White Eyeliner Tricks: वाइट आईलाइनर से दे आँखों को नया लुक

White Eyeliner Tricks: वाइट आईलाइनर से दे आँखों को नया लुक

आपका चेहरा सुन्दर दिखे, औरों से अलग और बेहतर दिखे ऐसा हर महिला चाहती है। इसके लिए हर महिला अपने चेहरे को अच्छे से सजाती और सवारती भी हैं । हर महिला का सपना होता है की वह सबसे खूबसूरत दिखे साथ ही सबसे अलग भी।

शादी, पार्टी या फिर किसी भी फंक्शन में जाने से पहले महिलायें अपने चेहरे पर मेकअप करती हैं। पार आपको बता दे की केवल मेकअप करना ही काफी नहीं होता है। यदि आपकी आंखे भी आकर्षक दिखे तो आपके चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लग सकते हैं।

आँखों को आकर्षित और सुन्दर बनाने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद भी आते हैं। आँखों को एक अलग लुक देने के लिए आईलाइनर का उपयोग किया जाता है। आईलाइनर का उपयोग करने से आँखों की सुंदरता बढ़ जाती है।

अधिकतर महिलाएं ब्लैक आईलाइनर का उपयोग करती है। इस लेख में आपको वाइट आईलाइनर को लगाने के ट्रिक्स बता रहे है, जो आपकी आँखों को एक अलग और हट के लुक देंगे। पढ़िए White Eyeliner Tricks

White Eyeliner Tricks: जानिए इसे लगाने के अलग अलग तरीके

White-Eyeliner-Tricks

व्हाइट आईलाइनर को लगाने का तरीका

  • व्हाइट आईलाइनर को लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो ले।
  • इसके बाद चेहरा अच्छे से सूख जाए तो ऊपर की लैश लाइन पर ब्लैक लिक्विड आईलाइनर की सहायता से एक पतली विंग्ड लाइन बना ले। ऐसा करने से आपकी आंखे चमकीली और बड़ी लगेगी।
  • जब लैश लाइन सूख जाए तब आंखों के बाहरी हिस्से पर व्हाइट आईलाइनर को लगाएं।
  • इसे इस तरह लगाए की आप किनारों से शुरू करे और अंदर की तरफ आये।
  • व्हाइट आईलाइनर को लागते समय यदि यह फ़ैल जाए तो आप इसे कॉटन की मदद से साफ कर सकती है।
  • सबसे बाद में व्हाइट आईलाइनर का उपयोग लोअर लैश लाइन पर करे।
  • इस तरह आप एक बड़ी और आकर्षक आँखे पा सकती है।

शिमर इफेक्ट के लिए

  • यदि आप व्हाइट आईलाइनर के साथ साथ आँखों पर शिमर इफेक्ट भी चाहती है तो शिमर का उपयोग भी कर सकती हैं।

उपयोग विधि

  • शिमर इफेक्ट के लिए व्हाइट शिमर को अपने अपर आईलिड पर लगाए।
  • उसके बाद लिक्विड ब्लैक आईलाइनर को अपर लैश पर लगाए। इसे कुछ समय के लिए सूखने दे।
  • जब यह सुख जाए तो इस पर शिमरी व्हाइट आईलाइनर लगाए।
  • अब गोल्डन रंग का आईशैडो लगाए और उसे ब्लेंड कर ले।

सावधानी

  • इस बात का ध्यान रखे की आपको वॉटरलाइन पर काजल का उपयोग करना आवश्यक है नहीं तो लुक अच्छा नहीं आएगा।

सॉफ्ट लुक के लिए

  • यदि आपने पहले कभी भी वाइट आईलाइनर का उपयोग नहीं किया है तो इसके लिए आपको पहले सॉफ्ट लुक ही अपनाना चाहिए।

उपयोग विधि

  • आंखों की वॉटरलाइन पर वाइट आईलाइनर को लगाए।
  • साथ ही आँखों के अपरलिड और इनर कॉर्नर पर भी इसे अच्छे से लगाए।
  • इसके बाद अपनी उँगलियों की सहायता से इसे फैला ले।

