग आपकी तारीफ करे।

एंटीक ज्वेलरी के चुनाव में भी थोड़ा कंफ्यूज होना लाजमी है की कौन सी ज्वेलरी किस ड्रेस पर अच्छी लगेगी, साथ ही किस तरह कि ज्वेलरी हम पर सूट करेगी।

ज्वेलरी का चुनाव करते समय इस बात का जरुर ध्यान दे कि वह आपके लुक के साथ साथ आपकी ड्रेस पर सूट करे जो आप पहनने वाली है। ताकि वह आपकी ड्रेस से मैच हो जाए और आप आकर्षक दिखे। आज हम आपको कुछ Wedding Jewelry के बारे में बता रहे है जो आपकी शादी को यादगार बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

Wedding Jewelry: ऐसे करें अपनी ज्वेलरी का चुनाव

Tips-to-Select-Bridal-Jewelry

पीकोक स्टायल नेकलेस

  • पीकोक के स्टायल में बना यह नेकलेस आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकता है।
  • इसे पहनने पर यह आपको हैवी लुक देगा जो रानी हार कि तरह है।

peacock-style-necklace

गोल्ड बेंगल विथ प्रिशियस स्टोन्स

  • मोतियों से जड़े यह कंगन आपके हांथो की रोनक को और बढ़ा देंगे।
  • यह आपके हर ड्रेस पर आसानी से सूट करेगा।
  • जो लोग रॉयल लुक ज्वेलरी पहनना पसंद करते है उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।

Gold-bengal-with-precious-stones

गोल्ड नेकलेस

  • नेकलेस का यह लुक आपको भीड़ से अलग कर देगा।
  • यदि आपकी ड्रेस ज्यादा भरी नही है तो इस यह नेकलेस उसकी कमी भी पूरी कर देगा।
  • इसमें आप एक नये लुक में नजर आयेंगी।

Gold-Necklace

गोल्डन इयररिंग

  • इयररिंग कि ये स्टाइल आपको एक इंडियन लुक देगी जो सारी पर खूब जचेगी।
  • इसे पहनकर आप अपने होने वाले हस्बैंड को अपना दीवाना बना सकती है।

Gold-Earring

ब्राइडल मांग टीका

  • दुल्हन के ऊपर यह टीका बहुत ही सुन्दर लगेगा।
  • मोतियों से बना यह टीका आपके मस्तक कि शोभा को बढ़ाने का कार्य करेगा।

Bridal-Mang-Tika

Subscribe to