सावधानी

  • ध्यान रखे की आप इसे पहली बार लगा रही है तो वाइट आईलाइनर को ज्यादा मात्रा में ना लगाए, नहीं तो इससे सॉफ्ट लुक नहीं आ पायेगा । जितना हो सके कम मात्रा में ही लगाए।

कैट इंस्पायर्ड आइज़

  • यदि आप चाहती है की आपकी आँखे बिल्ली की तरह लगे तो उसके लिए भी आप व्हाइट आईलाइनर का उपयोग कर सकती है।

उपयोग विधि

  • कैट इंस्पायर्ड आइज़ पाने के लिए आप ब्लैक आईलाइनर को अपर लिड पर और व्हाइट लाइनर को बॉटम लिड पर लगाए।
  • शिमर के लिए व्हाइट शिमर के कुछ कण को अपनी ऊँगली की मदद से लगाए।

सावधानी

  • यदि आप व्हाइट आईलाइनर पेंसिल को दोनों लिड्स पर लगाती है तो आपका लुक अच्छा नहीं दिखेगा इसलिए ऐसी गलती न करे।

विंग शेप के लिए

  • यदि आप अपनी आँखों को विंग शेप देना चाहती है तो उसमे भी व्हाइट आईलाइनर का उपयोग कर सकती है।

उपयोग विधि

  • विंग शेप पाने के लिए अपरलिड पर व्हाइट आईलाइनर की मदद से एक लाइन बना ले।
  • इसके बाद कॉर्नर पे लाइनर को लगाना शुरू करे और इनर पार्ट तक ले जाए।
  • फिर इसे इंडेक्स फिंगर के सहारे फैला ले।
  • ऐसा करने से आपकी आंखे बड़ी दिखेंगी। थोड़ा व्हाइट लाइनर अपनी आंखों के इनर कॉर्नर पर लगाएं और इसे अच्छे से फैला ले ऐसा करने से आंखे अच्छी दिखने लगेगी।

सावधानी

  • आंखों पर आईलाइनर लगाते समय इनर पार्ट पर अधिक ध्यान दे।
  • यदि आईलाइनर लगाने के बाद आपको यह गहरा दिख रहा है तो आप इसे फैला भी सकती है।

कम समय में होना है तैयार

  • कभी कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है की कहीं जाने के लिए तैयार होने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है तो आप उस समय में भी खूबसूरत मेकअप कर सकती है।

उपयोग विधि

  • व्हाइट आईलाइनर को इनर कॉर्नर पर लगाए और इसे हाइलाइट कर ले।
  • व्हाइट लाइनर को इनर कॉर्नर पर लगाने के लिए वी आकर का शेप बनाये और उसमे अन्य कलर भी भर सकती है साथ ही इन कलर्स को फैला ले।

फंकी लुक के लिए

  • कुछ महिलाओ को फंकी लुक बहुत पसंद आता है। यदि आप फंकी लुक चाहती है तो व्हाइट आईलाइनर का उपयोग कर सकती है।

उपयोग विधि

  • फंकी लुक पाने के लिए लाइनर को लोअर आईलिड के हाफ भाग में लगाए।
  • इसके बाद व्हाइट आईलाइनर ऊपर की लैश पर लगाए। और उस पर शिमर पार्टिकल्स को भी फैलाये।
  • इस तरह का आधा लाइनर आँखों को अलग लुक देगा और आँखों को आकर्षक भी बनाएगा।

इन बातों का भी रखे ध्यान

  • जब भी आप आईलाइनर लगाए तो अपनी आईलिड्स को अच्छे से साफ़ कर ले ऐसा करने से आईलाइनर कभी भी फैलता नहीं है। साथ ही यह लम्बे समय तक टिका भी रहता है ।
  • जब भी आप आईलाइनर खरीदे तो वॉटर-प्रूफ आईलाइनर ही खरीदे।
  • यदि आपके आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स है तो उसे ढकने के लिए कंसीलर का उपयोग करना अच्छा रहेगा।

अब तो आप ब्लैक आईलाइनर की जगह पर वाइट आईलाइनर का उपयोग भी आसानी से कर सकती है और अपनी आँखों को हर बार एक अलग लुक दे सकती है। तो फिर देर किस बात की है जल्द ही घर लाईये वाइट आईलाइनर और बनाये अपनी आँखों को आकर्षक व् डिफरेंट।

Subscribe to